समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 12 फरवरी 2023

लाड़ली बहना योजना के तहत हर महिला को 12 हजार रुपए सालाना मिलेंगे -मंत्री श्री सखलेचा
विकास यात्रा में रामनगर की चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू हुए मंत्री श्री सखलेचा
पांच लाख के सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड का लोकार्पण
नीमच 11 फरवरी 2023, नीमच जिले में आयोजित की जा रही विकास यात्रा के क्रम में शनिवार को जावद क्षेत्र में डीकेन से एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में विकास यात्रा प्रारंभ हुई। विकास यात्रा विभिन्न ग्रामों से होते हुए ग्राम रामनगर, सुठोली पहुंची। यहां आयोजित चौपाल पर अपने उद्बबोधन में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि आगामी एक साल में क्षेत्र के सभी गांवो, सभी घरों में नल के द्वारा 24 घंटे शुद्ध जल प्रदाय किया जावेगा। गांधी सागर से नल-जल योजना का कार्य प्रारंभ हो गया है। हर गांव में पेयजल टंकी बन रही है। नल पाइप लाइन बिछाने का काम भी शीघ्र ही शुरू होगा।
एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहां, कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के माध्यम से बेटियों का समाज में सम्मान बढ़ाया है, उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। अब लाडली बहना योजना के तहत हर महिला को सालाना 12 हजार की राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। एमएसएमई मंत्री ने रामनगर, सुठोली में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ पत्र का वितरण भी किया। रामनगर में मंत्री श्री सखलेचा ने 5 लाख लागत के सामुदायिक भवन एवं 5.20 लाख की सीसी सडक का लोकार्पण तथा 9.50 लाख के आंगनवाडी भवन व 3.47 लाख के स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन एवं शिलान्यास भी किया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री जसवंत बंजारा, श्री अशोक विक्रम सोनी, श्री पिंकेश मंडोवरा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शंभूलाल धाकड़, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू देवी मांगीलाल भील, सरपंच श्रीमती हेमलता भील, उपसरपंच रुकमणी बाई गुर्जर, अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग व अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
===============================
विकास यात्रा विकास की सौगाते लेकर आई है-श्री परिहार
नीमच शहर में विकास यात्रा का आयोजन
नीमच। 11 फरवरी 2023, विकास यात्राएं गांव-गांव पहुंचकर विकास का संदेश दे रही है। हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ बांटे जा रहे हैं। विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों और जरूरतमंद नागरिकों के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की है। इन योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन कर हितग्राहियों को हित लाभ से लाभांवित किया है। हितग्राहियों के संबल कार्ड बना कर राज्य शासन ने संबल प्रदान किया है। हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बन जाने से इलाज में होने वाले खर्चे की चिंता दूर हो गई है। यह बात विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने नीमच के बघाना में आयोजित विकास यात्रा के दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।
शनिवार को विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री परिहार ने कहा कि, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यात्राएं निकाली जा रही है। इन यात्राओं के दौरान जहां एक ओर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर विकास कार्यों की सौगातें भी दी जा रही हैं।
विकास यात्रा शनिवार को बंगला नं. 60 शिव मंदिर से प्रारंभ हुई। यहां पर अतिथिगणों ने 7 लाख 10 हजार की आंगनवाड़ी भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया एंव वार्ड के वरिष्ठजनों का सम्मान किया। बालाजी धाम पर विधायक निधि पर विद्युत उपकरण (पंखे) की सौगात प्रदान की। रेलवे अंडर ब्रिज सीसी रोड निर्माण 32.85 लाख, बघाना शमशान से नाका नं. 4 तक डामरीकरण 43.18 लाख के कार्य का भूमिपूजन किया। गौसेवा दल के सदस्यों का भी प्रमाण पत्र प्रदान कर व पुष्पमाला पहनाकर, अतिथिगणों ने सम्मान किया। बघाना में आयोजित कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद श्री भीमसिंह सैनी किया।
इस मौके पर एसडीएम ममता खेड़े, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा, श्री पवन पाटीदार, श्री हेमंत हरित, श्री योगेश जैन, श्री संतोष चोपड़ा, श्री सुरेंद्र सेठी, श्रीमती किरण शर्मा, श्रीमती रंजना करण सिंह परमाल, श्री मनोहर मोटवानी, सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
