अधिवक्ता के साथ पुलिस आरक्षक द्वारा अभद्रता करने पर अभिभाषकों ने जताया विरोध सौंपा ज्ञापन
सीतामऊ। अधिवक्ता श्याम दास बैरागी के साथ पुलिस आरक्षक अमित व्यास द्वारा कथित अभद्रता के विरोध में सीतामऊ अभिभाषक संघ के सदस्यों ने थाना प्रभारी मोहन मालवीय को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
23 नवंबर को अधिवक्ता श्याम दास बैरागी के एक पक्षकार पर दबाव डालकर किसी अन्य वकील के पास भेजने की कोशिश का आरोप आरक्षक अमित व्यास पर लगा। इस पर श्याम दास बैरागी ने जब आरक्षक से बातचीत की, तो कथित रूप से अभद्र भाषा का उपयोग किया गया। इससे वकीलों में आक्रोश फैल गया।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्याम नारायण जोशी ने बताया कि सीतामऊ थाने के कुछ पुलिसकर्मी अवैध लाभ अर्जित करने के लिए नागरिकों पर दबाव बनाकर उन्हें विशेष वकील के पास भेजते हैं। यह अनुचित है और इसे तत्काल रोका जाना चाहिए।
वकीलों ने मांग की है कि आरक्षक अमित व्यास को तत्काल निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। अभिभाषकों ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
वकीलों ने एकजुट होकर थाना परिसर में नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित करने की भी मांग की ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
संघ ने साफ किया कि अगर उनकी मांगों को अनसुना किया गया, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर संघ के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।