भक्ति/ आस्थादलौदामंदसौर जिला
कुमावत धर्मशाला में चल रही शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन शिव पार्वती का विवाह हुआ
भावगढ़ – कुमावत धर्मशाला में 6 सितंबर से शिव महापुराण कथा प्रारम्भ हुई थी जो कि 12 सितम्बर को पुर्ण होगी कथा वाचक पण्डित जगदीश जी सोहनपुर वाले के मुखारविंद से कथा का वाचन किया जा रहा है चोथे दिन राम लक्षमण व सबरी का वर्णन किया गया ओर उनकी झांकियां भी बनाई गई थी आज पांचवें दिन शिव पार्वती का विवाह करवाया गया भोले नाथ कि बारात D j से गांव में निकाली गई भक्तजनों ने भजनों पर आनन्द लिया सभी अलग अलग वेश भुषा में थे गांव में पुष्प वर्षा कर बारात का स्वागत किया गया ओर सभी कथा पाण्डाल में पहुंचे शिव पार्वती ने एक दूसरे को वर माला पहनाई ओर विवाह सम्पन्न हुआ भक्तजनों ने अपने अपने हिसाब से हिसामणी कि ओर भजनों पर नाचते झुमते हुए नजर आए शाम 4 बजे महाआरती कर प्रसाद वितरण कि गई।