
रिपोर्टर जितेंद्र सिंह चद्रांवत जडवासा
जावरा हुसैन टेकरी पर चेहल्लुम की तैयारी हुई पूरी

जावरा हुसैन टेकरी पर प्रतिवर्ष चेहल्लुम का आयोजन होता है चेहल्लुम पर सभी समुदाय के लोग धधकते अंगारों से निकलते हैं हुसैन टेकरी कमेटी के साथ ही प्रशासन पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं फूलों और प्रसाद की दुकानें सजने लगी वही बाहर से जरीनों का आगमन होने लगा वही पुलिस प्रशासन जेब कत्रों सहित गूडों मवालियों पर पहनी नजर बनाए हुए हैं चूल से निकलने का अपना अलग ही महत्व होता है कहते हैं जो भी पुरुष महिलाएं बच्चे चूल पर धड़कते अंगारों से निकलते हैं उस पर कभी कोई बला नहीं आती है।पुलिस प्रशासन के साथ ही सभी विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों द्वारा जावरा सहित आसपास के क्षेत्र पर पहनी नजर बनाए हुए हैं प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चेहल्लुम का आयोजन हो रहा है जो 5 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक रहेगा इसके अंदर जो व्यवस्थाएं होती हैं जो हमारे को अधिकारी द्वारा जो मार्गदर्शन दिए उसके अनुसार सारी व्यवस्थाएं लगभग लगभग पूरी हो चुकी है इस बार हमने वर्षा की दृष्टि में देखते हुए क्योंकि बरसात का मौसम है वाटरप्रूफ टेटं लगाए हैं। पुलिस प्रशासन एवं नगर सुरक्षा समिति की तैयारी भी हुई पूरी।



