नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 07 सितंबर 2024 शनिवार

===========

जिले में सभी त्यौहारों पर शांति एवं सदभाव की परम्‍परा कायम रहे–कलेक्टर श्री चंद्रा

सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक संदेश, फोटो, वीडियों शेयर ना करें- एस.पी.

विधायक, कलेक्‍टर एवं एस.पी.की उपस्थिति में जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 6 सितम्‍बर 2024, नीमच जिले में आगामी दिवसों में धार्मिक पर्व, गणेश चतुर्थी, डोल ग्‍यारस एवं अनंत चतुर्दशी व मिलाद-उन-नबी, नवरात्री, अष्‍टमी, रामनवमी, दशहरा, महर्षिवाल्‍मीकी जयंती, दीपावली, गुरूनानक जयंती एवं क्रिसमस आदि विभिन्‍न त्‍यौहार मनाये जाना है। उक्‍त त्‍यौहारों को जिले में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने तथा त्‍यौहारों पर आवश्‍यक प्रबंधों के संबंध में जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक शु्क्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। 

     बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल,एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एन.एस.सिसोदिया, सीएसपी श्री अभिषेक रंजनसभी एसडीएम, सभी एसडीओपी, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी सहित समिति के सभी सदस्‍यगण एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

आन्‍नद एवं उत्‍सव के साथ मनाएं सभी त्‍यौहार- विधायक श्री परिहार

जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने कहा, कि प्रेम, भाईचारे, शांति एवं सदभाव की परंपरा नीमच में हमेशा से रही है और आगे भी रहेगी।  प्रशासन एवं विभागों द्वारा त्‍यौहारों पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं एवं इंतजाम हमेशा की तरह किए जाएंगे। हम सभी अपने त्‍यौहार मिलजुलकर आन्‍नद एवं उत्‍सव के साथ मनाएं। ऐसा कोई कार्य नहीं करें, कि किसी अन्‍य को कोई परेशानी या समस्‍या हो।

आवश्‍यक सेवाएं बाधित ना हो-कलेक्‍टर

जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कहा, कि आगामी त्यौहारो पर शांति, सदभाव एवं सौहार्द की नीमच जिले की परम्‍परा कायम रहे। आयोजक यह सुनिश्चित करें, कि उनके आयोजन से अत्‍यावश्‍यक सेवाएं और यातायात आवागमन बाधित ना हो। उन्‍होने कहा, कि गणेश विर्सजन प्रशासन द्वारा निर्धारत स्‍थानों पर ही हो, साथ ही प्रतिमाओं का विसर्जन रीति अनुसार ही हो। कलेक्‍टर ने कहा कि ध्‍वनि विस्‍तारक यंत्रों की अनुमति लेकर ही निर्धारित मानक अनुसार उपयोग किया जावे। अनुमति की शर्तो का सभी पालन सुनिश्चित करें। 

      बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देश दिए,कि त्‍यौहारों को ध्‍यान में रखते हुए, नगर के मुख्य मार्गो पर साफ-सफाई, गढढों की मरम्मत व मुरम डालकर भराई, अतिरिक्त स्ट्रीट लाईटें लगाने का कार्य नगर पालिका प्राथमिकता से करवाएं,और खराब स्ट्रीट लाईटें ठीक करवाएं। बैठक में नगर पालिका एवं विद्युत मण्डल अधिकारी को निर्देश दिए, कि वे क्षैत्र का संयुक्त रूप से भ्रमण कर, विद्युत आपूर्ति, विद्युत कनेक्शन व विद्युत सुरक्षा, संबंधी व्‍यवस्‍थाओं को भली-भांती देख लें।

उन्होने नगर पालिका, विद्युत मण्डल नीमच को संयुक्त टीम बनाकर विद्युत केबल व टेलीफोन के नीचे लटक रहे, तारों को दुरस्‍त करवाने के निर्देश भी दिए है। विसर्जन स्‍थलों पर टीम तैनात करने और विसर्जन पहुच मार्गो को ठीक करवाने, प्रकाश की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी नगरपालिका को दिए गए।                

सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर हैं- एस.पी.

जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने कहा, कि पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्‍लेट फार्मो पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कोई भी सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक फोटो, वीडियों, संदेश शेयर ना करें और ना ही फारवर्ड करें।आयोजक आयोजन की लिखित में अनुमति प्राप्‍त करें, गणेश पाण्‍डालों की सुरक्षा का आयोजक ध्‍यान रखे, कटे फटे विद्युत तारों को ना लगाए। आयोजन की अनुमति अवश्‍य लें। स्‍वयं सेवकों की सूची पुलिस को दें। पाण्‍डालों में रात्रि में सुरक्षा के लिए आयोजक कम से कम दो-दो स्‍वयं सेवक अवश्‍यक रखे। उन्‍होने कहा, कि सभी लोग अपने त्यौहार मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाएं। पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेगें। शरारती तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी। एसपी ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है, वे अमन चेन कायम रखने में सहयोग करें।  उन्‍होनें कहा , कि बिजली के तारों के नीचे और मुख्‍य सडकों, चौराहों पर पाण्‍डाल स्‍थापित ना करें, जिससे कि आवागमन बाधित ना हो। जुलूस, अखाडों को निकालते समय, समय सीमा का पालन अवश्‍य करें।   

     बैठक में पूर्व नगरपालिका अध्‍यक्ष श्री रघुराज सिह चौरडिया, श्री उमराव सिह गुर्जर, श्री जम्‍बुकुमार जैन, शाबीर मसुदी, जनरेल सिह चौहान, हेमंत हरित, आदि ने भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।    

     इस मौके पर सर्वश्री महेन्‍द्र भटनागर, नीलेश पाटीदार, संजय पंवार, जगदीश माहेश्‍वरी, चंद्रप्रकाश, हारून रशिद कुरैशी, इकबाल कुरैशी, जावेद दुर्रानी, भगत वर्मा, इलियाज कुरैशी, शांति समिति के अन्‍य सदस्‍यगण एवं जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे। 

===========

नीमच शहर में अब 10 सितंबर से दो दिन के बजाय एक दिन छोड़कर पेयजल वितरण होगा

नीमच। नगर पालिका परिषद नीमच के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री महेंद्र वशिष्ठ ने एक प्रेस नोट में बताया कि नीमच शहर की जनता को अब 10 सितंबर से 2 दिन की जगह एक दिन छोड़कर पेयजल वितरण किया जाएगा। श्री वशिष्ठ ने बताया कि गत वर्ष अल्पवर्षा होने के कारण जाजूसागर बांध में पर्याप्त मात्रा में पानी संग्रहित नहीं होने से नीमच शहर में 2 दिन छोड़कर पेयजल वितरण किया जा रहा था। इंद्रदेव की कृपा से इस वर्ष जाजूसागर बांध में करीब 20 फीट पानी संग्रहित होने पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चोपड़ा एवं जलकल सभापति श्रीमती छाया जायसवाल व अन्य अधिकारियों से चर्चा उपरांत 10 सितंबर से नीमच शहर में 2 दिन की जगह एक दिन छोड़कर पेयजल वितरण करने का निर्णय लिया गया है।

=======

नीमच एवं जीरन मण्‍डी में किसानों को मिल रहा है अपनी उपज का अच्‍छा दाम

सोयाबीन का भाब पहुचा 5 हजार रूपये प्रति क्विंटल के पार

नीमच 06 सितम्बर 2024, कृषि उपज मंडी समिति, नीमच में ग्राम निलीया (जावद)के कृषक कृषक श्री रामकिशन (मो.न. 9907777510) की कृषि उपज सोयाबीन 5011/- प्रति क्विंटल की दर से विकय हुई है एंव उपमण्डी जीरन में कृषक श्री संदीप (मो.न. 9770499259) सोयाबीन 5000/- प्रति क्विंटल की दर से विकय हुई है, जो कि अब तक विगत 15 दिवसों में विक्रय हुई सोयाबीन का सर्वाधिक मूल्य है, जिससे किसानों में प्रसन्नता देखी गई है । मंडी समिति, नीमच तथा उपमण्डी जीरन में आज दिनांक 06 सितम्‍बर 2024 को कुल 221 कृषकों द्वारा कुल 3666.57 क्विंटल सोयाबीन अधिकतम भाव 5011/- रू. तथा पशु आहार श्रेणी (NON EAQ) न्युनतम भाव 3420/- रू. से विक्रय की गई। 1 अप्रेल 20224 से विगत माह तक लगभग 25000 किसानों द्वारा चार लाख क्विंटल सोयाबीन विक्रय की जा चुकी है।

