स्वामी विवेकानंदजी कि जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस सीतामऊ नगर में हर्षोल्लास उत्साह के साथ मनाया

स्वामी विवेकानंदजी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस सीतामऊ नगर में हर्षोल्लास उत्साह के साथ मनाया

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला, नगर परिषद सभापति विवेक सोनगरा, जनभागीदारी अध्यक्ष अंकित पटवा, विधायक प्रतिनिधि पूरणदास बैरागी,सभापति प्रतिनिधि में महेश सोनी,विजय गिरोठिया पार्षद प्रतिनिधि मुकेश चोरड़िया, वरिष्ठजन गणेश टांकवाल, लक्ष्मीनारायण कारा, धन्नालाल जीनगर, ओमप्रकाश सोनगरा, हरीश चोरड़िया, मंडल मीडिया प्रभारी व बूथ अध्यक्ष रोहित गुप्ता, भेरू गिरी, रमेश प्रजापत, प्रकाश राठौर, राजेश राठौर, राजेंद्र प्रजापत, रवि कटारिया, कमल तिवारी, दीपक जोशी, शालू गोड,युवाजन गौरव चोरड़िया, सुनील राठौर,आदित्य सेठिया, रामजी लखनराठौर, राहुल राठौर वरिष्ठ मातृशक्ति माताएं बहने,युवा बच्चे, नगर वार्ड क्षेत्र के नागरिकगण उपस्थित रहे, कार्यक्रम पश्चात मिठाई प्रसाद वितरण की गई, कार्यकम का संचालन नगर परिषद् सभापति वार्ड क्रमांक 06 पार्षद विवेक सोनगरा ने किया कार्यक्रम का आभार सभापति प्रतिनिधि महेश सोनी द्वारा व्यक्त किया गया।