भक्ति/ आस्थानीमचमनासा

कुकड़ेश्वर डांडिया महोत्सव में बालिकाओं द्वारा अलग-अलग नाट्य व नृत्य की दी जा रही प्रस्तुतियां, आयोजन में थाना प्रभारी ने दी समझाइश 

कुकड़ेश्वर डांडिया महोत्सव गरबे में बालिका द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग नाट्य व नृत्य की दी जा रही प्रस्तुतियां

आयोजन में थाना प्रभारी ने दी समझाइश

राजू पटेल

कुकडेश्वर:- क्षेत्र में नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है जगह-जगह क्षेत्र में धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं कुकड़ेश्वर नगर में शीतला माता मित्र मंडल के आयोजको के द्वारा शीतला माता मंदिर पर गरबा डांडिया खेला जा रहा है महेश एवं कुंदन खींची ने बताया कि यहां प्रतिवर्षानुसार इस बार भी समाज की महिलाओं के द्वारा एवं सर्व समाज की महिलाएं गरबा खेलती है

श्री राम मंदिर खाती समाज की महिला राधे कृष्णा महिला मंडल कि आशा मालवीय खाती ने बताया कि परिसर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महिला मंडल के द्वारा गरबा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खाती समाज के अलावा सर्व समाज की महिलाएं भी गरबा खेलने आती है नगर के गरबे का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर बालिका द्वारा मनमोहक सुंदर प्रस्तुतियां दी जा रही हैं जिसे देखने के लिए काफी तादाद में धर्म प्रेमी बंधु महिला बच्चे देखने का आनंद प्राप्त कर रहा है एवं डांडिया महोत्सव गरबे में बालिका द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग गरबे नाट्य प्रस्तुत व नृत्य की प्रस्तुतियां दि जा रही हैं,

इसी कड़ी में बालिकाओं ने नगर में चल रहे गरबा उत्सव नवरात्रि में 9 दिन तक मनाया जाता है जिसमें मां की आराधना की जाती है वह श्री राम मंदिर पर महिला गरबा मंडल में सुश्री मनीषा गोस्वामी की टीम ने मां कालका का पूरा किरदार निभाया नन्ही मुन्नी बच्चे वह महिलाओं द्वारा मीणा चौक शीतला माता नवदुर्गा उत्सव समिति शीतला माता का आशीर्वाद एवं महा आरती का सौभाग्य प्राप्त हुआ पत्रकार गण सतीश खाबीया राजू पटेल भंवर लाल माडीवाल दशरथ नागदा गोत्तम उपाध्याय विनोद पोरवाल भगवती प्रसाद सोनी नगर परिषद अध्यक्ष  उर्मिला महेंद्र पटवा एवं समस्त पार्षद गण गोपाल राठौर गुरु चेला एवं नगर के वरिष्ठ नागरिक भी मौजूद रहे।

सभी पधारे अतिथियों का शीतला माता मित्र मंडल के आयोजकों के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया सभी ने मां आरती की कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी की टीम ने महिला पुलिस कांस्टेबल गरबा पांडाल पर पहुंचकर जागरूकता अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को सतर्कता और जागरूकता कि समझाइस दी गईं ।महिला पुलिस रेखा गुर्जर कविता पुलिसकर्मी मनोज टांक आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}