मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 28 नवंबर 2022

आम आदमी पार्टी ने किया घर-घर जाकर जनसंपर्क*
 मंदसौर। आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ताओं ने ग्राम बड़वन, रातीखेड़ी,कुचडोद, सीहोर,  लाऊखेड़ी, अरनिया गुर्जर, रानाखेड़ी, रिंडा आदि ग्रामों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर अरविंद केजरीवाल की नीतियों के बारे में जानकारियां दी एवं चौराहों आदि पर नारेबाजी कर आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छे परिणामों के लिए गतिविधियां कर, कार्यकर्ता जोड़े गए। जनसंपर्क में जिला संगठन मंत्री विकास सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण सूर्यवंशी, यूथविंग जिलाअध्यक्ष अरुण परमार, मल्हारगढ़ विधानसभा प्रभारी संजय भैसावल, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़,आईटीसेल मल्हारगढ़ विधानसभा सुनील मौर्य, रामविलास धाकड़ ,गोपाल धाकड़ एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।
=========================

राष्ट्रीय लोक जन शक्ति पार्टी का स्थापना दिवस मनाया
स्व. श्री राम विलास पासवान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नारे लगायें
मंदसौर। लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान साहब द्वारा स्थापित की गई लोक जनशक्ति पार्टी का आज दिनांक 28 11 2022 को सभी लोग पदाधिकारियों ने मिलकर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया, इस अवसर पर श्री पासवान साहब को याद कर उनके चित्र माल्यार्पण कर केक काटकर सभी पदाधिकारियों ने खुशियां मनाई इस अवसर पर मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष नईम शाह एवं प्रदेश सचिव भवानी शंकर सेन ने अपने विचार व्यक्त किए और पदाधिकारियों को कहा कि श्री पासवान साहब देश के दूसरे अंबेडकर कई जाते हैं उन्होंने यह पार्टी गरीबों और असहाय लोगों की सेवा हेतु इसका गठन किया था आज जो एक छोटा सा आजा विशाल वृक्ष बनकर देश में फैल रही है पार्टी हम सब पदाधिकारियों को मिलकर इस पार्टी को और इसकी विचारधारा को हमेशा आगे बढ़ाना है श्री पासवान साहब के सपनों को पूरा करना है सिर्फ साहब का सपना था कि गरीब असहाय लोगों की मदद हमें पार्टी को मजबूत कर उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाना है यही संकल्प सभी पदाधिकारियों ने लिया इस अवसर पर कई पदाधिकारी उज्जैन संभाग उपाध्यक्ष अखिन खान, उज्जैन संभाग सचिव हरीदास बैरागी, जिला प्रभारी रीहराम बैरागी, जिला अध्यक्ष सुमन राणा, जिला उपाध्यक्ष शकील खां, जिला उपाध्यक्ष आशीक खिलजी, कोषाध्यक्ष श्याम गोटवार, तह अध्यक्ष फारूक खां, जिला महामं.ी गायत्री जैन, मल्हारगढ़ तह, अध्यक्ष फिरोज खां, वार्ड अध्यक्ष सीमा सिंह, ग्राम अध्यक्ष हेमा पांडे, ग्राम अध्यक्ष अमजद खां, सुनिल राव मराठा, नारू भाई, अब्दुल खान आदि मौजूद थे। उनका एक ही नारा है, मैं उस घर में दीया जलाने चला हूं जब सदियों से अंधेरा है

