मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 नवंबर 2024 सोमवार

========================

मतदाता शिक्षा और जागरूकता के सर्वोत्तम अभियान को नेशनल मीडिया अवार्ड-2024 मिलेगा

मीडिया संस्थान 10 दिसम्बर तक प्रस्ताव भेज सकेंगे

चार श्रेणियों में मिलेगा पुरस्कार

मंदसौर 3 नवम्‍बर 24/ मतदाता शिक्षा और जागरूकता के लिये सर्वोत्तम अभियान चलाने वाले मीडिया संस्थानों को भारत निर्वाचन आयोग नेशनल मीडिया अवार्ड-2024 चार विभिन्न श्रेणियों में प्रदान करेगा। आयोग ने 10 दिसम्बर 2024 तक संस्थानों से प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा मतदाता शिक्षा और मतदान जागरूकता के सर्वोत्तम अभियान के लिये नेशनल मीडिया अवार्ड-2024 प्रदान किये जायेंगे। मीडिया संस्थानों को यह पुरस्कार चार श्रेणियों में प्रदान किये जायेंगे। पुरस्कार मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने और मतदान के प्रति जागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये चलाये जा रहे उत्कृष्ट अभियानों को प्रोत्साहित करने के लिये दिये जायेंगे। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (टेलीविजन) मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक (रेडियो) मीडिया और ऑनलाइन (इंटरनेट एवं सोशल मीडिया श्रेणियों में पृथक-पृथक पुरस्कार दिये जायेंगे। वर्ष 2024 में मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिये मीडिया संस्थानों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए विभिन्न चार श्रेणियों में अपने प्रस्ताव भेजने होंगे। सभी नामांकनों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित जूरी द्वारा विचार कर निर्णय लिये जायेंगे।नेशनल मीडिया अवार्ड-2024 से संबंधित विस्तृत विवरण (मेमोरेण्डम) कार्यालय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की वेबसाइट www.ceomadhyapradesh.nic.in और जनसम्पर्क विभाग की वेबसाइट www.mpinfo.org पर उपलब्ध है। श्री राजेश कुमार सिंह, अवर सचिव (संचार), भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली 110001 पर प्रस्ताव भेजे जा सकते हैं। संस्थान अपने प्रस्ताव मेमोरेण्डम में लिखी शर्तों का पालन करते हुए ई-मेल एड्रेस media-division@eci.gov.in पर भी भेज सकते हैं।

============

प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्यम उन्‍न्‍यन योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन करे

मंदसौर 3 नवम्‍बर 24/ / जिला उप संचालक उद्यान द्वारा बताया गया कि उद्यमियों को व्‍यवसाय स्‍थ‍ापित करने के लिए PMFME योजनान्‍तर्गत लहसुन प्रसंस्‍करण उत्‍पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्‍ट, पावडर, चिप्‍स, संतरा ज्‍यूस, हल्‍दी पावडर, मिर्च पावडर, आंवला अचार, मुरब्‍बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्‍य सभी प्रकार के प्रसंस्‍करण उत्‍पाद आईल मील, दाल मील, डेयरी उत्‍पादों से संबंधित इकाईयों का निर्माण करने हेतू वेबसाइड http://pmfme.mofpi.gov.in या https://agriinfra.dac.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा AIF (एग्रीकल्‍चर इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर फण्‍ड) योजनान्‍तर्गत प्राइमरी इकाई निर्माण जैसे cleaning, shorting, grading, milling, grinding, storage, drying, packing, cold, storage, pack house इत्‍यादि पर 03 प्रतिशत ब्‍याज ऋण पर अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विकासखण्‍ड अधिकारी श्री सुरेन्‍द्रसिंह धाकड़ प्रभारी मन्‍दसौर मो. 9753545634, सुश्री अंकिता मुंदडा प्रभारी मल्‍हारगढ़ मो. 7049015931, श्री बनवारी वर्मा प्रभारी सीतामऊ मो. 8817779538, श्री राजेश मईडा प्रभारी गरोठ मो. 8827688643, श्री भुपेन्‍द्र कटारे प्रभारी भानपुरा मो. 7067634432 पर संपर्क करें।

