भारत विकास परिषद शामगढ का नेत्र शिविर संपन्न, 48 ओपीडी 20 मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयन
=================
शामगढ ।भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत शाखा शामगढ़ द्वारा मुरलीकृपा हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर मक्सी द्वारा आज एक निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न हुआ जिसमें मक्सी से पधारे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विजय पटेल द्वारा 48 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई एवं 20 मोतियाबिंद के रोगियों को ऑपरेशन हेतु चयन करके मक्सी ले जाया गया जहां पर ऑपरेशन, दवाइयां, चश्मे आदि नि:शुल्क प्रदान करके मरीजों को शामगढ़ बस द्वारा छोड़ा जाएगा।
भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा आज कोई मंचीय कार्यक्रम नहीं किया गया एवं सादे समारोह में भारत माता एवं स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष विनोद काला प्रांत शाखा विस्तार अधिकारी मुकेश दानगढ़ शाखा पालक प्रमोद गुजराती वरिष्ठ सदस्य शिविर प्रभारी जगदीश चौधरी पट्टी वाला पूर्व अध्यक्ष डॉ महेश सेठिया समाज सेवी लायन सोनू पुर्सवानी सचिव प्रमोद मुजावदिया कोषाध्यक्ष पलाश चौधरी प्रवक्ता राकेश धनोतिया मातृछाया श्याम गुप्ता दीपक मुजावदिया आईटीआई रमेश मेहता विजय चौधरी जगदीश धनोतिया मुकेश काला सुरेश रत्नावत अमित हरदे आकाश मंडवारिया नरेंद्र गुप्ता पत्रकार कमल प्रजापति एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।