नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 अक्टूबर 2024 रविवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[}}}}}}}}}}}}}}}}}}}}]]]]]]]]]]]]]]]]

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

सीतामऊ :- सीतामऊ बस स्टेंड पर नगर परिषद,पुलिस और प्रशासन सयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की गई। इस दौरान तहसीलदार नपं सीएमओ जीवनराय माथुर व पुलिस बल नगर परिषद अमला उपस्थित थे।

=======

सीतामऊ पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मुस्तफा हुसैन कि अटैक से मौत

सीतामऊ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर और रिलायबल कोरपेट मन्दसौर के संचालक श्री मुस्तफा हुसैन प्रतापगढ़ वाला का हृदयाघात से आकस्मिक दुःखद निधन।

सीतामऊ पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल मुस्तफा हुसैन को स्कूल में आया अटैक समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतामऊ पर लाया गया जहा पर डाक्टर अर्जुन अटोलिया द्वारा जांच उपरांत मृत घोषित किया गया बाद मंदसौर लेकर निकले

==========

प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना प्रशिक्षण केन्द्र पर आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर

मन्दसौर 5 अक्टूबर 24/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में तथा जिला न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में 05 अक्टूबर, 2024 को, मेवाड़ आर्थोपेडिक अस्पताल के उपरी तल पर संचालित प्रधान मंत्री विश्वकर्मा प्रशिक्षण केन्द्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के तत्वाधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुये जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने एन.डी.पी.एस. एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता कैसे और कौन प्राप्त कर सकता है, इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। शिविर में उक्त प्रशिक्षण केन्द्र के संचालक श्री विजय शर्मा सहित अन्य स्टॉफ एवं बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहे।

===========

लायंस क्लब द्वारा आयोजित शिविर में ज्ञानोदय विद्यालय के 305 विद्यार्थियों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण


मंदसौर। लायंस क्लब मंदसौर द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत ज्ञानोदय विद्यालय नरसिंहपुरा में निःशुल्क नेत्र व दंत परीक्षण व चिकित्सा शिविर आयोजित किया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा 305 विद्यार्थियों का नेत्र एवं दंत परीक्षण कर उपचार किया गया।  शिविर में परफेक्ट आई हॉस्पिटल के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेष डॉ. मजहर हुसैन व उनकी टीम तथा चेलावत हॉस्पिटल की प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रुति चेलावत व उनकी टीम द्वारा सेवाएं प्रदान की गई।
शिविर का शुभारंभ जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी व ज्ञानोदय विद्यालय के संचालक रमेशचन्द्र सेठिया, प्राचार्य कुसुम सेठिया ने किया।
स्वागत उद्बोधन लायन अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने दिया। इस अवसर पर लायन सुभाष बग्गा, नेम गांधी, निर्विकार रातड़िया, सुनील बाफना, डॉ. सौरभ मण्डवारिया, दीपक चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लायन पंकज पोरवाल ने दिया व आभार क्लब सचिव सिद्धार्थ पोरवाल ने माना।

===========

मुख्यमंत्री ने जिले की 2 लाख 67 हजार लाड़ली बहनों को 32 करोड़ 44 लाख का हितलाभ प्रदान किया

मंदसौर 5 अक्टूबर 24/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंदसौर जिले की 2 लाख 67 हजार 550 हितग्राहियों को 32 करोड़ 44 लाख का हितलाभ प्रदान किया गया। साथ ही जिले के पेंशन हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान किया गया। हितलाभ वितरण का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम दमोह जिला में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिले की सभी ग्राम पंचायत में किया गया। मंदसौर एनआईसी कक्ष में भी उक्त कार्यक्रम को हितग्राहियों ने देखा और सुना। इस दौरान मंदसौर एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वाति तिवारी, लाडली बहने, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

====================

लाडली बहना की राशि से रूबीना के परिवार की पुरी हो रही जरुरी आवश्‍यकताएं

मंदसौर 5 अक्‍टूबर 24/ लाड़ली बहना योजना की मंदसौर जिले की हितग्राही श्रीमती रूबीना निवासी नरसिंहपूरा मंदसौर के परिवार की जरूरते पुरी हो रही है। रूबीना बताती है आज माननीय मुख्‍यमंत्री जी द्वारा 1250 रू की राशि डाली है। जिससे वह बहुत खुश है। इनको प्रतिमाह मुख्‍यमंत्री लाडली बहना की राश‍ि प्राप्‍त हो रही है। उन्‍होंने कहा कि सरकार द्वारा मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना चलायी गई तब से मेरी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हो गया है। लाड़ली बहना योजना के पैसे से अपने बच्चों के लिये भरण पोषण की आवश्‍यकताओं को पूरा कर देती हॅू । जिसके लिये मुझे आज किसी से उधार लेने की जरूरत नहीं होती है। आज मुझे बहुत गर्व है कि हमारे बारे में इतना सोचा और लाड़ली बहना योजना लागू कर प्रत्येक महिला को आत्म निर्भर व सशक्‍त बना दिया है। अपने जीवन में आये इस बदलाव के लिए रूबीना ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।

