धलपट में राष्ट्रीय नागणेची पटेल सेना की कार्यकरणी का गठन एव शपथ विधि कार्यक्रम का हुआ आयोजन

================
सुवासरा ।तहसील के ग्राम धलपट में राष्ट्रीय नागणेची पटेल सेना की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन किया गया तथा राष्ट्रीय नागणेची पटेल सेना मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पद पर राजेश पाटीदार धलपट को नियुक्त किया गया। वही उपाध्यक्ष पद पर घनश्याम पाटीदार ग्राम गुजरखेड़ी तहसील नलखेड़ा जिला आगर को नियुक्त किया गया साथी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया जिसमें राष्ट्रीय नागणेची सेना टीम के द्वारा किया गया इस बीच राष्ट्रीय पटेल सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद पाटीदार मासोटिया संरक्षक महीपाल चितौड़ीया सुभाष पटेल विनोद सरेडी छोटी रोटीया प्रताप के रोहित पाटीदार गुराडिया प्रताप प्रदेश महासचिव जय सरदार सेना मध्य प्रदेश कन्हैयालाल किसान सेना धलपट राकेश पाटीदार सतनारायण पटेल कमलेश सर कांतिलाल प्रदीप पाटीदार भाजपा नेता रमेश पाटीदार आजयपुर गौरीशंकर पाटीदार गुराडिया प्रताप विजय राणा देवेंद्र पाटीदार सुरेश पाटीदार रोहित पाटीदार एव सभी समाज बंधु ने अपनी बढ़-चढ़कर उपस्थिति दर्ज करवाई वही आगे की रूपरेखा बनाने के लिए विचार विमर्श किए गए।