नीमच मण्‍डी सचिव श्री उमेश बसेड़ि‍या ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया, कि मंडी समिति, नीमच द्वारा निरंतर कृषकों के हित में कार्य किये जा रहे हैं। अनेकों सुविधाए उपलब्ध करवाई जा रही हैं। अधिक सुविधा हेतु नवीन मंडी डुंगलावदा में वर्तमान में गेंहूँ एवं प्याज की नीलामी करवाई जा रही हैं तथा शीघ्र ही अन्य उपजों लहसुन, मक्का, सोयाबीन आदि की नीलामी करवाने की प्रक्रिया भी की जावेगी। नवीन मंडी में शेष कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण कराते हुए कृषकों एवं व्यापारियों को सभी सुविधाएँ उपलब्ध कराने के प्रयास कि‍ए जा रहे हैं।

==================

कलेक्‍टर ने की पी.एम.एफ.एम.ई योजना की प्रगति की समीक्षा

नीमच 6 सितम्‍बर 2024, उद्यानिकी विभाग खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग जिला नीमच द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उन्‍नयन योजना (PMFME) अंतर्गत कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में गुरूवार को बैठक आयोजित की गई है, बैठक में सांसद प्रतिनिधि श्री पवन दुबे एवं विधायक प्रतिनिधि श्री निलेश पाटीदार तथा जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे। उद्यानिकी विभाग के उप संचालक उद्यान श्री अतर सिंह कन्‍नौजी ने योजना के बारे में जानकारी दी। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि योजना में उद्यमी तथा बेरोजगार युवाओं के प्रकरण तैयार कर, इस माह के अंत तक शत-प्रतिशत आवेदन कराकर बैंकों में प्रस्‍तुत करे। बैंकों के अधिकारियों को निर्देशित किया, कि प्राप्‍त आवेदनों को स्‍वीकृत कर, ऋण वितरण की कार्यवाही समयसीमा, में सुनिश्चित करे, जिससे हितग्राहियों को ऋण मिलने पर वे अपने उद्योग को सुचारू रूप से संचालित कर सके और बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्‍त हो सके।

=====================

ग्राम चेनपुरा में मनरेगा के तहत रोजगारमूलक कार्य तत्‍काल प्रारंभ करवाएं- श्री चंद्रा

वनांचल के ग्राम चेनपुरा डेम की चौपाल पर ग्रामीणों की समस्‍याओं से रूबरू हुए कलेक्‍टर

नीमच 6 सितम्‍बर 2024, नीमच क्षेत्र के वनांचल के ग्राम चेनपुरा डेम में ग्रामीणों को रोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए मनरेगा योजना के तहत तत्‍काल रोजगारमूलक कार्य प्रारंभ करवाएं। साथ ही स्‍वसहायता समूह के माध्‍यम से मुर्गी पालन, बकरी पालन के प्रकरण तैयार कर, ग्रामीणों को ऋण एवं अनुदान सहायता प्रदान की जाए। इसके लिए प्रस्‍ताव तैयार कर, प्रस्‍तुत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को नीमच जनपद क्षेत्र के ग्राम चेनपुरा डेम की ग्राम चौपाल पर ग्रामीणों की समस्‍याओं से रूबरू होते हुए जिला पंचायत के अतिरिक्‍त सीईओ, जनपद सीईओ एवं अन्‍य अधिकारियों को दिए। इस मौके पर एसडीएम डॉ. ममता खेडे, अतिरिक्‍त सीईओ श्री अरविंद डामोर, जनपद सीईओ श्री राजेन्‍द्र पालनपुरे एवं अन्‍य अधिकारी, सरपंच श्री रमेश भील एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