===============================
बेटी को लाड़ली बनाया, अब बहना को हर माह मिलेगें एक हजार रूपये-श्री मारू
विकास यात्रा से मिली मनासा क्षेत्र को लगभग 4 करोड के कार्यो की सौगात
नीमच 11 फरवरी 20223, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बेटियों को लाड़ली बनाया है, लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू कर, जन्म से लेकर उनकी शिक्षा और विवाह तक की व्यवस्था की है। अब बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना बनाई हैं। इस योजना के माध्यम से हर महीने एक हजार रूपए मिलेंगे। यह योजना बहनों को आत्मनिर्भर बनाएगी। यह बात विधायक श्री अनिरूद्ध (माधव) मारू ने मनासा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को विकास यात्रा को संबोधित करते हुए कही।
शनिवार को विकास यात्रा ग्राम जन्नौद, दुधलाई, लसुडिया ई.मु.सोनड़ी, देवरान, खेतपालिया पहुंची। यहां श्री मारू ने 3 करोड़ 73 लाख 91 हजार रूपए के विकास कार्यो की सौगात दी। उन्होने यात्रा में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही 6 लाख 9 हजार की लागत से बने ड्रेनेज चेनल निर्माण का लोकार्पण व 9.50 लाख की लागत से बनने वाले आंगनवाड़ी भवन का भूमिपूजन किया। जन्नौद के बाद विकास यात्रा दुधलाई पहुंची। यहां ग्रामीणों ने ढोल ढमाके के साथ यात्रा का स्वागत किया। यहां 80.82 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया। साथ ही 34.29 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। लसुडिया में 6.04 का लोकार्पण व 8.63 का भूमिपूजन, सोनड़ी में 33.44 लाख के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन, खेतपालिया में 1 करोड 73 लाख के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं 73.37 लाख के कार्यो का भूमिपूजन किया। खेतपालिया में विकास यात्रा का समापन हुआ।
इस अवसर पर एसडीएम श्री पवन बारिया, सर्वश्री गोपाल गुर्जर, बंशीलाल गुर्जर, राकेश जैन, करूण माहेश्वरी, गोविंद सोनी , प्रहलाद पाटीदार, अमन यति, कन्हैयालाल रावत, कैलाश देवड़ा, घनश्याम पाटीदार, पुरालाल धनगर सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
===============================
मंत्री श्री सखलेचा द्वारा सीएम राइज स्कूल जावद में
ए.आई. बेस्ड डिजिटल पाठ्यक्रम के अध्यापन कार्य का शुभारंभ
नीमच 11 फरवरी 2023, प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को जावद के सीएम राइज स्कूल में कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्र छात्राओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित पाठ्यक्रम अध्यापन कार्य का डिजिटल बोर्ड पर क्लिक कर शुभारंभ किया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री श्याम काबरा, श्री सचिन गोखरू, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीके शर्मा, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि नवीनतम टेक्नोलॉजी की वजह से आज दुनिया सिमट कर काफी छोटी हो गई है। उन्होंने कहा, कि बहुत जल्दी ही मध्यप्रदेश का अपना सेटेलाइट लगाने पर विचार किया जा रहा है। इस सेटेलाइट के लग जाने से प्रदेश के सभी गांव में इंटरनेट की बेहतर स्पीड मिलेगी। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि शिक्षा के क्षेत्र में जावद प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में नंबर वन विधानसभा क्षेत्र बनने जा रहा है। उन्होंने कहा, कि क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। क्षेत्र की आंगनवाड़ी केंद्रों में भी बच्चों को शिक्षा का नया वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि उनका यह प्रयास है, कि जावद क्षेत्र का कोई भी बच्चा देश के किसी भी क्षेत्र के किसी भी बच्चें से शिक्षा के मामले में किसी भी तरह से पीछे ना रहे। इसके लिए हर संभव संसाधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
मंत्री श्री सखलेचा ने विद्यार्थियों और छात्र शिक्षकों से डिजिटल शिक्षा पर संवाद करते हुए कहा कि हमें हमारी भावी पीढ़ी को भविष्य की टेक्नोलॉजी के लिए तैयार करना होगा। उन्होंने कहा, कि गुरु का धर्म बच्चों को बेहतर शिक्षा का है। सभी शिक्षक अपने गुरु धर्म का पालन करें और बच्चों का भविष्य सवारने के लिए अपने आप को समर्पित करें।
उन्होंने शिक्षकगणों से आव्हान किया, कि वे बच्चों को अधिक अंक लाने के लिए प्रेरित करने की बजाय उनके मानसिक एवं शैक्षणिक स्तर के विकास पर विशेष ध्यान दें। शिक्षा के साथ ही बच्चों को जीवन जीने की कला भी सिखाए। कार्यक्रम में एआई बेस्ड पाठ्यक्रम के डिजिटल अध्यापन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बेंगलुरु से आए श्री देवेंद्र एवं सुश्री मेघना ने कहा, कि एआई बेस्ड डिजिटल शिक्षा से शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति आएगी।
===============================
