समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 नवंबर 2024 शुक्रवार
{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{{}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}
=============
मंदसौर के नाहरगढ थाना पुलिस ने शिप्ट कार से 55 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा पकड़ा, मौके से एक तस्कर भी किया गिरफ्तार!
===========
वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने जारी किये सेंट्रलाइज्ड नंबर!!
———————————-
9760534983 : टीटीआई,
आरक्षण और भोजन
———————————-
9760500000 : सफाई
———————————-
9760534057 : कोच में समस्या
——————————–
9760534060 : बिजली की समस्या
——————————–
9920142151 : पूछताछ समस्या
—————–
9760534063 : आरपीएफ एवं सुरक्षा
—————–
9760534069 : पेयजल व्यवस्था
—————–
9760534073 : मेडिकल
—————–
==============
70+ वाले व्यक्ति क्यूआर कोड स्कैन करके स्वयं घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं
परिवार में किसी भी व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड स्वयं बना सकते हैं
मंदसौर 7 नवंबर 24/ लोक सेवा प्रबंधक श्री वैभव बैरागी द्वारा बताया गया कि, उम्र 70+ वाले व्यक्ति आयुष्मान ऐप/ https://beneficial.nha.gov.in प्रक्रिया के माध्यम से अपना आधार कार्ड नम्बर डालकर आयुष्मान कार्ड स्वयं भी बना सकते है। इसके लिए क्यू आर कोड स्केन करें ओर वेबसाईट पर जाए।वेबसाइट पर जाकर अपना स्वयं का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और आयुष्मान कार्ड बनाए। साथ ही परिवार में किसी भी व्यक्ति जिसकी उम्र 70 वर्ष से ज्यादा है। उस व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड भी घर बैठे स्वयं बना सकते हैं।
===============
सज्जन सिंह का सपना आयुष्मान कार्ड बनने से हकीकत में बदल गया
सज्जन सिंह अब कराएंगे मस्तिष्क का इलाज
मन्दसौर 7 नवम्बर 24/ मंदसौर जिले के ग्राम सूरी के रहने वाले श्री सज्जन सिंह एवं उनकी पत्नी श्रीमती कमला कुंवर का आयुष्मान कार्ड अब बना है। इन दोनों की उम्र 70 वर्ष से अधिक है और इनको अब आयुष्मान कार्ड का लाभ मिला है। श्री सज्जन सिंह की उम्र 75 वर्ष व श्रीमती कमला कुवंर की उम्र 72 वर्ष है। दोनो बहुत गरीब परिवार से है। कमला कुंवर दोनों पैरों से दिव्यांग भी है, इनको सरकार से दिव्यांगता पेंशन भी मिलती है। इन्हें मुफ्त राशन का भी लाभ मिल रहा है। श्री सज्जन सिंह मजदूरी करते हैं। श्री सज्जन सिंह को मस्तिष्क की बीमारी होने के कारण उदयपुर इलाज करवाने गए थे, वहां से उनको आयुष्मान कार्ड योजना के बारे में जानकारी डॉक्टर द्वारा प्रदान की गई। इसके पश्चात उनके द्वारा जिला चिकित्सालय मंदसौर में आयुष्मान कार्ड बनाया गया।
श्री सज्जन सिंह कहते हैं कि, आयुष्मान कार्ड से अब में अपने मस्तिष्क का इलाज करवाऊंगा। बहुत ज्यादा गरीबी होने के कारण अपना इलाज ठीक से नहीं करा पा रहा था, लेकिन आयुष्मान कार्ड बन जाने से अब मैं अच्छे से इलाज करवाऊंगा। सज्जन सिंह कहते हैं कि, सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा और पत्नी का आयुष्मान कार्ड बन जाएगा, लेकिन आज सपना हकीकत में बदल गया है। यह सब सरकार की वजह से संभव हुआ है, जिन्होंने गरीबों की मदद की है, गरीबों को राहत प्रदान की है। ऐसी सरकार को बहुत बहुत धन्यवाद।
=======
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 13 नवंबर को भ्रमण पर रहेंगे
मंदसौर 7 नवंबर 24/ जिला सैनिक कल्याण संयोजक द्वारा बताया गया कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 13 नवंबर को विश्राम गृह गरोठ में प्रात: 10:00 से 10:30 तक, गृह गांधीसागर जल विद्युत गृह में समय दोपहर 12:00 से 1:30 तक एवं स्थान भानपुरा विश्राम गृह में समय दोपहर 2:30 से 3:00 बजे तक रहेंगे। मंदसौर जिले के पूर्व सैनिको, वीर, नारियों, विधवाओं एवं आश्रितों को कोई समस्या है तो उनको अवगत कराए ताकि उनका निवारण किया जा सके।
===========
बकरी पालन प्रशिक्षण गॉंव काचरिया चन्द्रावत में 11 नवंबर से प्रारम्भ होगा
मंदसौर 7 नवंबर 24/ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशक श्री महेशचन्द्र अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ग्राम काचरिया में 11 नवंबर से बकरी पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक युवतियां जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन के लिए 2 नये पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एवं राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ गॉंव काचरिया चंद्रावत स्थान ग्राम पंचायत भवन पर श्री अशोक नागदा मोबा. 8435806297 को समय 11 बजे से 11 नवंबर तक जमा करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाये। इससे पूर्व भी आप अपना रजिस्ट्रेशन श्री रमेश मालवीय मोबा. 7771810707 को जमा करवा सकते है। अधिक जानकारी हेतू 6269058449, 7999852839, 8435806297 पर सम्पर्क करें।