====================
मंदसौर गौरव महोत्सव अंतर्गत हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन, विजेता, उपविजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत
मन्दसौर। नपा परिषद मंदसौर के द्वारा मंदसौर गौरव महोत्सव के अंतर्गत रविवार की शाम को एम.आई.सी. कॉलेज के सामने स्थित हॉकी स्टेडियम में दो दिवसीय हॉकी टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समापन समारोह के पूर्व फीडर सेंटर व खेलो इंडिया सेंटर के मध्य हॉकी का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में खेलो इंडिया सेंटर ने फिडर सेंटर को 2-0 से हराया। जूनियर वर्ग में फीडर सेंटर विजेता रही। उसने खेलो इंडिया सेंटर टीम को 1-0 से हराकर फाइनल मैच जीता। समापन समारोह में पधारे अतिथिगण पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री निहालचंद मालवीय, पूर्व जिला मंत्री श्री हिम्मत डांगी, न पाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, गौरव महोत्सव सभापति श्रीमती भारती धीरज पाटीदार ने दोनों विजेता व उपविजता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। चारों टीमों के खिलाड़ियों को मेडल व खेल प्रशिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। इस मौके पर पधारे सभी अतिथिगणों ने हॉकी के मैच को भी देखा व उसे सराहा। कार्यक्रम में जिला रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन प्रीतेश चावला, गौरव महोत्सव समिति सदस्यगण श्रीमती गरिमा भाटी, श्रीमती भावना पमनानी, भाजपा नेता अजीजुल्लाह खान, जगदीश अगवाल, जिला हॉकी अध्यक्ष कुलदीपसिंह सिसौदियसा, जिला खेल अधिकारी विजेन्द्र देवड़ा हॉकी खेल प्रशिक्षक अविनाश उपाध्याय, रवि कोपरगांवकर, महाविद्यालय खेल अधिकारी राजू कुमार, वैभव चौरड़िया, पिंटू आर्थर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट हॉकी खिलाड़ियों का भी नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने माला पहनाकर स्वागत किया।
नपााध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि मंदसौर नगर अपने गौरवशाली इतिहास को स्मरण करते हुए अपना गौरव दिवस मना रहा है। राजा यशोधर्मन हमारी वीरता शौर्यता के प्रतीक है। उनकी विशाल प्रतिमा नपा स्थापित करने जा रही है। आपने कहा कि हॉकी के ख्ेाल में मंदसौर ने काफी नाम कमाया है। हमें इसी नाम को कायम रखते हुए और इस खेल में मेहनत करना है।
जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मालवीय ने कहा कि म.प्र. के प्रत्येक शहर का गौरव दिवस म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आव्हान पर मनाया जा रहा है। हमारा गौरव दिवस 8 दिसम्बर को भी मने इसकी चिंता नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व भाजपा की नपा परिषद न की है।
भाजपा के पूर्व जिलामंत्री श्री डांगी ने कहा कि माता-पिता गुरू तीनों का हम पर ऋण है। हम तीनों के ऋण से कभी मुक्त नहीं हो सकते। खेल प्रशिक्षक भी हमारे गुरू ही है। हमें उनके मार्गदर्शन में अपने खेल को और बेहतर बनाना है।
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला ने कहा कि खेलों में हार जीत चलती रहती है जो पराजित हुआ है उसे अपने खेल को और बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिये ताकि आगामी समय में वह जीत सके।
गौरव महोत्सव सिित सभापति श्रीमती पाटीदार ने कहा कि हॉकी के खेल में पुरे भारत वर्ष में अपना विशिष्ट स्थान बनाया हैं हमें इस दिशा में और आगे बढ़ने की जरूरत है।कार्यक्रम का संचालन कुलदीपसिंह सिसौदिया ने किया तथा आभार अविनाश उपाध्याय ने माना।
=======================

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने 13 करोड़ की लागत से निर्मित महाविद्यालय, आईटीआई भवन का भानपुरा में लोकार्पण किया

भारत का विश्व में कला, विज्ञान के क्षेत्र में असंख्य योगदान : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव

महाविद्यालय की छत पर सौर ऊर्जा प्लेटे लगेगी : मंत्री श्री डंग

मंदसौर 28 नवम्बर 22/ उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री डॉ मोहन यादव ने भानपुरा में 6 करोड़ 59 लाख से निर्मित महाराज यशवंत राव महाविद्यालय भानपुरा तथा 6 करोड़ 40 लाख 61 हजार रुपए की लागत से निर्मित आईटीआई भानपुरा भवन का लोकार्पण किया। इस कॉलेज का निर्माण पीआईयू विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, जिला पंचायत उपाध्यक्षा श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, जनपद पंचायत गरोठ के अध्यक्ष, नगर परिषद गरोठ के अध्यक्ष सहित जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, अन्य सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी, कर्मचारी, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक, बड़ी संख्या में छात्र, पत्रकार मौजूद थे। 