विकास यात्रा में मंत्री श्री सखलेचा डीकेन में रामधुन प्रभात फेरी में शामिल हुए
विकास यात्रा के साथ डीकेन के सभी वार्डो का किया भ्रमण
नीमच 11 फरवरी 2023, नीमच जिले में आयोजित की जा रही विकास यात्राओं के क्रम में शनिवार को जावद क्षेत्र के नगर परिषद डीकेन में विकास यात्रा आयोजित की गई। एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विकास यात्रा के दौरान डीकेन में राम धुन प्रभात फेरी में शामिल होकर बड़ा मंदिर हनुमान चौक पर चौपाल पर उपस्थित जनों से चर्चा की और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया। मंत्री श्री सखलेचा के नेतृत्व में विकास यात्रा ने विकास रथ के साथ डीकेन के सभी वार्डों का भ्रमण किया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में डिकेन के नगरवासी उपस्थित थे।
===============================
विकास यात्रा से मिला बघाना के जयसिह को पीएम आवास का लाभ
नीमच 11 फरवरी 2023, नीमच जिले में आयोजित विकास यात्रा के क्रम में शनिवार को नीमच शहर के बघाना में विधायक श्री दिलीपसिह परिहार के नेतृत्व में विकास यात्रा पहुंची। विकास यात्रा में बघाना के वार्ड नम्बर 46 निवासी जयसिह के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित आवास का फीता काटकर विधायक श्री परिहार ने उद्घघाटन किया और जयसिह के परिवार का गृह प्रवेश करवाया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पक्के आवास की सुविधा मिल जाने से जयसिह व उसका परिवार काफी खुश नजर आ रहा है। इसके लिए जयसिह व उसका परिवार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान को धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त कर रहा है।
===============================
दडोली से आम्बा तक की 3.50 करोड की सडक का कार्य स्वीकृत हो गया है-श्री सखलेचा
मंत्री श्री सखलेचा व्दारा दडोली में 1.33 करोड की जल प्रदाय योजना लोकार्पित
नीमच 11 फरवरी 2023, प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा शनिवार को जावद क्षेत्र के ग्राम दडोली में विकास यात्रा के साथ पहुंचे। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सखलेचा ने कहा,कि दडोली से आम्बा माता तक की 3.50 करोड लागत की सडक निर्माण का कार्य स्वीकृत हो गया है। शीघ्र ही इस सडक का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इससे क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।
मंत्री श्री सखलेचा ने दडोली में 133.45 लाख की जल जीवन मिशन तहत जल प्रदाय योजना, 7.16 लाख के चेकडेम निर्माण एवं 5.26 लाख के सेग्रीकेशन शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया और 9.50 लाख के आंगनवाडी भवन एवं 3.43 लाख के दुधतलाई स्वच्छता परिसर का भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि स्वामित्व योजना के तहत दडोली के 468 एवं आम्बा के 145 हितग्राहियों को मकान निर्माण के लिए भू-अधिकार के पत्र प्रदान किए जाऐंगे। उन्होने कहा,कि मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत आवासहीन 10 मार्च तक आवेदन प्रस्तुत कर दे। कार्यक्रम को श्री अशोक विक्रम सोनी, जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण ने भी सम्बोधित किया। सरपंच श्री प्रवीण नागोरी ने स्वागत उद्बबोधन में दडोली में सामुदायिक भवन निर्माण की मांग भी की।
जावद क्षेत्र में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्व में शनिवार को विकास यात्रा डीकेन से प्रारंभ होकर सभी वार्डो का भ्रमण कर, भगवानपुरा, रामनगर, सुठोली, लापिया, लक्ष्मीपुरा, रूपाहेली एवं दडोली पहुची। जहां से झीरमीर, मांडा, जनकपुर, कुंडला, भोजपुरा होते हुए शाम को विकास यात्रा ने निलिया पहुंचकर, रात्रि विश्राम किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती जानीबाई शंभुलाल धाकड, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजुबाई मांगीलाल भील, जनपद सदस्य श्रीमती संगीता बाई, श्री जशवंत बंजारा, श्री सतीश व्यास, श्री सुरेंद्र खीचा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, व अन्य अधिकारीगण तथा बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
===============================
रविवार को जावद क्षेत्र के इन गॉवों में पहुंचेगी विकास यात्रा
नीमच 11 फरवरी 2023, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में 5 से 25 फरवरी 2023 तक विकास यात्राएं आयोजित की जा रही है। रविवार 12 फरवरी 2023 को विकास यात्राएं जावद क्षैत्र में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखेलचा के नेतृत्व में ग्राम बसेडी बाटी से प्रांरभ होकर मडावदा, बांगरेड, अरनिया मामादेव, देपालपुरा, ढाबा, बराडा, धामनिया, राणपुर होते हुए, शाम को लासुर पहुचंकर रात्रि विश्राम करेगी।
===============================