दीपाखेड़ा में मोहब्बत और अकीदत के साथ हजरत इमाम हुसैन की याद में ताज़िए का जुलूस निकाला

दीपाखेड़ा में मोहब्बत और अकीदत के साथ हजरत इमाम हुसैन की याद में ताज़िए का जुलूस निकाला
लदुना।दीपाखेड़ा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मोहब्बत और अकीदत के साथ हजरत इमाम हुसैन की याद में ताज़िए का जुलूस निकाला गया ताजियों पर कांग्रेस नेता भुवनेश्वर सिंह चौहान ने ताजियों पर फूल माला चढ़ाई गई। वहीं दीपाखेड़ा अंजुमन कमेटी ने कांग्रेस प्रत्याशी दीपाखेड़ा भुवनेश्वर सिंह का साफा बांधकर मुबारकबाद दी ।
दीपाखेड़ा में मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से इसके लिए पुलिस प्रशासन एवं मुस्लिम समाजजन के तरफ से तमाम प्रशासनिक अधिकारियों पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जुलूसों का मार्गदर्शन किया और शांति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। *वहीं दीपाखेड़ा अंजुमन सदर गुड्डू शाह और समस्त मुस्लिम समाजजन ने मेहमान नवाजी के लिए ताज़िए के जुलूस के दौरान गर्म जोशी के साथ में कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश्वर सिंह दीपाखेड़ा का साफा बांधकर भव्य स्वागत किया गया और मुबारकबाद दी गई । कांग्रेस प्रत्याशी दीपाखेड़ा भुवनेश्वर सिंह ने मोहर्रम के ताजियों पर फूल माला चढ़ाई गई और भुवनेश्वर सिंह दीपाखेड़ा ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजरत इमाम हुसैन का त्यौहार हिन्दू मुस्लिम भाई चारे और अमन चैन और शांति सद्भावना के साथ मनाया गया है। यह देश गंगा जमना तहजीब का है यह देश भाई चारा और एकता का प्रतीक है। इस अवसर पर उपस्थित मुस्लिम समाजजन के सभी लोगों ने इसे एकता की मिसाल बताया। मोहर्रम का त्यौहार हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है।