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव द्वारा कहा गया कि भारत का विश्व में असंख्य योगदान है। भारत ने विश्व को सबसे पहले जीरो एवं दशमलव का आविष्कार करके बताया। तभी आज दुनिया इतना विकास एवं असंख्य गणना करना संभव हो सका। अंग्रेजों ने देश में अंग्रेजी शिक्षा नीति लागू की। जिससे भारतीय अग्रेजों के गुलाम बन सके तथा भारत की गुरुकुल पद्धति को नष्ट किया जा सके। इसलिए आज देश में नई शिक्षा नीति लागू की है, जो अब युवाओं को सिर्फ डिग्री प्रदान नहीं करेगी, बल्कि उनके व्यक्तित्व का विकास भी करेगी। महाराज यशवंतराव ने अपने बलबूते पर अपना जीवन जिया। आज यह कॉलेज उनके नाम से स्थापित किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में नए कोर्स शुरू करने के अधिकार भी कॉलेज को प्रदान किए।  

सभी विद्यार्थी इस बात का ध्यान रखे की, जो समय मिला है, उसमें सर्वोत्तम करें। अपने मनोबल से स्वस्थ नागरिक बने। सर्वोत्तम करने से स्वस्थ नागरिक बन सकते हैं। मध्यप्रदेश एक ऐसा राज्य है। जिसने सबसे पहले नई शिक्षा नीति को लागू किया। नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से जाने। इस शिक्षा नीति के माध्यम से अब एक समय में 1 डिग्री, 2 डिग्री, 3 डिग्री भी कर सकते हैं। अगर विषय अच्छा नहीं लग रहा है, तो विषय बदल सकते हैं। नई शिक्षा नीति एक ऐसी नीति है, जिसने युवाओं को उद्यमशील बनाया है। इसके साथ ही सरकार के विशेष प्रयास से अब मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी माध्यम में होगी। यह देश के लिए अपने आप में गौरवान्वित करने वाली बात है। एक समय था जब डॉक्टर की पढ़ाई सिर्फ इंग्लिश में ही हुआ करती थी। 

इस अवसर पर मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा कहा गया कि नवीन महाविद्यालय की छत पर सौर ऊर्जा प्लेट लगाई जाएगी। जिससे नवकरणीय ऊर्जा उत्पन्न होगी। नई शिक्षा नीति के माध्यम से हर 10 किलोमीटर पर सीएम राइज स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। जिसमें 01 से लेकर 12वीं कक्षा तक पढ़ाई होगी और यह पढ़ाई प्राइवेट स्कूल से बहुत ही अच्छी होगी। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि सभी विद्यार्थी पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग ले। जिससे जीवन में प्रतिभा का बहुमुखी विकास हो। जिंदगी का टाइम टेबल बनाएं। जिसने जिंदगी का टाइम टेबल बना लिया वह जीवन में कभी असफल नहीं होता। वह जीवन में हमेशा आगे बढ़ता रहता है और इतिहास हमेशा उनको ही याद करता है, जिनके कर्म अच्छे होते हैं।    

=====================

उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री डॉ यादव गरोठ कॉलेज में श्री शिवनारायण उदिया की मूर्ति का अनावरण किया

जो समय मिला, उसमें सर्वोत्तम करें : उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव

इतिहास उनको याद करते हैं जिनके अच्छे कर्म होते हैं : मंत्री श्री डंग

मंदसौर 28 नवम्बर 22/ उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री डॉ मोहन यादव ने श्री शिवनारायण उदिया कॉलेज गरोठ में श्री शिवनारायण उदिया की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, गरोठ विधायक श्री देवीलाल धाकड़, जिला पंचायत उपाध्यक्षा श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, जनपद पंचायत गरोठ के अध्यक्ष, नगर परिषद गरोठ के अध्यक्ष सहित जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, अन्य सभी स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी, कर्मचारी, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक, बड़ी संख्या में छात्र, पत्रकार मौजूद थे। 