कलेक्‍टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर, गांव में स्‍व सहायता समूह गठन, समूहों को प्राप्‍त राशि एवं संचालित आर्थिक गतिविधियों की जानकारी ली। ग्रामीणों ने गांव में रोजगारमूलक कार्य प्रारंभ करवाने का आगृह किया तथा बकरीपालन, मु‍र्गीपालन एवं पशुपालन के लिए ऋण दिलाने का भी अनुरोध किया। उन्‍होंने जिला पंचायत के अतिरिक्‍त सीईओ को निर्देश दिए कि वे गांव में जॉब कार्डधारियों व्‍दारा रोजगार की मांग करने के बावजूद रोजगारमूलक कार्य प्रारंभ नहीं करवाने पर पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक का वेतन भुगतान रोके। ग्रामीणों से चर्चा में कलेक्‍टर ने गांव में खाद्यान्‍न वितरण, स्‍कूल में दर्ज बच्‍चों की संख्‍या, उप‍स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, आंगनवाडी का संचालन एवं मध्‍यान्‍ह भोजन वितरण की भी जानकारी ली। उन्‍होने कक्षा 3री की एक छात्रा से पहाड़े, पूछ कर, शिक्षा की गुणवत्‍ता को भी परखा। छात्रा ने चौपाल पर पहाड़ा सुनाया जिसकी सभी ने सराहना की। कलेक्‍टर ने किसान गुणवंत से फलोद्यान के बारे में जानकारी ली और संतरे के पौधे लगाने के बारे में बताया। उन्‍होने ग्रामीणों से कहा, कि ग्रामीण संतरे या अन्‍य प्रजाति के पौधे अपने खेतों में लगाएंगे, तो उन्‍हें पौधों की राशि एवं प्रति वर्ष 100 दिवस की कृषि कार्य की मजदूरी भी शासन भुगतान करेगा। ग्रामीणों ने गांव में मोबाईल नेटवर्क की समस्‍या के समाधान के लिए टॉवर स्‍थापित करने, माध्‍यमिक विद्यालय को हाय स्‍कूल में उन्‍नयन करने एवं गांव में स्थित मदिरा दुकान को अन्‍यत्र स्‍थानां‍तरित करने तथा बांदरखोरा डेम निर्माण की मांग भी की।

================

सभी छात्रावासों में 15 सितम्‍बर तक शतप्रतिशत सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाए- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने किया चीताखेडा सीनियर बालक छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण

नीमच 6 सितम्‍बर 2024, जिले में आदिम जाति कल्‍याण विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावासों में स्‍वीकृत सीटों की संख्‍या के बराबर विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें। किसी भी छात्रावास में कोई भी सीट खाली ना रहे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को ग्राम चीताखेडा में सीनियर बालक छात्रावास के निरीक्षण दौरान जिला संयोजक आदिम जाति कल्‍याण विभाग को दिए। निरीक्षण दौरान कलेक्‍टर ने छात्रावास में स्‍वीकृत सीटे, वर्तमान में निवासरत विद्यार्थी एवं रिक्‍त सीटों के बारे में जानकारी ली। उन्‍होंने अब तक 50 के विरूद्ध 15 विद्यार्थी निवासरत पाये जाने पर अप्रसन्‍नता जताते हुए शेष सभी सीटों पर विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधीक्षक को निर्देश दिए, कि वे छात्रावास परिसर में गार्डन भी विकसित करे।

==================

कलेक्‍टर ने किया जीरन तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण

नीमच 6 सितम्‍बर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को अपने जीरन प्रवास दौरान तहसील कार्यालय जीरन का आकस्मिक निरीक्षण किया और राजस्‍व प्रकरणों का जायजा लिया। उन्‍होंने नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार न्‍यायालय में नामांतरण प्रकरणों एवं अन्‍य राजस्‍व प्रकरणों की नस्तियों का अवलोकन किया। कलेक्‍टर ने आवेदक अरनिया बोराना के बाबुलाल को जमीन का कब्‍जा दिलाने और रास्‍ता विवाद का निराकरण कर, रास्‍ता दिलवाने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए।

उन्‍होंने नक्‍शा तरमीम एवं ईकेवायसी की प्रगति की हल्‍कावार जानकारी ली और प्रगति बढ़ाने के निर्देश भी दिए। नगरपरिषद की पूर्व कर्मचारी इंद्रा एवं पूजा ने कलेक्‍टर से नगरपरिषद द्वारा किए गए कार्य का मानदेय भुगतान नहीं करने की शिकायत पर निर्देश दिए, कि सीएमओ उक्‍त दोनों पूर्व कर्मचारियों को नियमानुसार लंबित मानदेय का भुगतान करें।

