मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 29 नवंबर 2022 मंगलवार

====================

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व सभापति श्री जैन ने मृत्यु उपादान राशि की स्वीकृति का पत्र सौपा
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर व जलकार्य समितिसभापति श्री निलेश जैन ने मंगलवार को नपाध्यक्ष कक्ष में श्रीमती राधाबाईपति स्व श्री हिरालाल मृत्यु उपादान सहायता राशि की स्वीकृति का पत्रसौपा। नपा के जलकार्य विभाग में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हिरालाल कीपिछले दिनो आकस्मिक मृत्यु हो गयी थी। शासन के नियमों के अनुसार नगरपालिका परिषद ने स्वयं अपनी निधी से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के परिवाको राहत राशि देने के लिये नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर वजलकार्य समिति सभापति श्री निलेश जैन ने पहल की तथा हिरालाल की पत्निश्रीमती राधाबाई को 1 लाख 25 हजार की राशि स्वीकृत की। उक्त राशि कीआरटीजीएस का पत्र कल नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व जलकार्य सभापति श्री जैनने राधाबाई को प्रदान किया। इस अवसर पर पार्षदगणएवं समिति सदस्य कमलेशसिसौदिया, गोरर्धन कुमावत, भारती धीरज पाटीदार,राकेश भावसार, पूर्वसभापति संजय तरवेचा, जलकार्य शाखा लिपिक मो शाहीद, प्रभारी कार्यालयअधिक्षक अजय मारोठिया, लेखापल गौरव नलवाया भी उपस्थित थे। श्रीमतीराधाबाई ने सवा लाख रू की राशि स्वीकृति होने पर नपाध्यक्ष श्रीमतीगुर्जर व जलकार्य सभापति निलेश जैन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

===================

जिले में 1 हजार 115 मतदान केंद्रों पर 9 लाख 92 हजार 46 मतदाता

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बैठक संपन्न 

मंदसौर 29 नवम्बर 22/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के पुनरीक्षण गतिविधियां संबंधी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मिडिया कर्मी के साथ बैठक विशेष बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा जानकारी देते हुवे बताया गया की, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अनुसार फोटो युक्त मतदाता पुनरीक्षण 1 जनवरी के सूची का प्रारूप प्रकाशन 9 नवम्बर को किया गया था। मंदसौर जिले में प्रारूप प्रकाशन के अंतर्गत 4 विधानसभाओ मे कुल मतदाताओं की संख्या 9,92,046 है। जिसके अंतर्गत में पुरुष मतदाताओ 505470 महिला मतदाताओ 486562 एवं अन्य मे 14 थर्ड जेण्डर मतदाता है। मंदसौर जिले में जनसंख्या लिंग अनुपात 966 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 962.59 है। मंदसौर जिले का मतदाताओं का जनसंख्या पर अनुपात 66.39 प्रतिशत है। जिले में मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण के बाद मतदान केन्द्र 1115 स्थापित है। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणजीत कुमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मिडिया कर्मी मौजूद थे।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत 9 नवंबर से 28 नवंबर तक 10 हजार 164 मतदाताओं के नाम प्रारूप 6 के अंतर्गत जोड़े गए। प्रारूप 7 के अंतर्गत 5086 आवेदन मौत और स्थान परिवर्तन के आए है। प्रारूप 8 के अंतर्गत 3 हजार 283 आवेदन संशोधन के लिए आए। दावे आपत्तियां 8 दिसम्बर तक दर्ज करा सकते है। इनका निराकरण 26 दिसम्बर को किया जाएगा। निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को किया जाएगा।      

===================

जनसुनवाईं में आज 32 आवेदन आयें

मंदसौर 29 नवंबर 22/ कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्‍याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 32 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। कलेक्‍टर श्री सिंह ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये          

==================

जिला स्‍तरीय गौसेवक एवं मैत्री सम्‍मेलन का आयोजन 2 दिसम्‍बर को

मंदसौर 29 नवम्‍बर 22/ कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह के मार्गदर्शन में उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि जिले के पशुपालन एवं डेयरी विभाग से प्रशिक्षीत गौसेवक एवं मैत्रीयों हेतु जिला स्‍तरीय सम्‍मेलन 2 दिसम्‍बर 2022 को दोपहर 4 बजे कलेक्‍टर सभा गृह में आयोजित किया जाएगा। 

==================

जिला सलाहकार समिति की बैठक आज

मंदसौर 29 नवम्‍बर 22/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा बताया गया कि पीसीपीएनडीटी एक्‍ट के अंतर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 30 नवम्‍बर 2022 को 11.30 बजे कार्यालय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी मिटींग हाल में आयोजित की गई है। 