अनावरण अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव ने कहा कि इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की, अब पोर्टल पर गरोठ कॉलेज शिवनारायण उदिया कॉलेज गरोठ के नाम से ही आएगा। यह कॉलेज सबसे पहले 1995 में शुरू किया। श्री शिवनारायण के द्वारा उस समय 2 एकड़ जमीन तथा 11 लाख रुपए दान दिए गए। उसको गरोठ हमेशा याद रखेगा और जीवन में हमेशा दान देने वाले व्यक्ति को याद किया जाता है। अब गरोठ कॉलेज में भी नई शिक्षा नीति के तहत सारे कोर्स चालू करें। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में भी सारे कोर्स शुरू किया जाए। छात्रावास भी स्थापित करें। बच्चों का आने जाने के लिए बसों की व्यवस्था भी करें। मंदसौर एवं नीमच के बच्चे बहुत ही गुणी है। आगे बढ़े एवं देश को भी आगे बढ़ाएं। ऐसे बच्चे जो रेगुलर शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते, वे अब भोज एवं इग्नू के माध्यम से पत्राचार के द्वारा भी घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। 

मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग द्वारा कहा गया कि श्री शिवनारायण उदिया दानदाता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। उन्होंने उस समय कॉलेज के लिए महत्वपूर्ण भूमि दान की। जिसके लिए आज गरोठ उनके दान को याद कर रहा है। उनके दान की वजह से बच्चों का भविष्य निर्मित हो रहा है। उन्होंने छात्र जीवन से ही आम नागरिक कल्याण के लिए काम किया।

====================

सभी स्‍कूलों में आयरन की गोलियों का वितरण किया जाए – कलेक्‍टर श्री सिंह 

जिला स्तरीय समन्वय बैठक संपन्न

मंदसौर 28 नवम्बर 22/ एनिमिया मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम अर्न्तगत जिला स्तरीय समन्वय बैठक कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता मे सुशासन भवन स्थित सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुरेश सोलंकी, डॉ. आर.के. द्विवेदी, डॉ. एम.एल. कश्यप, जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने एनिमिया मुक्त भारत अभियान के सफल संचालन हेतु जिला शिक्षा अधिेकारी को निर्देश दिए की सभी स्कूलो मे आयरन की गोलियों की उपलब्धता एवं नियमित रूप से वितरण किया जाए साथ ही जिला कार्यक्रम अधिेकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को सभी ऑंगनवाडी केन्द्रो मे 06 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को नियमित रूप से आयरन सिरप के अनुपुरूण हेतु निर्देश दिये। क्षैत्रीय समन्वयक एविडेंस एक्शन कपिल कुमार यति द्वारा एनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम का प्रजेंटेशन दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉं. ए.के. नकुम द्वारा बताया गया कि 05 साल तक के बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र पर आयरन सिरप, स्कुलो में 5 से 10 साल तक के बच्चों को आयरन की गुलाबी गोली तथा 10 से 19 साल तक के बच्चों को आयरन की नीली गोली प्रति मंगलवार खिलाई जा रही है। जिसमें मंगलवार अवकाश होने पर अनुपूरण बुधवार को किया जाता है, साथ ही बताया गया कि 02 दिसम्बर 2022 तक आयरन डिफेसिएन्सी जागरूकता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। जिसमे स्वास्थ कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं ऑंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा समुदाय को आयरन एवं खुन की कमी को दुर करने के संबंध में जागरूक किया जावेगा तथा आयरन युक्त भोजन करने हेतु प्रेरित किया जावेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को आयरन युक्त पदार्थो का सेवन करने एवं एनिमिया मुक्त मध्यप्रदेश बनाने हेतु शपथ दिलाई गई।

===================

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 संबंध में राजनीतिक दलों एवं मीडिया की विशेष बैठक कल शाम 4 बजे

बैठक में पत्रकार गण सादर आमंत्रित

मंदसौर 28 नवंबर 22/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणजीत कुमार द्वारा बताया गया कि, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अतंर्गत अब तक की गई कार्यवाहियों से अवगत कराने के लिए सभी राजनीतिक दलों एवं मीडिया के साथ एक विशेष बैठक 29 नवंबर को शाम 4 बजे सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई है। उक्त बैठक में सभी राजनीतिक दल, दलों के प्रतिनिधि एवं मीडिया गण सादर आमंत्रित हैं।

