श्री राष्ट्रीय करणी सेना क्षत्राणि तहसील सीतामऊ के पदाधिकारियों का प्रदेश प्रभारी श्रीमती भाटी ने किया सम्मान

****************************
08 जनवरी को भोपाल में क्षत्राणियों का महापड़ाव
सीतामऊ। श्री राष्ट्रीय करणी सेना क्षत्राणि इकाई तहसील सीतामऊ की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का समान समारोह हंडिया बाग प्रज्ञा पीठ में में रखा गया। जिसमे प्रदेश प्रभारी श्रीमति दुर्गेश कुंवर भाटी ने सभी पधाधिकारियो का केसरिया दुपट्टा पहना कर समान किया।
समारोह में श्रीमति दुर्गेश कुंवर भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक क्षत्राणियों को जोड़ा जाए । 08 जनवरी 2023 को भोपाल में महापड़ाव को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में सभी क्षत्राणियों को पधारने की अपील की । कार्यक्रम में जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्री मति सविता कुंवर साखतली, जिला सचिव श्रीमति दुर्गे श्री शक्तावत, तहसील अध्यक्ष श्रीमति गिरिजा कुंवर राठौर, तहसील उपाध्यक्ष श्री मति रेणु कुंवर भाटी, नारायण कुंवर राठौर, अभिलाषा कुंवर चौहान, तहसील महामंत्री श्री मति प्रकाश कुंवर जादौन, श्री मति संगीता कुंवर राठौर ,श्री मति कमलेश कुंवर तहसील संयोजक श्री मति अनीता कुंवर राठौर , संगठन मंत्री श्रीमति मोनिका कुंवर राठौर, गोविन्द कुंवर , सह.सचिव श्रीमति देव कुंवर उपस्थित रहें।