==================

जिले में स्‍थापित उद्योगो की मांग के अनुसार स्‍थानीय युवाओं को

रोजगारमूलक प्रशिक्षण की व्‍यवस्‍था की जाएं- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने किया झांझरवाड़ा में स्‍वराज सूटिंग्‍स प्रा.लि. के वस्‍त्र उद्योग का निरीक्षण

नीमच 6 सितम्‍बर 2024,जिले में स्‍थापित उद्योगो की मांग के अनुरूप जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध करवाने हेतु स्‍थानीय स्‍तर पर रोजगारमूलक नि:शुल्‍क प्रशिक्षण की व्‍यवस्‍था की जाएं। उद्योगिक इकाईयों, निवेशकों से चर्चा कर, उनकी मांग अनुसार स्‍थानीय स्‍तर पर प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्‍ध कराने के कार्य को सर्वोच्‍च प्राथमिकता दें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को नीमच के झांझरवाड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र एवं यहां स्‍थापित स्‍वराज सूटिंग्‍स प्रा.लि. की डेनिम वस्‍त्र निर्माण इकाई का अवलोकन करते हुए महाप्रबंधक उद्योग को दिए। इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिह मौरे, स्‍वराज सूटिंग्‍स के एमडी श्री शाबीर खान, एसडीएम डा.ममता खेडे, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय, एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

इस निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर ने स्‍वराज सूटिंग्‍स की डेनिम वस्‍त्र निर्माण ईकाई में धागे से वस्‍त्र निर्माण की प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्‍होने श्री शाबीर खान से चर्चा कर, इस इकाई में निवेश रोजगार नियोजन, की जानकारी ली। इस दौरान बताया गया कि झांझरवाडा औद्योगिक क्षेत्र में 27 निवेशकों व्‍दारा औद्योगिक इकाई स्‍थापित की जा रही है। स्‍वराज सूटिंग्‍स की इकाई में झांझरवाड़ा एवं आसपास के गांवों के लगभग 400 स्‍थानीय लोगों को रोजगार मिला हुआ है। इस इकाई में 300 अतिरिक्‍त स्‍थानीय लोगो को शीघ्र ही रोजगार उपलब्‍ध होगा। कलेक्‍टर ने स्‍वराज सूटिंग्‍स की इकाई में कार्यरत ग्राम धामनिया की महिला कर्मियों से चर्चा कर उनके व्‍दारा किए जा रहे कार्य, प्राप्‍त शिक्षा एवं प्रशिक्षण, मासिक मानदेय आदि की जानकारी ली। ग्राम सोनियाना के आकाश बैरागी ने अवगत कराया पहले वह मण्‍डी में काम करता था, जब उसे इस वस्‍त्र उद्योग के बारे में पता चला तो, वह देखने चला आया और फिर इसी इकाई में काम करने लगा। धीरे-धीरे इस औद्योगिक इकाई में काम सीख कर, अब वह इसी उद्योग में नियमित रूप से मेंटनेंस का काम कर रहा है। मानदेय भी अच्‍छा मिल रहा है।

एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत स्‍वराज सूटिंग्‍स की डेनिम वस्‍त्र निर्माण इकाई के परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिह मौरे, स्‍वराज सूटिंग्‍स के श्री शाबीर खान, एसडीएम डॉ.ममता खेडे एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

====================

मण्‍डी में उपज विक्रय में किसानों को कोई असुविधा ना हो- श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने किया जीरन मण्‍डी का आकस्मिक निरीक्षण

लहसुन की नीलामी प्रक्रिया का किया अवलोकन

नीमच 6 सितम्‍बर 2024, जिले की कृषि‍ उपज मण्‍डी में विक्रय के लिए आने वाले किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्‍यान रखा जाए। उपज विक्रय में कोई असुविधा ना हो। किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिले इसका मण्‍डी प्रशासन विशेष ध्‍यान रखे। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को जीरन उपमण्‍डी के निरीक्षण दौरान मण्‍डी सचिव श्री उमेश बसेड़िया को दिए। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि मण्‍डी परिसर में स्‍वीकृत कार्य तेजी से पूर्ण करवाएं। उन्‍होंने जीरन मण्‍डी के लहसुन शेड में जाकर लहसुन की नीलामी की प्रक्रिया का अवलोकन भी किया। नीलामी में लहसुन का विक्रय 17 हजार 800 रूपये के भाव से होना पाया गया। कलेक्‍टर ने मण्‍डी सचिव से मण्‍डी में विक्रय के लिए आने वाली सोयाबीन लहसुन एवं अन्‍य जींसो की दैनिक आवक, उनके भाव, आदि की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने जीरन मंडी के परिसर से लगी अतिरिक्‍त जमीन का अवलोकन कर, मण्‍डी के विस्‍तार के लिए उपयोग करने का प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी दिए। साथ ही मण्‍डी में स्‍वीकृत निर्माण कार्यो की जानकारी भी ली।

इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, मण्‍डी सचिव श्री उमेश बसेडिया एवं निरीक्षक श्री अनिल सिह परिहार एवं मण्‍डी व्‍यापारीगण तथा बड़ी संख्‍या में किसान उपस्थित थे।

==================

विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर निःशुल्क कैंप का आयेाजन 09 सितम्बर को

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम 10 सितम्बर को

नीमच 6 सितम्‍बर 2024, सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटिल ने बताया, कि विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय नीमच में नि:शुल्क फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन 9 सितंबर 2024 को सुबह 09 से 04 बजे तक किया जावेगा। विदित है, कि जिला चिकित्सालय नीमच में फिजियोथेरेपी विभाग 2 साल से निरंतर संचालित होकर फिजियोथैरेपी प्रभारी डॉ. हुसैन एवं डॉ मेघा प्रतिदिन लगभग 50 मरीज सेवाएं प्रदाय कर रहे है। फिजियोथेरेपी चिकित्सा युनिट की मशीनों एवं कसरत से विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे घुटनों, कमर, कंधे का दर्द, हाथ एवं पैरो में सुन्नपन, लकवा, मांसपेशियों का खिंचाव, चेहरे का लकवा, बच्चो के विकास में देरी, क्लब फुट आदि का इलाज किया जाता है। शिविर में जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं मेडिकल टीम द्वारा सभी मरीजों की निःशुल्क जॉच, परामर्श एवं उपचार कर दवा वितरण किया जाएगा, शिविर में आने वाले पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आई.डी. बनाईं जाएगी।

इसके साथ ही राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत, विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर 10 सितंबर 2024, को रेडक्रॉस हॉल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मनोरोग विभाग, जिला चिकित्सालय द्वारा किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आत्महत्या रोकथाम विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता रखी जायेगी, जिसमे 15 वर्ष से बड़े सभी स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राए भाग ले सकेंगे। प्रतिभागियों को घर से ही पोस्टर बना कर लाना है। पंजीयन रेडक्रॉस हॉल में प्रात: 9 बजे तक कराना अनिवार्य होगा। 9.30 के पश्चात पंजीयन नहीं किये जावेंगे। पोस्टर प्रतियोगिता के बाद आत्महत्या रोकथाम कार्यक्रम-गेटकीपर्स पर चर्चा की जायेगी, तत्पश्चात् पुरस्कार वितरण होगा। सिविल सर्जन डॉ महेन्द्र पाटिल, वृद्धजन कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. मनीष यादव, मानसिक रोकथाम कार्यक्रम नोडल अधिकारी डॉ. स्वाति वधवा ने आमजन से शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।

==============

कलेक्टर निर्देश पर सिंगोली के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाया

नीमच 6 सितम्‍बर 2024, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने निर्देशानुसार पर सिंगोली मे मुख्‍य बाजार से प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। तहसीलदार श्री राजेश सोनी, सिंगोली थाना प्रभारी श्री बी.एल. भाबर, रतनगढ़ थाना प्रभारी, डिकेंन चौकी प्रभारी, नगर परिषद प्रभारी सीएमओ श्री अंकित मांझी सहित पुलिस, राजस्व और नगर परिषद के अमले ने सिंगोली शहर के मुख्‍य बाजारों, सड़कों, चौराहे पर से अतिक्रमण कर वाहन खड़े कर मार्ग अवरूद्ध करने पर अतिक्रमण हटाकर सड़कों को क्‍लीयर करवाया गया है। यह जानकारी तहसीलदार सिंगोली श्री राजेश सोनी ने दी। उल्‍लेखनीय है, कि गत दिवस सिंगोली के भ्रमण के दौरान कलेक्‍टर द्वारा तहसीलदार, सी.एम.ओ. और थाना प्रभारी को सड़क मुख्‍य मार्ग से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए गए थे।

===================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}