समाचार उज्जैन मध्यप्रदेश 28 नवंबर 2022 सोमवार
===============
उज्जैन जिले में पहली बार गो-उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण होगा
उज्जैन 28 नवम्बर। बैंक ऑफ़ इंडिया स्टार स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान मक्सी रोड स्थित पवासा के द्वारा स्व-सहायता समूह की ग्रामीण महिलाओं हेतु 10 दिवसीय गोबर से विभिन्न उत्पाद बनाने का आवासीय प्रशिक्षण एक दिसंबर से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण के दौरान स्वानंद गो-विज्ञान अनुंसधान केंद्र नागपुर के संस्थापक डॉ.जितेंद्र भकने को गोबर से दीया, अगरबत्ती, खाद, लकड़ी, गमले, गौमूत्र अर्क एवं अन्य उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण देने हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया गया हैI जिले में इस तरह का पहला प्रशिक्षण का आयोजन होगा। स्व-सहायता समूह एवं अन्य ग्रामीण महिलाएं (उम्र सीमा 18 से 45) जो इस प्रशिक्षण के लिए इच्छुक हैं, स्वरोजगार ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक से संपर्क कर पंजीयन करा सकती हैं।
================
सभी एसडीएम शासकीय भूमि पर अविलम्ब अतिक्रमण हटायें, कलेक्टर ने टीएल बैठक में दिये निर्देश
उज्जैन 28 नवम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिये हैं कि जहां पर भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी मिलती है, उसे तुरन्त हटाने की कार्यवाही करें। अतिक्रमण हटाने में पुलिस की मदद भी ली जा सकती है। इसी के साथ उन्होंने एसडीएम को रोजगार सहायकों को बीएलओ के कार्य से मुक्त करने के लिये भी कहा है। इनके स्थान पर पंचायत सचिव की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम श्री संतोष टैगोर, जिले के सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने निम्नानुसार दिशा-निर्देश दिये :-
• कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत जिन नवीन ग्रामों में योजना स्वीकृत हुई है, उनके टेण्डर आगामी एक सप्ताह में जारी कर दिये जायें। साथ ही जिन आंगनवाड़ियों में नल कनेक्शन दिये गये हैं, उनमें कितने चालू व कितने बन्द हैं, इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये।
• जल जीवन मिशन के तहत जो योजनाएं जल समितियों को हैंडओवर कर दी गई है, वहां पर जल संरक्षण के क्या-क्या काम किये जा चुके हैं, इसकी भी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जिला पंचायत को दिये गये।
• आयुष्मान योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में शत-प्रतिशत पात्र लोगों के कार्ड आगामी 15 दिवस में बनाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में खाद्य विभाग की उचित मूल्य दुकानों के संचालकों को कार्ड बनाने हेतु जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आगामी माह में राशन लेने आने वाले सभी हितग्राहियों को पहले आयुष्मान कार्ड दिखाना होगा और यदि किसी ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो तुरन्त बनवाना होगा।
• बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में आयुष्मान योजना के तहत अब तक 54 हजार व्यक्तियों द्वारा अपना नि:शुल्क उपचार करवाया गया है।
• बैठक में कलेक्टर ने यूरिया वितरण की समीक्षा की। जिले के सभी एसडीएम ने बताया कि उनके क्षेत्र में यूरिया को लेकर किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। पर्याप्त मात्रा में यूरिया वितरित किया जा रहा है। कलेक्टर ने प्रायवेट स्टाकिस्टों पर भी नजर रखने के निर्देश सभी एसडीएम को दिये।
• बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिये गये कि सभी निजी खाद विक्रेताओं के लायसेंस अनिवार्य रूप से चेक किये जायें। इन लायसेंसों में गोदाम स्थल का भी विवरण लिखा होता है, अत: उन्हीं स्थानों से उर्वरक का वितरण होना अनिवार्य है।
• कलेक्टर ने रेलवे स्टेशन से लेकर महाकाल मन्दिर तक बनने वाले रोप-वे के लिये आवश्यक भूमि का चिन्हांकन एवं अधिग्रहण की कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।
===============:
उत्कृष्ट युवा मण्डल पुरस्कार के आवेदन-पत्र 7 दिसम्बर तक आमंत्रित
उज्जैन 28 नवम्बर। नेहरू युवा केन्द्र उज्जैन से सम्बन्धित एवं सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट-1860 द्वारा पंजीकृत युवा एवं महिला मण्डलों द्वारा उत्कृष्ट युवा मण्डल पुरस्कार हेतु आवेदन-पत्र 7 दिसम्बर तक आमंत्रित किये जायेंगे। आवेदन-पत्र न्यू लक्ष्मी नगर स्थित एचआईजी-1 में स्थित नेहरू युवा केन्द्र उज्जैन में जमा कर सकते हैं। समय-सीमा के पश्चात कोई भी आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उत्कृष्ट युवा मण्डल पुरस्कार जिला स्तर पर प्रथम आने पर 25 हजार रुपये, राज्य स्तर पर प्रथम आने पर 75 हजार रुपये, द्वितीय आने पर 50 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर आने पर 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने पर तीन लाख रुपये, द्वितीय पर एक लाख और तृतीय स्थान पर आने पर 50 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा।
===========
शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना तथा शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के आवेदन-पत्र की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर
उज्जैन 28 नवम्बर। श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री भगवानदास गोंडाने ने मण्डल द्वारा संचालित शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना तथा शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत आवेदन-पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि में वृद्धि की है। पूर्व में आवेदन-पत्र भरकर जमा करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर निर्धारित की गई थी, किन्तु योजनाओं में अधिक छात्रों को लाभ देने के उद्देश्य से तथा श्रमिक संगठनों एवं नियोजकों द्वारा अन्तिम तिथि में वृद्धि करने की मांग को देखते हुए अब आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर की गई है।
श्रम कल्याण मण्डल उज्जैन के क्षेत्रीय अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उद्योगपतियों द्वारा मण्डल की शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना तथा शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में रूचि ली जा रही है और उनके द्वारा श्रमिकों को मण्डल की योजनाओं का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसके कारण हितग्राहियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। अनेक श्रमिकों को योजनाओं के द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त हो रहा है। शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना तथा शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में अब तक 36 आवेदन-पत्र प्राप्त हो चुके हैं, किन्तु अभी भी बड़ी संख्या में श्रमिक परिवार के बच्चे छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के इच्छुक हैं। वे 31 दिसम्बर तक अपना आवेदन-पत्र भरकर जमा करवा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत कक्षा 5वी से 12वी, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, जनरल ग्रेजुएट, बीई/बीटेक, एमबीबीएस, बीडीएस, फार्मेसी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, पैरामेडिकल, नर्सिंग कोर्सेस, लॉ कोर्सेस, जनरल पीजी, एमई, एमटेक एवं पीजीडीएम में अध्ययन करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसी तरह शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत स्नातक एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्रों को शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है। आवेदन-पत्र मण्डल के क्षेत्रीय कार्यालयों अथवा श्रम कल्याण केन्द्रों से प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन-पत्र भरे हुए आवेदन उन्हीं कार्यालयों में जमा करवा सकते हैं। क्षेत्रीय कार्यालयों एवं श्रम कल्याण केन्द्रों की जानकारी श्रम कल्याण मण्डल के पोर्टल shramkalyan.mp.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
=============