===============
पोरवाल युवा संगठन में अब सक्रिय युवाओं को मौका दिया जाएगा


नागदा-पोरवाल युवा संगठन में अब सक्रिय नई युवा पीढ़ी को आगे लाकर समाज के संगठन को मजबूत बनाया जायेगा। यह बात श्री बद्री विशाल मंदिर में अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन की राष्ट्रीय एवम प्रदेश इकाई की बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मंच से कही बैठक में समाज हित के कई आवश्यक मुद्दो पर भी चर्चा कर निर्णय लिया, जिला एवम स्थानीय स्तर पर संगठन में नए युवाओं को मौका देगे साथ हि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में युवा टीम का सहयोग लेगे मंचासिंन युवा संगठन के संस्थापक राजेन्द्र संघवी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक मजावदिया, वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र उदिया, महासभा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चक, राष्टिय महामंत्री जगदीश काला, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र काला, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पवन शाह, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष व सभी राष्ट्रीय व प्रदेश इकाई के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन दिनेश सेठिया ने किया, अतिथियों का स्वागत राजेश मिनावदा, आशीष मण्डावल, धर्मेन्द्र पोरवाल, अर्पित पोरवाल, संदीप मेहता, हेमन्त पोरवाल, सहित युवा संगठन के सभी साथीगण ने किया।
बैठक में सीतामऊ नगर क्षेत्र से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री निर्मल कुमार फरक्या,विशेष आमंत्रित सदस्य श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन वेद , महेश गुप्ता, रामगोपाल घाटिया, डॉ नितिन सेठिया, राजेश पोरवाल ,संजय घाटिया, दीपक घाटिया , उप सरपंच पवन सेठिया दीपक मांदलिया हिरालाल मांदलिया, बस ई धनोतिया खेजड़ीया सहित संगठन पदाधिकारियों के अलावा समाजजन भी शामिल हुए। बद्रीविशाल मंदिर धर्मशाला में यह कार्यक्रम करीब 4 घंटे चला। आभार टीटी पोरवाल ने माना। अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक वाहन रैली के रूप में लाऐ बैठक से पूर्व बायपास पर आये प्रदेश एवं राष्ट्रीय संगठन के पदाधिकारियों का स्वागत कर वाहन रैली के रूप में आयोजन स्थल बद्रीविशाल मंदिर तक लाया गया। बस स्टेण्ड, महिदपुर रोड, जवाहर मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, बद्रीविशाल मंदिर की गली में संगठन पदाधिकारियों का समाजजनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा करके स्वागत किया।