पिपलियामंडी नगर परिषद् टीम को मंत्री देवड़ा ने किया सम्मानित
परिषद् को किया सम्मानित
स्वच्छता गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु श्रेष्ठ प्रदर्शन
पिपलिया स्टेशन (निप्र)। स्वच्छता गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु श्रेष्ठ प्रदर्शन पर पिपलियामंडी नगर परिषद् को स्वच्छता दिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्र सरकार ने आमंत्रित किया। स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार की ओर से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय आवासन व शहरी कार्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, केंद्रीय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री वी सोमन्ना, केन्द्रीय आवासन व शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू, केन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री के आतिथ्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें स्वच्छता को लेकर किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य को लेकर मध्यप्रदेश की 14 सदस्यीय टीम में नगर परिषद पिपलियामंडी टीम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सेन, इंजीनियर राजेश उपाध्याय, स्वच्छता मित्र मुकेश राठौर को भी भाग लिया।
इधर इसी दिवस पर मध्यप्रदेश सरकार ने भी भोपाल में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें स्वच्छता गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर पिपलियामंडी नगर परिषद् को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद की ओर से महावीर जैन एवं आदिल खान ने सहभागिता की। पिपलियामंडी नगर परिषद् की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी अपने भोपाल स्थित निवास स्थान पर नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सेन, इंजीनियर राजेश उपाध्याय, सफाई मित्र मुकेश दरोगा को आमंत्रित कर स्वच्छता के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील देवरिया भी उपस्थित थे।
———