==================

लिपिकवर्गीय कर्मचारी लेखा प्रशिक्षण के लिए 20 नवंबर तक करें आवेदन

मंदसौर 3 नवम्‍बर 24/ जिला कोषालय अधिकारी द्वारा बताया गया कि मध्‍यप्रदेश शासन के नियमित लिपिकवर्गीय एवं नगर निगम, नगर परिषदों के लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के लिए विभागीय लेखा प्रशिक्षण सत्र एक दिसम्‍बर 2024 से 15 फरवरी 2025(दस सप्‍ताह) तक लेखा प्रशिक्षण शाला उज्‍जैन में आयोजित किया जा रहा है। जिला कोषालय अधिकारी नेहा कलचुरी ने सभी जिला अधिकारियों को उनके अधीनस्‍थ कार्यालयों में पदस्‍थ अप्रशिक्षित लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में संबंधित कार्यालय प्रमुख के कवरिंग लेटर के साथ सीधे प्राचार्य, लेखा प्रशिक्षण शाला, उज्‍जैन, रघुवंशम भवन इस्‍कॉन मंदिर के पास भरतपुरी, उज्‍जैन(म.प्र.) को प्रेषित करने के निर्देश दिए है।

प्रशिक्षण के लिए पात्रता-लिपिकवर्गीय कर्मचारी की नियमित सेवा अवधि एक वर्ष पूर्ण होना अनिवार्य है। सेवा शर्त के अनुक्रम में म.प्र.शासन शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा परिषद से हिंदी मुद्रलेखन, परीक्षा , एम.पी.एस.ई.डी.सी.से सी.पी.सी.टी.परीक्षा उत्‍तीर्ण होना अनिवार्य है। यदि विभागीय भर्ती नियमों में हिंदी मुद्रलेखन परीक्षा उत्‍तीर्ण करने से छूट प्रदान की गई हो, तो तत्‍संबंधी कार्यालय प्रमुख का प्रमाण पत्र संलग्‍न किया जाना अनिवार्य होगा। मध्‍यप्रदेश शासन के नियमित लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण शुल्‍क देय नहीं है, जबकि अर्द्धशासकीय , निगम एवं मण्‍डल कार्यालयों में पदस्‍थ नियमित पात्र कर्मचारियों को प्रशिक्षण हेतु नामांकित होने पर राशि रूपये 2000/- प्रशिक्षण शुल्‍क लेखाशीर्ष 0070-60-800-0000 अन्‍य प्राप्‍ति‍यॉं में जमा करना अनिवार्य होगा।

आवेदन पत्र 20 नवम्‍बर 2024 को शाम 5 बजे तक प्राप्‍त हो जाना चाहिए। प्रस्‍तावित प्रशिक्षण सत्र में क्षमता से अधिक आवेदन प्राप्‍त होने पर शासकीय विभाग के लिपीकीय सेवकों को प्राथमिकता दी जाएगी। तत्‍पश्‍चात निगम, मण्‍डल के कर्मचारियों को आवेदन पत्र प्राप्ति की वरियता अनुसार (प्रथम आओं प्रथम पाओं के सिद्धांत पर) आवेदन स्‍वीकार किये जावेंगे एवं शेष आवेदकों को आमागी सत्र में प्राथि‍मकता दी जावेगी। लेखा प्रशिक्षण शाला में प्रवेश एवं परीक्षा त‍था अग्रिम वेतनवृद्ध‍ि के संबंध में शासन द्वारा समय-समय पर जारी नियम, निर्देश मान्‍य होंगे।

==================

4 से 9 नवंबर तक न्यायोत्सव विधिक सेवा जागरूकता सप्ताह का होगा आयोजन

मन्दसौर 2 नवम्बर 24/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर द्वारा 9 नवंबर को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य पर 4 से 9 नवंबर 2024 तक न्यायोत्सव: विधिक सेवा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार इस सप्ताह का उद्देश्य लोगों में विधिक जागरूकता फैलाना है।

