सिंदपन में हत्या के पीछे लूट की साजिश सामने आई,युवक ने 40000 के पीछे यह हत्या की
=============
नारायणगढ थाना क्षेत्र के सिंदपन में वृद्ध व्यक्ति की लाश मिलने पर पुलिस जांच में जुटी
मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्रामीण सिंदपन में हत्या के पीछे लूट की साजिश सामने आई है वहीं पर तीन से चार दिनों से काम करने वाले युवक ने ₹40000 के पीछे यह हत्या की है।
वर्तमान परिवेश में सायबर संबधी अपराध दिन ब दिन बड़ते जा रहे हे जिसके चलते आमजन मैं सायबर क्राइम की सही जानकारी न होने से आमजन सायबर ठगी का शिकार हो जाते हे | इसी तार्तम्य में श्री अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा साइबर टीम को साइबर ठगी के प्रकरणों में त्वरित व तत्परता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । श्री गौतम सांलंकि अति.पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के मार्गदर्शन में आम जनों व स्कूली छात्र छात्राओं को सायबर अवेयरनेस हेतु विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने हेतु कार्यशाला भी आयोजित कर सायबर अवेयरनेस कैंपेन आयोजित के माध्यम से आम नागरिकों को सायबर अपराधों से बचने के संबंध में हिदायत, जानकारी व सुझाव प्रदाय किए गए तथा साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि तत्काल सायबर ठगी होने पर सायबर टीम से संपर्क कर अविलंब जानकारी उपलब्ध कराएं अथवा शिकायत दर्ज करें ताकि त्वरित निराकरण किया जा सके। इसी तारतम्य में दिनांक 07/06/2024 को फरियादी ऋषभ जैन व अनुपम जैन द्वारा ऑनलाईन ट्रेडिंग करने के नाम से अज्ञात अनावेदक द्वारा धोखाधडी कर आवेदको के साथ फ्रॉड करने की शिकायत की गई थी । उक्त शिकायत पर सायबर क्राईम एंड फ्रॉड सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी लाभान्वित खातो को फ्रीज करवाया गया एवं 3 लाख 35 हजार रुपये की राशि को होल्ड करवाया गया । तत्पश्चात माननीय न्यायालय से होल्ड राशि को पिडितों के खाते में रिफंड करवाने हेतु आदेश प्राप्त किया गया व उक्त आदेश के पालन में बैंक से समन्वय स्थापित कर दिनांक 16/10/2024 को होल्ड की गई राशि कुल 3 लाख 35 हजार रुपये को पुनः पिडितों के खाते में स्थानांतरित करवाये गये ।