==========

मुख्यमंत्री लाडली बहना एवं शक्ति अभिनंदन अभियान आयोजन सम्पन्न

गरोठ – महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना गरोठ सेक्टर गरोठ प्रथम में मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना लाभार्थी महिलाओं को अक्टूबर 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत राशि का अंतरण का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट द्वारा सभी को दिखाया गया, एवं शक्ति अभिन्दन अभियान अंतर्गत पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा सोनी द्वारा प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं सम्मान हेतु सामाजिक जागरूकता अंतर्गत आज संवाद कार्यक्रम एवं रंगोली एवं तख्तियो के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया।

एवं दादी नानी सम्मान एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी समझाइश एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत घरेलू हिंसा ,बाल विवाह,भ्रूण हत्या,एनीमिया ,माहवारी स्वच्छता साफ सफाई के बारे में समझाईश दी गई, रंगोली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, सहायिका एवं अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

=========

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए आवेदन 7 अक्‍टूबर तक करें

मंदसौर 5 अक्‍टूबर 24/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अक्‍टूबर 2024 कर दी गई है। वर्ष 2024-25 में कक्षा 5वीं में अध्‍ययनरत छात्र-छात्रायें विद्यालय समिति की वेबसाईट http://navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय विद्यार्थी फोटो, कक्षा 5वीं में अध्‍ययनरत प्रधानाध्‍यापक द्वारा प्रमाणित आवेदन पत्र, आधार कार्ड एवं मूलनिवास प्रमाण पत्र साथ ले जावे। विद्यार्थी तीसरी एवं चौथी कक्षा शासकीय/ मान्‍यताप्राप्‍त विद्यालय में उत्‍तीर्ण किया हो। विद्यार्थी का जन्‍म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्‍य हुआ हो। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य के मो.नं 8103118945 पर संपर्क कर सकते है।

==================

पोलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश हेतु संस्था स्तर की कांउसलिंग (सीएलसी) की आनलाईन रजिस्ट्रेशन 8 अक्‍टूबर तक

मंदसौर 5 अक्‍टूबर 24/ प्राचार्य ने बताया कि कार्यालय अध्यक्ष काउंसलिंग समिति, आयुक्त] तकनीकी शिक्षा संचालनालय भोपाल व्दारा पोलीटेक्निक महाविद्यालय में प्रवेश हेतु संस्था स्तर की कांउसलिंग (सीएलसी) की आनलाईन रजिस्ट्रेषन कराने की तिथि 8 अक्‍टूबर 2024 निर्धारित की गई है । संस्था में उपस्थित होकर 7 अक्‍टूबर को प्रवेश प्राप्त कर सकते है एवं रिक्त सीटे रहने पर 8 अक्‍टूबर 2024 को भी प्रवेश दिया जावेगा ।

इस प्रक्रिया के अंतर्गत शा. पोलीटेकनिक महाविद्यालय मन्दसौर में संचालित कम्प्युटर साईंस इंजी., इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड टेलीकम्प्युनिकेषन इंजी., मैकेनिकल इंजी., एवं इलेक्ट्रिकल इंजी. ब्रांच में 10वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर संस्था में रिक्त सीटों पर प्रवेष दिये जावेगें । अतः इच्छुक विद्यार्थी समस्त मूल दस्तावेज के साथ उनकी दो फोटो प्रतिलिपि, पासपोर्ट साईज फोटो व निर्धारित फीस के साथ उपस्थित हो।

==============

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में मासिक सैनिक सम्मलेन 9 अक्‍टूबर को होगा