कार्यक्रम की शुरुआत 4 नवंबर को प्रातः 10 बजे शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकलने वाली बाइक रैली से होगी । जिसका शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कपिल मेहता द्वारा किया जाएगा।

इसके बाद 5 नवंबर को वात्सल्य धाम वृद्धश्रम में वृद्ध जनों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। 6 नवंबर को विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों में निबंध, चित्रकला और वाद-विवाद जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी । 7 नवंबर को अपना घर बालिका आश्रय गृह में जागरूकता शिविर का आयोजन होगा । वहीं 8 नवंबर को श्रमिक बस्तियों और ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।

सप्ताह का समापन 9 नवंबर को जिला न्यायालय परिसर से मैराथन दौड़ के आयोजन के साथ होगा।सचिव श्री सिद्धार्थ तिवारी ने आमजन से अपील की है कि वे इन आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सहयोगी बनें।

==================

स्थापना दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में हुए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति के गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया

मंदसौर 1 नवंबर 24/ मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही जिले में गरीब बस्तियों में बच्चों को पटाखा वितरण, मिठाई वितरण, अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश गान के साथ किया गया। मध्यप्रदेश गान के पश्चात गजल गायन, गीत गायन, संस्कृति कार्यक्रम, देशभक्ति के गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई। शानदार प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के पश्चात प्रस्तुति देने वाले वालों का सम्मान किया गया । इस दौरान राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग,डीएफओ, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल,एएसपी, मंदसौर एसडीम सहित बड़ी संख्या में दर्शक, पत्रकार मौजूद थे।

===========

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने वृद्धाश्रम एवं विक्षिप्त महिला आश्रम में जाकर पटाखे बांटे

बुजुर्ग एवं विक्षिप्त महिलाओं के साथ दिवाली मनाई तथा आतिशबाजी की

मंदसौर 1 नवंबर 24/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने दीपावली के पावन अवसर पर वृद्धाश्रम एवं विक्षिप्त महिला आश्रम गृह एवं पुनर्वास केंद्र मंदसौर में जाकर पटाखे एवं मिठाई वितरित की। बुजुर्ग एवं विक्षिप्त महिलाओं के साथ में दिवाली मनाई एवं आतिशबाजी भी की। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। फटाका वितरण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, मंदसौर एसडीएम, श्रीमती अनामिका जैन, पत्रकार मौजूद थे।

==============

उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा आज धुंधडका में गोवर्धन पूजा में सम्मिलित होंगे

मन्दसौर 1 नवम्बर 24/ अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल ने बताया कि उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा 2 नवंबर को ग्राम धुंधडका में प्रातः 11:00 बजे अखिलानंद ग्रामीण गौशाला परिसर में गोवर्धन पूजा में सम्मिलित होंगे।

==========

जिला सेन समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं दिपावली मिलन समारोह 5 नवंबर को

