नागरिकों की सुरक्षा की दृष्टि से फोर लाइन रोड एवं यातायात व्यवस्था में सुधार किया जाए-आम आदमी पार्टी
********************************
मंदसौर। रतलाम के सतरुंडा में हुए दुखद हादसे के कारण दिवंगत नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही, उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आप पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्री गंगाराम पाटीदार एवं जिला संगठन मंत्री श्री विकास सोलंकी ने बताया कि भाजपा शासन में आए दिन रोड कंपनी की अनियमितताओं एवं लापरवाहीयों के कारण दुर्घटनाएं घटित होना आम बात हो गई है। जिससे क्षेत्र के नागरिक इसके बेवजह शिकार हो रहे हैं!लेबड़ से नयागांव हाईवे रोड नियमों के विरुद्ध बनने के साथ ही, रोड की चौड़ाई मानक अनुरूप नहीं है। प्रशासन की लापरवाही के कारण आबादी क्षेत्र में चौराहों एवं हाईवे रोड पर, कहीं भी वाहन खड़े हो जाते हैं एवं जवाबदार अधिकारी औपचारिकताएं पूरी कर लेते हैं, जिसका खामियाजा क्षेत्र के नागरिकों को दुर्घटनाओं के रूप में भुगतना पड़ रहा है। हाईवे पर पुलिया मानक अनुरूप नहीं है उदाहरण के तौर पर दलोदा से मंदसौर जाते हुए फतेहगढ़ से आगे एक नाले पर पुरानी पुलिया पर ही नया रोड बना दिया है, इसकी चौड़ाई कम होने के साथ ही रोड सुरक्षा मापदंडों का उल्लंघन है।
डिवाइडर की चौड़ाई हो या डिवाइडर के मध्य पेड़ पौधे सभी में नियमों का उल्लंघन और घोटाला है, लेकिन जब स्पीड ब्रेकर बनाने की बात आती है तो नियमों का बखान किया जाता है। टोल वसूली कई गुना महंगी होने के बाद भी नियमों के विपरीत अवैध तरीके से वाहन चालकों से वसूली की जा रही है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि आबादी क्षेत्र एवं हाईवे पर चल रहे प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और अवैध तरीके से चल रही टोल वसूली बंद की जाए। रोड एवं डिवाइडर की चौड़ाई बढ़ाई जाए ।आवश्यकता अनुसार पर्याप्त स्पीड ब्रेकर बनाए जाए। यातायात विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की जाए ।
यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट के नाम पर चालान वसूली के रूप में हेलमेट वितरित किए जाएं। दुर्घटनाओं में हताहत हुए पीड़ित व्यक्तियों को मुआवजा रोड कंपनी द्वारा दिया जाएं। यदि एक महीने में उपरोक्त समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी द्वारा चक्का जाम किया जाएगा।