मंदसौर 5 अक्‍टूबर 24/ मंदसौर जिले के सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियो, विधवाओ और आश्रितों को सूचित किया जाता है कि जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा आपकी समस्याओ का निराकरण, शासकीय / विभागीय कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जानकारी देने हेतु जिला सैनिक कल्याण कार्यालय (एच डी एक्स 33 दुमंजिला किटीयानी) मंदसौर में मासिक सैनिक सम्मलेन का आयोजन 09 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12.00 बजे रखा गया है। सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियो, विधवाओ और आश्रितों से आग्रह है कि सैनिक सम्मेलन के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्याएँ इत्यादि (पूरे विवरण के साथ) को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में 07 अक्टूबर 2024 तक लिखित मे पोस्ट द्वारा या dswomas@mp.gov.in पर email करके पहुंचा सकते है, ताकि उनपर सैनिक सम्मेलन के दौरान विचार विमर्श करके निराकरण किया जा सके। पूर्व सैनिकों, वीरनारियो / विधवाओ और आश्रितों से यह भी आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सम्मलेन में शामिल होकर सफल बनावे। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 07422-299117 पर सम्‍पर्क करें।

==============

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त वितरण कार्यक्रम प्रसारित किया

मंदसौर 05 अक्टूबर 2024 / प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त वितरण कार्यक्रम को वेब कास्टिंग के माध्यम से कृषि विज्ञान केन्द्र, मंदसौर (म.प्र.) के सभागार में प्रसारित किया गया, जिसमें मन्दसौर जिले के 15 गाँवों से कुल 56 कृषकों (31 कृषक महिलाओं एवं 25 कृषक पुरूषों) ने सहभागिता की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुधीर गुप्ता, सांसद, मन्दसौर-जावरा-नीमच संसदीय क्षेत्र ने इस अवसर पर कृषकों को संबोधित करते हुए प्राकृतिक एवं जैविक खेती और देशी गौवंश को बढ़ावा देने की बात कही। डॉ. एस.के. चौधरी, प्रभारी अधिष्ठाता, उद्यानिकी महाविद्यालय, मन्दसौर ने कृषकों को कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए उन्नत तकनीकियों को अपनाने पर जोर दिया। डॉ. जी. एस. चुंडावत, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, मंदसौर ने इस अवसर पर किसान भाइयों को मिलने वाली किसान सम्मान निधि के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में डॉ. जी.पी.एस. राठौर, प्राध्यापक, उद्यानिकी महाविद्यालय, मन्दसौर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ. एस.पी. त्रिपाठी, श्री संतोष पटेल और श्री राकेश अस्के भी उपस्थित रहे। डॉ. निशिथ गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृषकों को समसामयिक जानकारी प्रदान की एवं डॉ. राजेश गुप्ता ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

==================

एमपी हाईकोर्ट ने दिया धार कलेक्टर सहित दो अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तार वारंट जारी करने का आदेश

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने धार जिले के कलेक्टर प्रियांक मिश्र और जिला पंचायत के मुख्य तत्कालीन कार्यपालन अधिकारी शृंगार श्रीवास्तव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। अदालत के आदेश का पालन नहीं करने पर यह आदेश जारी किया गया है।

इस मामले में याचिकाकर्ता के अधिवक्ता प्रसन्ना भटनागर ने बताया कि याचिकाकर्ता मिथुन चौहान ग्राम पंचायत नालछा जिला धार में ग्राम रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ था। 25 फरवरी 2017 को स्वास्थ खराब होने के कारण वह एक दिन कार्य पर उपस्थित नहीं हो सका। एक दिन की अनुपस्थिति को कदाचरण बताते हुए, बिना जांच किए और बिना सुनवाई का अवसर दिए उसे हटा दिया गया।

उक्त आदेश को चुनौती देते हुए ग्राम रोजगार सहायक ने अपील प्रस्तुत की, लेकिन अपील भी निरस्त कर दी गई। जिसके बाद उसने 2019 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में रिट याचिका प्रस्तुत की। इसके बाद हाईकोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए 22 अगस्त 2023 को उसकी सेवा समाप्ति के आदेश को निरस्त कर दिया गया था। इसके साथ ही यह आदेश भी दिया गया कि ग्राम रोजगार सहायक को 50 प्रतिशत पिछले वेतन सहित वापस नौकरी पर रखा जाए।

इस आदेश को चुनौती देते हुए शासन के द्वारा अपील प्रस्तुत की गई, लेकिन 3 जुलाई 2024 को अपील भी निरस्त हो गई। अपील निरस्त होने के बाद भी हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया।याचिकाकर्ता ने अवमानना याचिका प्रस्तुत की जिसमें दिनांक 20 सितंबर 2024 को शासन को यह निर्देश दिए कि वह आदेश का पालन करें।