मंदसौर। समाज की प्रतिभा समाज का गौरव होती है एवं समाजिक एकता से ही समाज की उन्नति संभव है। इसी पवित्र उद्देश्य को लेकर जिला सेन समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं दिपावली मिलन समारोह 5 नवंबर 2024 को प्रातः 11 बजे से कुशाभाउ ठाकरे ऑडिटोरियम में जनप्रतिनिधिगण, जिले की प्रतिभाए एवं समाजजनों की गरिमामयी उपस्थिती में हर्षोल्लास के साथ संपन्न होगी।
उक्त जानकारी देते हुए सेन समाज संगठन के जिला अध्यक्ष जितेन्द्र गेहलोत, जिला सचिव अशोक मकवाना, जिला कोषाध्यक्ष राम कुमार चौहान, युवाध्यक्ष जिला युवा सेन संगठन संजय चौहान, ने बताया कि पुर्व निर्धारीत योजना के अनुसार कार्यक्रम का स्वरूप  भव्य बनाने के लिये रूपरेखा बनाई जा रही हैै।
उक्त जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि कार्यक्रम मे सत्र 2022-23, 2023-24  में कक्षा 10वी, 12वी, स्नातक स्नाकौत्तर बीएससी, एमएससी, बीटेक, एमटेक, एमबीबीएस, एम ई, बी ए एम एस, बी एच एम एस आदि समकक्ष परिक्षाओं मे 70 प्रतिशत अथवा 7 सीजीपीए से अधिक अंको से उर्त्तीण, जेई नीट, अथवा अन्य किसी परिक्षा के माध्यम से चयनित होकर जिले के बाहर अध्ययनरत्     मेघावी छात्र-छात्राओं को सम्मानीत किया जायेगा। ंसाथ ही खेल चित्रकला, नृत्य आदी गतिविधियों से समाज में जिले का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाओं का,े सामाजिक क्षेत्र में सेवारत् समाज के चयनित सेवा भावी बंधुओं को एवं 1 जवनरी 2023 के पश्चात शासकीय सेवा निवृत हुए समाज के वरिष्ठजनों तथा जिले में समाज के मंदिरो की पुजन अर्चन करने वाले पुजारीयों का सम्मान किया जायेगा। साथ ही विवाह योग्य अविवाहित युवक युवतियों का बायोडाटा भी मंगवाया जा रहा है। जिससे उनकी जानकारी संकलित कर योग्य रिश्तो की जानकारी उन तक पहुचाई जा सकें। कार्यक्रम के पश्चात सभी का अन्नकुट प्रसादी (सहभोज) का आयोजन रहेेगा।
मार्गदर्शक मंडल- मांगीलाल सेन (बिशनिया), रामनारायण चौहान (बाबुल्दा) विष्णुसेन कछावा (मल्हारगढ़), गोपाल राठौड़ (सीतामऊ) गोवर्धन लाल सेन (खड़ावदा) संरक्षक मंडल- श्यामलाल बोराना (पिपलिया मंडी), वल्लभ देवड़ा (सुवासरा), मोतीलाल चौहान (साठखेड़ा), लक्ष्मीनारायण चौहान (बोलियां) परामर्शदाता-रामेश्वर गेहलोद (सुठोद),विजय भाटिया (भानपुरा) नाथूलाल सोलंकी (जेतपुरा), भगवती प्रसाद गेहलोद (पिपलियामंडी) दिलीप सेन निडर (कैलाशपुर), सुभाष सिसोदिया (खड़ावदा), शम्भूसेन राठौड़ (मंदसौर),  महेश गेहलोद (मन्दसौर), राजेश सोलंकी (चंद्रपुरा), मनोहरलाल सोलंकी (सीतामऊ ) संयोजक मंडल-बालचंद देवड़ा (सुवासरा) महेन्द्र परिहार (शामगढ़) राजेश राठौर (सीतामऊ) कैलाश सेन (सम्मतखेड़ी वाले) भानपुरा, मदन लाल सेन (दसोरिया) उपाध्यक्ष- श्यामलाल राठौर (मन्दसौर), मनीष परिहार (गांधी सागर), समरथ गेहलोद (सुठोद), प्रकाश सेन (ढाबला महेश) दिलीप गुजराती (गरोठ),  उदय राम जी चौहान (गुड्डू भैया) शामगढ़, बालकृष्ण  पंवार (सीतामऊ) देवीलाल सेन (नगरी)
शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक-दिलीप चोहान (शामगढ़), समरथ परमार (अध्यापक) बिल्लोद, महेंद्र राठौर (मन्दसौर), चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक-डॉ राजेश बोराना, डॉ अखिलेश सेन, मिथुन वप्ता ,डॉ आनंद स्वरुप  तोमर  (मन्दसौर), कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक-दिनेश सोलंकी (मन्दसौर), राजेश परमार (मन्दसौर), भवानीराम सविता  (नाहरगढ़) सहसचिव- सुनील सोलंकी (अध्यापक)संजीत, दिनेश सोलंकी (सुवासरा) विजय गेहलोद (मन्दसौर) गोविंद परमार (बुगलिया)नरेश भाटी (तितरोद) राकेश  सेन (बर्डिया अमरा) विजय सौलंकी, सह कोषाध्यक्ष-देवेश भाटी (सीतामऊ) ओम प्रकाश चौहान (मन्दसौर) मुकेश सोलंकी (मन्दसौर), जितेन्द्र गेहलोद (मल्हारगढ़), भागीरथ सेन (ढाबला भगवान), मंगल कुमार राठौर (नाहरगढ़) , संगठन मंत्री- किशन लाल सेन (धाकड़ पिपलिया), भेरू लाल सेन (भटाना), अर्जून सेन राठौर (छोटू भाई) मन्दसौर, बंसीलाल  सेन (कोटडा माता), पप्पू चौहान (गोल्डन) मंदसौर, राजूलाल सेन (बूढा) दशरथ गेहलोद (दलौदा)
विशेष आमंत्रित सदस्यगण अनिल बोराना पिपलियामंडी, अनिल परिहार (खिलचिपुरा) रामजी बोराना अध्यापक (नारायणगढ़) सतीश गुजराती (गरोठ) हेमराज सेन (बिल्लोद) कचरूलाल  सेन (ढंढेरा), विजय सोलंकी (सीतामऊ), प्रभुलाल सेन (जग्गाखेड़ी), हीरालाल सेन (नकेड़िया), कैलाश सेन (पटलावद), बाबूलाल सेन (कटलार) सुरेश गेहलोद (खेजड़ी), नाथूलाल सेन (सूर्यनगर)गणपतलाल चौहान (झावल), भुवानीशंकर सेन (सुर्यनगर), नंदकिशोर सेन (डोरवाडा), प्रभुलाल  सेन (भावगढ़). तहसील अध्यक्ष- सीतामऊ राधेश्याम सेन (खेड़्र), नगर अध्यक्ष गणेशराम सेन दलोदा विनोद सेन, दलोदा नगर -सुमित सेन, भानपुरा राधेश्याम चंदेल गरोठ फूलचंद सेन गरोठ, सुवासरा राजू देवड़ा सुवासरा नगर-राजेन्द्र सोलंकी, पिपलियामण्डी नगर अध्यक्ष संतोष सविता मंदसौर तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल परमार, मंदसौर तहसील युवाध्यक्ष दिनेश सेन जग्गाखेड़ी, सीतामऊ तहसील अध्यक्ष विनोद सेन कोटड़ामाता  जिलायुवा उपाध्यक्ष किशोर सेन (मानपुरा), राकेश भाटी (डिगाव) दिनेश सेन (कचनारा) श्याम सेन (रलायता) सहित ने सभी से अनुरोध किया सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम को सफल बनाये। उक्त जानकारी मीडिया प्रमुख राजू परिहार (शामगढ़) मोहन सेन कछावा (मल्हारगढ़) तुलसीराम राठौर नाहरगढ़ सोश्यल मीडिया प्रमुख मुकेश सेन (बरखेड़ा), रवि सेन (कुरावन)कन्हैयालाल गेहलोद (झांगरिया),देवीलाल  सेन (झावल ने प्रदान की।