=================
कास्ट्युम ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण गॉंव बादपुर में 11 नवंबर से प्रारम्भ होगा
मंदसौर 7 नवंबर 24/ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निर्देशक श्री महेशचन्द्र अग्रवाल द्वारा बताया गया कि कास्ट्युम ज्वेलरी उद्यमी प्रशिक्षण ग्राम बादपुर में 11 नवंबर से 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक युवतियां जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। रजिस्ट्रेशन के लिए 2 नये पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एवं राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ गॉंव बादपुर स्थान ग्राम पंचायत भवन पर रविना प्रजापति मोबा. 7999852839 को समय 11 बजे से 11 नवंबर तक जमा करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाये। अधिक जानकारी हेतू 6269058449, 8435806297 पर सम्पर्क करें।
============
समूह-5 के अंतर्गत ए.एन.एम. संयुक्त परीक्षा हेतु दस्तावेजों का आज जिला चिकित्सालय मंदसौर में परीक्षण करवायें
मंदसौर 7 नवंबर 24/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा याचिका क्रमांक 5747/2023 तबस्सुम कुरेशी और अन्य बनाम मध्य प्रदेश राज्य और अन्य तथा संबंधित अन्य याचिकाओं में पारित आदेश के परिपालन में समस्त याचिकाकर्ताओं जिन्होंने कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित समूह-5 के अंतर्गत ए.एन.एम. महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता की सीधी भर्ती हेतु आयोजित संयुक्त परीक्षा उर्त्तीण की है एवं उनका नाम मेरिट में हैं, नियुक्ति संबंधी नियमानुसार निर्णय लिये जाने हेतु दस्तावेजों के परीक्षण के संबंध में 8 नवंबर को सुबह 9:30 बजे संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-मन्दसौर (म.प्र.) पता-जिला चिकित्सालय के ऊपर, मंदसौर के समक्ष समस्त यथोचित दस्तावेजों एवं मानवीय न्यायालय के निर्णय की सर्टिफाईड कॉपी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
===============
योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग में “बेस्ट प्रैक्टिसेस” के आवेदन आमंत्रित
नीति आयोग कर रहा है प्रोत्साहित
मन्दसौर 7 नवम्बर 2024/ प्रमुख सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग श्री संजय कुमार शुक्ल ने जिला कलेक्टर्स को जिले में हो रहे नवाचार एवं बेस्ट प्रेक्टिसेस को प्रोत्साहित करने के लिये नीति आयोग के निर्देशानुसार आवेदन आमंत्रित करने पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि नीति आयोग जिलों के नवाचार और बेस्ट प्रेक्टिसेस को प्रोत्साहित करने एक मंच प्रदान कर रहा है। इसके लिये विषयवार संगोष्ठी का आयोजन प्रस्तावित है। सुशासन एवं अभिनव सफल प्रथाओं के लिये किये जा रहे प्रयासों की पहचान करना राज्य नीति आयोग का प्रमुख कार्य है।
प्रमुख सचिव श्री शुक्ल ने कहा है कि आयोग द्वारा जिलों से प्राप्त आवेदनों को उनके नवाचार के आउटकम, रिप्लीकेबिलिटी और स्केलेबिलिटी के आधार पर चयनित किया जाएगा। चयनित किए गए जिलों के कलेक्टर या उनके जिलों के उप सचिव स्तर से अनिम्न अधिकारी को संगोष्ठी में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया जाएगा अथवा बेस्ट प्रेक्टिसेस का प्रकाशन किया जाएगा। इस संबंध में समन्वय हेतु श्री ईश गुप्ता, कसलटेंट, राज्य नीति आयोग ईमेल gupta.ish@mp.gov.in मोबाईल- 9826050969 से संपर्क किया जा सकता है। सभी को निर्देशित किया गया है कि संलग्न लिंक में अपने जिलों की बेस्ट प्रेक्टिसेस की जानकारी प्रविष्ट करें। सभी जिले गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन जमा करने के पात्र होंगे।
====================
पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना से विद्यार्थियों की प्रगति के द्वार खुलेंगे: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
प्रधानमंत्री श्री मोदी का योजना मंजूर करने पर मुख्यमंत्री ने किया अभिनंदन
मंदसौर 7 नवंबर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के मेधावी विद्यार्थियों के लिए पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना मंजूर करने का प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक वंदन-अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट में मेधावी विद्यार्थियों के लिए पीएम- विद्यालक्ष्मी योजना मंजूर कर उन सभी विद्यार्थियों की राह आसान कर दी है, जिनके लिए आर्थिक कारणों ने बाधाएं खड़ी कर दी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पीएम-विद्यालक्ष्मी योजना से विद्यार्थियों की प्रगति के द्वार खुलेंगे। मेधावी विद्यार्थियों के सपने साकार होंगे और विकसित भारत में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शिक्षा ऋण के इस ऐतिहासिक निर्णय से प्रति वर्ष 22 लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।