इसके साथ ही 4 अक्टूबर 2024 को न्यायालय के समक्ष उपस्थित रहें। इसके बाद भी आदेश का पालन नहीं किया गया और न ही उक्त दोनों अधिकारी हाईकोर्ट में उपस्थित रहे। इसलिए न्यायालय द्वारा कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए गए हैं।

=======

अंतर्राज्यीय गोवंश तस्कर पर मंदसौर पुलिस द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही

बाबु पिता हनीफ न्यारगर उम्र 32 वर्ष निवासी बोतलगंज के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (छै।) 1980 के अंतर्गत निरोधात्मक कार्यवाही संपादित की गई

पिपलिया मंडी- पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद मंदसौर द्वारा निर्देशित किया उक्त कार्यवाही का जिला स्तरीय पर्यवेक्षण श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा किया जा रहा है।

गोवंश तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्री नरेन्द्र सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ के मार्गदर्शन में श्री विक्रमसिंह इवने थाना प्रभारी पिपलियामंडी द्वारा आदतन गोवंश तस्कर बाबु पिता हनीफ न्यारगर उम्र 32 वर्ष निवासी बोतलगंज के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (छै।) 1980 के तहत कार्यवाही कर प्रतिवेदन जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर के माध्यम से श्रीमती अदिती गर्ग जिला दण्डाधिकारी मंदसौर को प्रेषित किया गया था, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (छै।) 1980 के तहत निरोधात्मक आदेश पारित किया गया है। जिसे आज दिनांक को गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है।

श्री अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के मार्गदर्शन में जिले के सूचीबद्ध गोवंश तस्करी में संलिप्त अपराधियांे के आपराधिक रिकॉर्ड को प्ब्श्रै पोर्टल के माध्यम से अद्यतन किया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत श्री नरेन्द्र सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ द्वारा बोतलगंज में निवासरत गोवंश तस्करी में संलिप्त आरोपियों के रिकॉर्ड को अद्यतन कर उनका डोजियर निर्मित किया है जिसमें बाबु पिता हनीफ न्यारगर निवासी बोतलगंज पर कुल 13 अपराध पंजीबद्ध है जिसमें से 10 अपराध गोवंश तस्करी से संबंधित है, जिसमें मंदसौर एवं म0प्र0 के जिला रतलाम, नीमच एवं राजस्थान के थाना सारवाड जिला केकडी में गोवंश तस्करी के अपराध है।

सराहनीय भूमिका – निरी. विक्रमसिंह ईवने, उनि. उमेश व्यास, उनि. नितिन कुमावत, उनि (एम) चन्द्रशेखर बैरागी पु0अ0 कार्या. मंदसौर, प्र0आर0 हरदेश वर्मा, आर0 पवन पाटीदार, आर0 शैलेन्द्रसिंह थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर

==========

श्री कृष्णानंद गुजराती सेन समाज ने शिक्षा जागरूकता के तहत शोक संवेदना पत्र भेट किया

मंदसौर। शिक्षा जागरूकता एवं एकता को लेकर श्री कृष्णानंद गुजराती सेन समाज कल्याण संस्थान द्वारा शनिवार को सेन समाज के वरिष्ठ मांगीलाल परमार ठिकोला की धर्म पत्नी के श्रद्धांजलि शोकसभा में श्रीमती राम कुंवरबाई को शोक संवेदना स्वरूप प्रमाण पत्र संगठन के द्वारा परिवार को भेंट किया गया। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष बलराम राठौर ने कहा की यह शोकसभा सामाजिक है और सामाजिक सदस्यों द्वारा शोकाकुल परिवार को भविष्य मे पुर्ण सहयोग की हम अपेक्षा करते हुए स्वर्गवासी आत्मा के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते है की भगवान श्रीमती राम कुंवरबाई ेको श्रीचरणों में राम कुंवर बाई को स्थान दें। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष बलराम राठौर, उपाध्यक्ष राजेश सौलंकी हाईअधिवक्ता, सचिव अशोक परमार, कोषाध्यक्ष दयाराम चौहान, सह सचिवग दिनेश सौंलकी, राकेश सेन सम्राट, जगदीश परमार, बद्रीलाल गेहलोत, रमेश सेन, कैलाश भाटी, कारूलाल भाटी, शिवलाल परमार, डॉ.जितेप्द्र परमार, गिरीराज राठौर, श्याम सोलंकी, सोनु सरपंच कनावटी आदी मौजुद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}