============

रोटरी क्लब ने अपना घर के बच्चों के साथ मनाई दीपावली

मन्दसौर। रोटरी क्लब मन्दसौर ने दीपावली का पर्व अपना घर के बच्चों के साथ मनाया।
रोटरी क्लब अध्यक्ष योग गुरु सुरेन्द्र जैन ने कहा कि हर अंधकार से हमें लड़ना है, बच्चे अच्छे से पढाई करे तथा अपने जीवन को सार्थक करें। प्रोजेक्ट चेयरमेन  विवेक जैन ने कहा कि सदैव अपनी सोच सकारात्मक रखे। प्रेमेंद्र चौरड़िया ने बच्चों से कहा कि मिल जुल कर एकता के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करें। मुख्य अतिथी पूर्व अध्यक्ष पवन पोरवाल ने कहा कि खुशियां बाटने से बढ़ती है। आपने क्लब द्वारा किये जा रहे लगातार सेवा कार्यो की तारीफ़ की। आपने कहा कि देह दान के मामले में रोटरी क्लब मंदसौर पुरे मंडल के 112 क्लबो में अव्वल है।  उपाध्यक्ष भुपेन्द्र सोनी ने कहा कि जरूरतमंदो की सेवा में रोटरी का योगदान अग्रणीय है।
प्रारंभ में रोटरी प्रार्थना की वाचन रो. संजय जैन ने किया। संचालन पूर्व अध्यक्ष रो. सीए दिनेश जैन ने किया। बच्चों के मध्य मिठाईया व पटाखे सीमा विवेक जैन द्वारा वितरित किये गये।