==============
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीनीकरण आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ
आयुक्त, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण ने विभागीय जिला अधिकारियों को दिए निर्देश
मंदसौर 7 नवंबर 24/ पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के मध्यप्रदेश ट्राइवल अफेयर्स एण्ड शड्यूल कॉस्ट वेलफेयर ऑटोमेशन सिस्टम (एमपीटीएएएस) पोर्टल पर नवीनीकरण आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण आयुक्त, श्री सौरभ सुमन ने नवीनीकरण आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करने की जानकारी देते हुए पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सभी जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए है। आयुक्त, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण श्री सुमन ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि वह अपने जिले की संबंधित संस्थाओं को नवीनीकरण आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की विधिवत सूचना दे और पात्र विधार्थियों के आवेदन पत्र भरवाना सुनिश्चित करें।
================
गांधीसागर समूह जलप्रदाय योजना बनेगी 920 ग्रामों के लिये वरदान: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंदसौर जिले के लगभग ढाई लाख ग्रामीण परिवारों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
मंदसौर 7 नवंबर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मंदसौर जिले में 1211.56 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हो रही गांधी सागर समूह जल प्रदाय योजना से 920 ग्रामों के लिए वरदान बनेगी। योजना से 2 लाख 40 हजार परिवारों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। आगामी दिसम्बर 2024 तक योजना पूर्ण की जाकर घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा। इससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में भी सुधार होगा। वर्तमान में योजना का 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि योजना से न सिर्फ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित होगी, बल्कि इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे एवं सामुदायिक सहभागिता से ग्रामीणों को आत्म-निर्भर बनाने की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके ने बताया कि पहले जहां हर साल गर्मी में पानी की गंभीर कमी होती थी और लोग जलस्त्रोतों के सूखने के कारण पानी की समस्या से जूझते थे, वहीं अब गांधीसागर बांध से जल आपूर्ति का एक स्थिर रास्ता तैयार किया जा रहा है। इस योजना से जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को साकार किया जा रहा है।
समुदाय की सहभागिता और रोजगार सृजन
गांधीसागर जलप्रदाय योजना का उद्देश्य न सिर्फ पानी की आपूर्ति करना है, बल्कि स्थानीय समुदायों को सक्रिय रूप से शामिल करना भी है। इस योजना के तहत 1200 से अधिक श्रमिकों को रोजगार मिल चुका है और योजना के पूरा होने पर भी अन्य कई लोगों को रोजगार मिलेगा।
इस योजना के समुचित संचालन के लिये ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियों का गठन किया जाएगा, जिसमें 50 प्रतिशत महिलाएं और 25 प्रतिशत एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के प्रतिनिधि होंगे। ये समितियां जल आपूर्ति और इसके प्रबंधन में सक्रिय भागीदारी निभाएंगी, जिससे जल संकट का स्थायी समाधान और ग्रामीणों की सशक्त भागीदारी सुनिश्चित होगी।
जल जीवन मिशन में स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार
यह योजना न सिर्फ जल की आपूर्ति को सुनिश्चित करेगी, बल्कि जल जनित रोगों में कमी लाने और ग्रामीण समुदायों को स्वस्थ बनाने का भी काम करेगी। ग्रामीणों को दूर-दूर से पानी लाने से निजात मिलेगी और वह अपने अन्य महत्वपूर्ण कार्य कर सकेंगे।
आने वाले समय में बदलाव की बयार
गांधीसागर जलप्रदाय योजना मंदसौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक नई उम्मीद और स्थायी समाधान लेकर आई है। इस योजना से न सिर्फ जल संकट का समाधान होगा, बल्कि इससे ग्रामीण जीवन के स्तर में भी सुधार होगा।
जल आपूर्ति के इस महत्वाकांक्षी प्रयास के साथ, मंदसौर जिले में एक नया अध्याय लिखा जा रहा है, जो आने वाले समय में विकास और समृद्धि का प्रतीक बनेगा।