=====================

नगर गौरव दिवस के अंतर्गत दिव्‍यांगजनों को उपकरणों का वितरण 3 दिसम्‍बर को 

मंदसौर 28 नवम्‍बर 22/ नगर पालिका सीएमओ द्वारा बताया गया कि मंदसौर नगर गौरव दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्‍कृतिक एवं अन्‍य कार्यक्रम के अंतर्गत 3 दिसम्‍बर 2022 को दिव्‍यांगजनों को उपकरणों का वितरण प्रात: 11 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन दिव्‍यांग पुनर्वास केंद्र मंदसौर में आयोजित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये संयोजक अधिकारी श्री तीरथ गर्मे उपसंचालक सामाजिक न्‍याय विभाग के मो. 9424905154 पर सम्‍पर्क कर सकते है। 

======================

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आज 

मंदसौर 28 नवम्‍बर 22/ सहायक निदेशक नोडल अधिकारी ने बताया कि सुक्ष्‍म, लद्यु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला व्‍यापार एवं उद्योग केन्‍द्र के द्वारा  बैंको के माध्‍यम से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना अतंर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन 29 नवम्‍बर को होगा। कार्यक्रम शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान  निपानिया मेघराज, नयाखेड़ा में दोपहर 2 बजे आयोजित होगा।

===================  

ग्रामीण युवा खेल सामग्री लेने के लिए 30 नवम्‍बर तक करें आवेदन 

मंदसौर 28 नवम्‍बर 22/ जिला युवा अधिकारी नेहरु युवा केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि ग्रामीण युवा एवं महिला मंडलों को खेल सामग्री का वितरण किया जाना है। जिसके लिए सभी युवा एवं महिला मंडलों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन 30 नवम्‍बर 2022 तक आमंत्रित किए गए है। आवेदन नेहरु युवा केंद्र मंदसौर 120 अग्रसेन नगर कॉलोनी पद्मावती रिसोर्ट के पास जमा करें । अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फोन 07422223576 पर सम्‍पर्क करें।

======================= 

राष्‍ट्रीय पशुधन मिशन बैंकेबल योजनाओं के प्रकरणों की समीक्षा बैठक 2 दिसम्‍बर को

मंदसौर 28 नवम्‍बर 22/ उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि राष्‍ट्रीय पशुधन मिशन योजनांतर्गत ऑनलाईन प्रस्‍तुत आवेदनों में राज्‍य क्रियान्‍वयन समिति द्वारा परिक्षण उपरांत प्रकरणों में आ रही कठिनाईयों के निराकरण हेतु कलेक्‍टर श्री गौतम सिंह की अध्‍यक्षता में 2 दिसम्‍बर 2022 को सायं 4 बजे कलेक्‍टर सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गयी है। 

========================

स्कूल शिक्षा विभाग में साढ़े 7 हजार प्राथमिक शिक्षकों की होगी भर्ती

एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल पर 28 फरवरी को जारी होगा विज्ञापन
अगले साल मार्च से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया 

मंदसौर 28 नवंबर 22/ स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश में 7 हजार 500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करेगा। अकादमिक-सत्र वर्ष 2023-24 के लिए विभाग द्वारा पदों का विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश, प्रक्रिया, आरक्षण अर्हता आदि एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल  https://trc.mponline.gov.in पर 28 फरवरी 2023 से उपलब्ध रहेगा। आयु की गणना एक जनवरी 2023 की स्थिति में की जाएगी। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रचलित निर्देश लागू होंगे।

आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2020 में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग में वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में लोक सेवकों के सेवानिवृत्त होने से उद्भूत होने वाले रिक्त पदों की पूर्ति की जानी है। पद पूर्ति की प्रक्रिया मार्च 2023 से आरंभ की जाएगी। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा रिक्त पदों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने पर संयुक्त कॉउंसलिंग की जाएगी। पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि की जा सकेगी।

मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग), सेवा शर्तें, एवं भर्ती नियम 2018 और इन नियमों में समय-समय पर किए गए संशोधनों के अनुसरण में विज्ञापन की दिनांक को प्रचलित नियमों के अधीन प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति की प्रक्रिया प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की मेरिट के आधार पर प्रारंभ की जाएगी।

===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}