वृंदावन गार्डन बना नगर का सबसे ज्यादा फेसिलिटी एवं पार्किंग व्यवस्था का हब
==============
वृंदावन गार्डन बना नगर का सबसे ज्यादा फेसिलिटी एवं पार्किंग व्यवस्था का हब
सीतामऊ- नगर से एक डेढ़ किलो मीटर पर स्तिथि मंदसौर रोड़ राजोरिया पेट्रोल पंप के समीप वृंदावन गार्डन सबसे ज्यादा फेसलिटी पार्किंग व्यवस्था सहित स्टाल का हब कई पर नही होगी ऐसी व्यवस्था जो आज देखा गया सबसे खूबसूरत गार्डन इसकी सबसे बड़ी व्यवस्था स्टाल पार्किंग व्यवस्था स्विमिंग पूल बेक्वेट हाल एंड लान एसी रूम जिसका आज लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ लोकार्पण के मुख्य अतिथि भाजपा केबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास मध्य प्रदेश शासन मंदसौर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग विशेष अथिति भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया सहित शहरी मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश परमार सहित मंचासिन थे
लोकार्पण कार्यक्रम में में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम आयोजित पश्चात सभी में सहभोज किया गया वृंदावन गार्डन के संचालक झाबुआ जिले के पेटलावद निवासी अनिल शर्मा द्वारा सीतामऊ नगर को एक सबसे अच्छा होटल एंड रिसोर्ट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक अच्छी सुविधा जनक है जो की नगर से मात्र एक से डेढ़ किलोमीटर दूर मंदसौर रोड़ स्थित पर हे इसकी बुकिंग आज से प्रारंभ हो चुकी है जिस किसी को शादी समारोह एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु संपर्क सूत्र मोबाइल नंबर 78040,49755/ 94071,49738 पर संपर्क कर सकते हैं।