नीमचमध्यप्रदेश
वात्सल्य पब्लिक स्कूल, सरस्वती स्कूल और सेंट थॉमस की टीमें पहुंची सेमीफाइनल में
– 17 स्वर्गीय गौरव गिरवाल स्मृति इंटर स्कूल फुटबॉल स्पर्धा में लोटस वैली स्कूल,
आज होगा सेमीफाइनल
मन्दसौर। जिला फुटबॉल संघ, मंदसौर के तत्वाधान में स्व. गौरव गिरवाल की स्मृति में चल रही अंडर-17 इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में मन्दसौर नगर की 9 फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया । टूर्नामेंट के पहले दिन 5 मैच हुए जिसमें प्रथम मैच में लोटस वैली स्कूल ने करनी इंटरनेशनल स्कूल को 1-0 से, दूसरे मैच में वात्सल्य पब्लिक स्कूल ने आदित्य पब्लिक स्कूल को 2-1 से, तीसरे मैच में सरस्वती स्कूल ने दशपुर स्कूल को 6-0 से, चतुर्थ मैच में लोटस वैली स्कूल ने मंदसौर इंटरनेशनल स्कूल को 7-0 से और आज के दिन के अंतिम मैच में सेंट थॉमस स्कूल ने केंद्रीय विद्यालय को 5-0 से हराया। सेमीफाइनल में जगह बनानी वाली टीमों में लोटस वैली स्कूल, वात्सल्य पब्लिक स्कूल, सरस्वती स्कूल और सेंट थॉमस रही।
आज रविवार 24 नवम्बर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला वात्सल्य पब्लिक स्कूल और सेंट थॉमस स्कूल के बीच सुबह 10 बजे खेला जाएगा, उसके बाद दूसरा सेमीफाइनल सुबह 11 बजे सरस्वती स्कूल और लोटस वैली स्कूल के बीच खेल जाएगा। फाइनल मैच और तृतीय स्थान के लिए मैच दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे।
आज के मैच में मुख्य अतिथि श्री भगवान सिंह चौहान (शासकीय अधिवक्ता), श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (भाजपा नेता एवं समाजसेवी), श्री ईश्वर सिंह चौहान (पार्षद वार्ड क्रमांक 10), ईश्वर जाट (सरपंच रलायता), राजेश धूलिया (राजू कप्तान), मानवेंद्र सिंह चंद्रावत , श्री राजेश शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंशुल शर्मा ने किया और आभार श्री विपिन शर्मा ने व्यक्त किया।
टूर्नामेंट के सुचारू संचालन के लिए जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री बाबू गुर्जर, सचिव श्री विपिन शर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश शर्मा, दीपक शर्मा, मुजम्मिल काजी, अक्षय जैन, कमल कंडारे, राहुल नागरे, अज्जू, आदि सदस्यगण उपस्थित थे।
इस टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों की टीमों के कोच के रूप में श्री राकेश श्रीवास्तव (सेंट थॉमस स्कूल), श्री राहुल सिंह सिसोदिया (वात्सल्य पब्लिक स्कूल, श्री अजहर खान (आदित्य पब्लिक स्कूल), श्री मंगलेश बैरागी (केंद्रीय विद्यालय), श्री देवेंद्र बैरागी (दशपुर विद्यालय), श्री दर्पण सर (लोटस वैली स्कूल), श्री राकेश सर (मंदसौर इंटरनेशनल स्कूल), श्री राहुल बैरागी (करनी स्कूल) और दिनेश यादव (सरस्वती स्कूल) अपनी अपनी टीमों का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहे।
आज रविवार 24 नवम्बर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला वात्सल्य पब्लिक स्कूल और सेंट थॉमस स्कूल के बीच सुबह 10 बजे खेला जाएगा, उसके बाद दूसरा सेमीफाइनल सुबह 11 बजे सरस्वती स्कूल और लोटस वैली स्कूल के बीच खेल जाएगा। फाइनल मैच और तृतीय स्थान के लिए मैच दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे।
आज के मैच में मुख्य अतिथि श्री भगवान सिंह चौहान (शासकीय अधिवक्ता), श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (भाजपा नेता एवं समाजसेवी), श्री ईश्वर सिंह चौहान (पार्षद वार्ड क्रमांक 10), ईश्वर जाट (सरपंच रलायता), राजेश धूलिया (राजू कप्तान), मानवेंद्र सिंह चंद्रावत , श्री राजेश शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंशुल शर्मा ने किया और आभार श्री विपिन शर्मा ने व्यक्त किया।
टूर्नामेंट के सुचारू संचालन के लिए जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री बाबू गुर्जर, सचिव श्री विपिन शर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश शर्मा, दीपक शर्मा, मुजम्मिल काजी, अक्षय जैन, कमल कंडारे, राहुल नागरे, अज्जू, आदि सदस्यगण उपस्थित थे।
इस टूर्नामेंट में विभिन्न स्कूलों की टीमों के कोच के रूप में श्री राकेश श्रीवास्तव (सेंट थॉमस स्कूल), श्री राहुल सिंह सिसोदिया (वात्सल्य पब्लिक स्कूल, श्री अजहर खान (आदित्य पब्लिक स्कूल), श्री मंगलेश बैरागी (केंद्रीय विद्यालय), श्री देवेंद्र बैरागी (दशपुर विद्यालय), श्री दर्पण सर (लोटस वैली स्कूल), श्री राकेश सर (मंदसौर इंटरनेशनल स्कूल), श्री राहुल बैरागी (करनी स्कूल) और दिनेश यादव (सरस्वती स्कूल) अपनी अपनी टीमों का उत्साहवर्धन करने के लिए उपस्थित रहे।