मंदसौरमंदसौर जिला
दशपुर दिव्यांग शिक्षा एवं कल्याण संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
मन्दसौर। दशपुर दिव्यांग शिक्षा एवं कल्याण संगठन मंदसौर द्वारा 29 नवम्बर, मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नाम कलेक्टर के प्रतिनिधि एसडीएम को दिव्यांग भाई-बहनों की 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में मांगों का उल्लेख करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों की पेंशन 600 रू. से बढ़ाकर 3000 रू. की की जावे, बैकलॉग पदों को तत्काल भरा जाये व जिस श्रेणी दिव्यांग न हो उसको दूसरी श्रेणी के दिव्यांग से भरा जाये ना कि सामान्य से। समस्त प्रकार के चुनाव में दिव्यांगजनों को राजनीति में आरक्षण दिया जावे। भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग पत्र क्रमांक डी नंबर 30-11/2020-डीडी दिनांक 26 अगस्त 2020 के अनुसार अंत्योदय राशन कार्ड समस्त दिव्यांगजनों के बनाऐ जाये। प्रधानमंत्री आवास योजना में दिव्यांगों को प्राथमिकता से आरक्षण दिया जाए। दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 का पूर्ण क्रियान्वयन किया जाए। दिव्यांग भाई-बहनों को निःशुल्क आवासीय भूखण्ड आवंटित किये जावे। विश्राम कक्ष सुविधायुक्त कार्यालय सहित शीघ्र उपलब्ध कराये ताकि दिव्यांग प्रमाण-पत्र या किसी भी कार्य के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से आए बंधु ठहर सकें। मुख्यमंत्री से मांग की कि म.प्र. के संपूर्ण दिव्यांगजनों की उक्त मांगों का निराकरण शीघ्रता पूर्वक निराकरण किया जावे।
इस अवसर पर दशपुर दिव्यांग शिक्षा एवं कल्याण संगठन मंदसौर के अध्यक्ष अशोक कुमावत, सचिव इकबाल मंसूरी, ऋषिराज सिंह पंवार, विजय परिहार, सिराज खा, संतोष कुमावत, उमेश, राजू कुमावत, सोनू, जगदीश, शाकिर, बाबू, रवि गोयल, जाफर खां, कमल ग्वाला आदि दिव्यांग भाई एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।