=================== 

पुरुष नसबंदी शिविर आज

मंदसौर 29 नवम्‍बर 22/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाटीदार ने बताया कि पुरुष नसबंदी पखवाड़े में 30 नवंबर 2022को पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजन किया जायेगा। सुप्रसिद्ध एनएसवी सर्जन डॉ एस एस मालवीय द्वारा बिना चीरा, बिना टांका, विधि से पुरुष नसबंदी की जाएगी। शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ, धुंधडका एवं नारायणगढ़ में आयोजित किया जायेगा। नसबंदी कराने वाले पुरुष को प्रोत्साहन राशि ₹3000 तथा प्रेरकों प्रेरक राशि ₹400 बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।  

========================

उत्‍कृष्‍ट युवा मंडल पुरस्‍कार हेतु आवेदन 7 दिसंबर तक करें

मंदसौर 29 नवम्‍बर 22/ जिला नेहरु युवा केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि नेहरु युवा केंद्र मंदसौर से संबद्धि‍त एवं सोसायटी रजिस्‍ट्रेशन एक्‍ट 1860 द्वारा पंजीकृत युवा एवं महिला मंडलों द्वारा उत्‍कृष्‍ट युवा मंडल पुरस्‍कार हेतु आवेदन 7 दिसम्‍बर 2022 तक आवेदन कर सकते है। आवेदन नेहरु युवा केंद्र मंदसौर 120 एक्‍सटेंशन अग्रसेन नगर पद्मावती रिसोर्ट के पास कार्यालय में आवेदन कर सकते है। उत्‍कृष्‍ट युवा मंडल पुरस्‍कार हेतु जिला स्‍तर पर प्रथम पुरस्‍कार 25 हजार रुपये, राज्‍य स्‍तर पर प्रथम पुरस्‍कार 75 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्‍कार 50 हजार और तृतीय पुरस्‍कार 25 हजार रहेगी। राष्‍ट्रीय स्‍तर पर प्रथम पुरस्‍कार 3 लाख रूपये, द्वितीय पुरस्‍कार 1 लाख रूपये एवं तृतीय पुरस्‍कार 50 हजार रूपये रहेगा। 

===============

खनिज राजस्‍व बकाया वसूली में समाधान योजना के तहत ब्‍याज पर छूट प्राप्‍त करें

मंदसौर 29 नवम्‍बर 22/ प्रभारी अधिकारी खनिज शाखा मंदसौर द्वारा बताया गया कि गौण एवं मुख्‍य खनिजों की खनिज राजस्‍व बकाया वसूली हेतु त्‍व‍रित रूप से कार्यवाही किये जाने हेतु राजत एवं शिथिलीकरण प्रदान किया जाए। इस संबंधि में योजना (समाधान योजना) के तहत राहत एवं शिथिलीकरण प्रदाया किया गया है। 31 मार्च 2010 के पूर्व की बकाया राशि मे ब्‍याज पूर्णत: छूट दी जाए। 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2020 तक के ऐसे प्रकरण जिनमें बकाया राशि रूपये 5 लाख से कम हैं, उन पर ब्‍याज पूर्णत: माफ किया जाएगा। 1 अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2020 तक के ऐसे प्रकरण जिनमें बकाया राशि रूपये 5 लाख से अधिक है, उन पर ब्‍याज की राशि 24 प्रतिशत के स्‍थान पर 6 प्रतिशत की दर से वसूल की जाएगी। ऐसी बकाया राशि जिस पर न्‍यायालयीन वाद लंबित है, तब उपरोक्‍तानुसार राशि जमा होने के बाद वापस लिया जा सकेगा। प्रस्‍तावित छूट 30 जनवरी 2023 तक लागू की गई है। समस्‍त उत्‍खनिपट्टा/नीलाम खदान पट्टेदार एवं ठेकेदारों को सूचित किया जाता है कि संबंतिध के विरूद्ध बकाया राशि पर ब्‍याज में छूट का लाभ प्राप्‍त करें। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय कलेक्‍टर खनिज शाखा में सम्‍पर्क कर सकते है। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वेटलिफ्टर मुस्कान शेख को दी बधाई 

मंदसौर 29 नवंबर 22/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी की वेटलिफ्टर मुस्कान शेख को न्यूजीलैंड में कॉमनवेल्थ पावर लिफ्टिंग काम्पीटिशन में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुस्कान शेख की इस विजय पर प्रदेशवासियों को गर्व है। उन्होंने देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुस्कान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}