सिटी कोतवाली पुलिस ने आदतन अपराधी को वाहन चोर को पकड़ा 04 मोटरसाइकिलें कि जप्त

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुधारने के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी वह नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोरी करने वाले आदतन अपराधी से चोरी गई चार मोटरसाइकिल ने 175000 की बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
फरियादी सुरेन्द्र सिंह निवासी जिला मदंसौर की, सिद्धी विनायक हॉस्पीटल से मोटरसाइकिल चोरी होने पर थाना कोतवाली में रिपोर्ट कि गई, रिपोर्ट पर से अपराध क्रं. 312/24 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर, घटना स्थलों के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक कर विश्वसनीय मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए,
मुखबिर की सूचना पर आरोपी जाकिर हुसेन उर्फ छोटु पिता सईद हुसेन शेख मुसलमान उम्र 24 साल निवासी एंजिल सिटी प्रतापगढ राजस्थान को मय चोरी वाहन के साथ गिरफ़्तार किया।गिरफ्तार आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा अन्य वाहन चोरी मे भी अपनी संलिप्तता होना बताया। आरोपी जाकिर हुसेन उर्फ छोटु को प्रतापगढ पुलिया मंदसौर से चोरी गई मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार किया,
गिरफ्तार आरोपी से अपराध में चोरी गई मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ करते आरोपी द्वारा पूर्व में थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी की गई मो.सा. होण्डा कंपनी की भी चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी के कब्जे से 04 मोटरसायकले को जप्त कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।
आरोपी से 04 मोटर सायकलें -1 बजाज डिस्कवर क्रमांक MP14 MD5798 ,2. होंडा कंपनी का वाहन MP14MU3020 ,3. हिरो पेशन प्रो ,4. हिरो पेशन प्लस जप्त कि गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र सिह राठोर, उनि विजय पुरोहित, सउनि अभिषेक पाल, सउनि लक्ष्मण खराडी, प्रआर 248 आलोक सिह, प्रआर 121 अर्जुन सिंह, प्रआर 173 हरिश यादव, आर 443 राहुल शुक्ला, आर 861 नरेन्द्र सिंह, आर 236 भानुप्रताप सिंह, आर 463 हरिश राठौर, आर 933 मनीष शर्मा, आर 823 राम पंड्या का सराहनीय योगदान रहा।