===========

मंदसौर ब्रांच द्वारा इमोशनल इंटेलिजेंस पर वेबीनार संपन्न

मंदसौर। सीए मंदसौर ब्रांच द्वारा प्रोफेशनल स्किल समिति आईसीएआई के तत्वाधान में वेबीनार का आयोजन किया गया। भावनात्मक बुद्धि पर आयोजित सेमिनार में 75 से अधिक सीए सदस्यों ने भाग लिया ।
प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन मंदसौर शाखा के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने दिया । श्री दिनेश जैन ने कहा कि यह मंदसौर ब्रांच द्वारा आयोजित प्रथम वेबिनार है। आज इमोशनल इंटेलिजेंस की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। बहुत से समाधान भावनात्मक बुद्धि या समझ से हम कर सकते हैं ।
स्पीकर सीए सोनल साबू ने बताया कि एआई के साथ ईआई का बहुत महत्व है। ई आई के जनक डेनियल गोलमैन के अनुसार पांच प्रमुख तत्व ईआई के हैं ! पहला अपने संवेगों  की सही जानकारी रखना, दूसरा अपनी भावनाओं का आत्म प्रबंधन करना, तीसरा आशावादी तरीके से स्वयं को प्रेरित करना, चौथा दूसरों के संवेगों को पहचाना तथा पांचवा दूसरों के संवेगों का संचालन करना। अपने बताया कि ईआई के बेहतर प्रबंधन से रिश्तों को बेहतर बनाए रख सकते हैं। सकारात्मक सोच से हम हर कार्य कुशलता से कर सकते हैं । प्रारंभ में अतिथि परिचय सीए नयन जैन ने दिया। उपाध्यक्ष सीए राजेश मंडवारिया ने विभिन्न प्रश्नोत्तरी को संचालित किया। इस अवसर पर पीएसइसी कमेटी के सीए सम्बित निशा ने भी संबोधित किया। आभार सीए विकास भंडारी ने माना।
=========

अधिकार एवं कर्तव्य में सामंजस्य बिठाना होगा- डॉ. देवेंद्र पुराणिक

मन्दसौर (निप्र) आम जनता, राजनेता, प्रशासन, अधिकारी, कर्मचारी, व्यापारी सभी अपने अधिकारों के प्रति तो जागरूक दिखाई देते हैं और वे समय समय पर अपनी मांगे भी सरकारों के समक्ष रखते हैं किंतु वहीं दूसरी ओर यह देखा गया है कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति सजग दिखाई नहीं देते हैं । इसी कारण से हमारा देश जिस तेजी से विकास करना चाहिए वह नहीं कर पा रहा है ।

ठीक यही बात मन्दसौर नगर में स्वच्छता व जल संवर्धन को लेकर लागू होती है । यदि नगर पालिका प्रशासन व जनता मन्दसौर नगर के प्रति अपने अपने दायित्व को समझकर उसमें सामंजस्य स्थापित कर प्रयास किए जाएं तो निश्चित ही उत्कृष्ट परिणाम आएंगे और यही प्रयास “अनुराग” संस्था पिछले दो वर्षों से प्रतिमाह मन्दसौर नगर के अलग अलग क्षेत्र में जागरूकता पदयात्रा के माध्यम से लगातार कर रही है । आशा है नगरपालिका प्रशासन इस गंभीर विषय को गंभीरता से लेगा ।

उक्त बात डॉ. देवेंद्र पुराणिक ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।

अनुराग जनजागरूकता पद यात्रा में राजाराम तंवर, रामचंद्र रैकवार, श्रीचंद भावनानी, अभिभाषक तेजपालसिंह, अनिल श्रोत्रिय, रमेश सोनी, इंजी. सुनील व्यास, अजीजुल्लाह खान, इंजी. एस के जैन, बंशीलाल टांक आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}