जीतू पटवारी को मिलेगा उमंग और हेमंत का साथ

===================
मध्य प्रदेश कांग्रेस में दूसरी पंक्ति के नेताओ की आमद
मध्य प्रदेश कांग्रेस की कमान अब युवाओं के हाथों में
राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता देर आए दुरस्त आए की तर्ज पर आज मध्य प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष जीतू पटवारी के नाम का ऐलान हुआ साथ ही आदिवासी नेता उमंग सिंगार को मध्य प्रदेश विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष बनाया गया और सामान्य वर्ग से आने वाले अटेर से विधायक हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा एक पत्र जारी किया गया जिसमें म.प्र. महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष ने श्री जीतू पटवारी को तत्काल प्रभाव से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष श्री कमल नाथ के योगदान की सराहना करती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश के सीएलपी नेता के रूप में श्री उमंग सिंघार और उपनेता के रूप में श्री हेमंत कटारे की नियुक्ति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। लिखा गया
यह तीनों नामित युवा नेता प्रदेश में अच्छा खासा अपना नेटवर्क रखते हैं। उमंग सिंगार गंधवानी से विधायक है और हेमंत कटारे अटेर विधानसभा से विधायक है। जबकि जीतू पटवारी को राऊ में हार का सामना करना पड़ा उसके बावजूद भी राष्ट्रीय नेताओं ने पटवारी पर भरोसा जताया है
पटवारी पिछले कई दिनों से बड़ी छलांग लगाने को आतुर थे। और जानकार मान भी रहे थे कि राहुल गांधी से उनकी नजदीकियों का फायदा उन्हें कभी भी मिल सकता है।पटवारी के बनने से संभवत मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा का संचार हो
इन तीनों नेताओं की नियुक्ति से मध्य प्रदेश कांग्रेस में एक नए युग की शुरुआत हो रही है प्रथम पंक्ति के लीडरों को छोड़कर पहली बार कोई प्रदेश अध्यक्ष नामित किया गया है2003 में सत्ता जाने के बाद कांग्रेस ने सुभाष यादव ,सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया ,अरुण यादव, और कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया कमलनाथ के साथ- चार कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति भी की गई थी जिसमें एक कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी भी थेलेकिन कमलनाथ के कद के आगे सभी कार्यकारी अध्यक्ष छोटे पड़ गए और अपने कार्यकाल के दौरान कोई खास करिश्मा नहीं दिखा पाए।
अब जब राष्ट्रीय नेतृत्व में युवाओं के कंधे पर प्रदेश कांग्रेस की बागडोर सौंप दी हैतो लगता है अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गंभीरता के साथ मैदान में उतरेगी इन युवा नेताओं को अपने वरिष्ठ नेताओं का कितना साथ मिल पाता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन अब यह बात तय है कि प्रदेश कांग्रेस का रुख आक्रामक रहेगा और वह भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आक्रामक होकर मैदान में रहेगी।