सामाजिकमंदसौरमंदसौर जिला

12 नवम्बर को स्वर्णकार समाज का महाकुंभ मंदसौर में, देश भर से आयेंगे समाजजन


सामूहिक विवाह सम्मेलन में 21 जोड़े बंधेंगे विवाह बंधन में, तुलसी विवाह भी होगा

मन्दसौर। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज जनकूपुरा पंचायत मंदसौर द्वारा 19वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 2024 का आयोजन 12 नवम्बर 2024, मंगलवार को देवउठनी एकादशी पर सरस्वती विद्या मंदिर के सामने संजीत रोड़, मंदसौर पर किया जा रहा है। इस महाआयोजन में देशभर से समाजबन्धु एकत्र होंगे तथा इस दौरान 21 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य के साथ तुलसी विवाह समारोह रखा गया है।
उक्त जानकारी देते हुए सामूहिक विवाह समिति के संरक्षक, स्वर्ण कला बोर्ड के सदस्य  एवं समाज के जिलाध्यक्ष अजय सोनी कॉलोनाईजर, सामूहिक विवाह समिति व जनकूपुरा पंचायत के अध्यक्ष विजय सोनी मेलखेड़ावाला, उपाध्यक्ष भवानीशंकर सोनी मिड इंडिया, रामचन्द्र सोनी धुंधड़कावाला, कोषाध्यक्ष मनोहरलाल सोनी रतलाम ज्वेलर्स, सचिव जगदीश सोनी अठाना वाला व सहसचिव जितेन्द्र कुमार सोनी धुंधड़कावाला ने बताया कि 12 नवम्बर को प्रातः 9 बजे गणपति स्थापना, प्रातः 10 बजे समाज का प्रीतिभोज, प्रातः 10.30 बजे तुलसी विवाह बोली, दोप. 12.30 बजे सम्मेलन स्थल सम्मेलन स्थल से श्री चारभुजानाथ भगवान की बारात, दोप. 12.45 बजे तोरण, दोप. 1.15 बजे पाणिग्रहण संस्कार होगा उसके पश्चात 21 कन्याओं का निःशुल्क सामूहिक विवाह एवं तुलसी विवाह समारोह आयोजित होगा। इस सम्मेलन में विवाह करने वाली कन्याओं से कोई राशि नहीं ली गई है।
सम्मेलन में वर-वधू को आशीर्वाद हेतु मुख्य अतिथि के रूप में म.प्र. शासन के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, म.प्र. स्वर्णकला बोर्ड अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री दुर्गेश सोनी रेहटी, विधायक श्री विपिन जैन, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, भोपाल विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्णमोहन सोनी, भोपाल, पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, म.प्र. शासन के संसदीय सलाहकार श्री देवेन्द्र वर्मा भोपाल व विशिष्ट अतिथि के रूप मंे अ.भा. श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मायछ हैदराबाद, राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुलीचन्द सोनी पिपाड़ सहित समाज के राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
सामूहिक विवाह समिति के मंत्री कमलेश सोनी लाला, हरिश सोनी अपना वाला, उपकोषाध्यक्ष कारूलाल सोनी टायरवाला, परामर्शदाता शिवनारायण सोनी जावदवाला, ओमप्रकाश सोनी पीडब्ल्यूडी, बाबूलाल सोनी अठानावाला, रामलाल एकलिंग सोनी,  संगठन मंत्री ओमप्रकाश सोनी स्वास्तिक ज्वैलर्स,  राजेन्द्र सोनी रामपुरावाला, जगदीश सोनी पीडब्ल्यूडी, प्रहलाद सोनी एमपीईबी, मनीष सोनी बासवाड़ावाला, प्रचार मंत्री अमृत सोनी संजीत, डॉ. कैलाश सोनी, सत्यनारायया सोनी सोनी आर्ट्स, अजय सोनी जोधपुर ज्वेलर्स,  स्वागताध्यक्ष मनीष सोनी श्री ज्वेलर्स, प्रकाश सोनी जीरनवाला, जितेन्द्र सोनी जयपुरवाला, जय सोनी, दिनेश सोनी डीडी, महिला मण्डल जिलाध्यक्ष मधु मनोहर सोनी, जनकूपुरा पंचायत संरक्षक हंसा सोनी, अध्यक्ष कविता सोनी टुन्ना, सचिव संगीता सोनी जयपुरवाला, उपाध्यक्ष सुमन वर्मा, कोषाध्यक्ष पूजा सोनी, सहसचिव मधु सोनी रामटेकरी, उप कोषाध्यक्ष सुमन सोनी अठानावाला, संगठन मंत्री गुड़िया सोनी, संगठन मंत्री चंदा सोनी, मंत्री निर्मला सोनी, मंजू सोनी रामटेकरी, प्रभा सोनी, रचना सोनी, मंजू सोनी मिड इंडिया, अंगुरबाला सोनी, संगीता सोनी (सराफा), प्रमीला सोनी, किर्ती सोनी, नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष तनिष्क सोनी कॉलोनाईजर, उपाध्यक्ष एकलव्य सोनी मेलखेड़वाला, सचिव एकलव्य  सोनी मेलखेड़ावाला, कोषाध्यक्ष महेन्द्र सोनी जयपुरवाला आदि ने समाजजनों से सामाजिक गरिमामय कार्यक्रम में सपरिवार उपस्थित होकर वर वधु को आशीर्वाद देने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}