सम्मानमंदसौरमंदसौर जिला

भारत स्काउट गाइड जिला संघ द्वारा प्रतिभावान शिक्षकों को किया गया सम्मानित,

अनेक विभूतियां ने लिया भाग
मंदसौर ।मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संघ द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में प्रख्यात राष्ट्र संत श्री नमन जी वैष्णव आचार्य देवेंद्र जी शास्त्री धारिया खेड़ी के सानिध्य में अनेक शिक्षाविदो ने भारत स्काउट गाइड जिला संघ में नव प्रशिक्षित बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन ,कब मास्टर सेवारत एवं सेवानिवृत्ति शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने वाग्देवी सरस्वती एवं स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड  बेडेन पावेल के चित्र को माल्यार्पण किया।
अतिथियों का सम्मान जिला संघ के जिला मुख्य आयुक्त  अंशुल बैरागी, उपाध्यक्ष दिलीप दांगी, उपाध्यक्ष एवं मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष डॉ विजय राठौड़, मंदसौर ब्लॉक अध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर आशीष खिमेसरा ,जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र डाबी, जिला गाइड कमिश्नर जिला कमिश्नर सलमा शाह जिला रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव आदि ने किया।
जिला मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी ने स्वागत भाषण देते हुए जिले की कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।  राष्ट्र संत नमन जी वैष्णव ने  सम्मानित शिक्षकों को संबोधित करते हुए उनके सेवा कार्य की सराहना की साथ ही आचार्य देवेंद्र शास्त्री ने भी शिक्षकों और छात्रों से राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से सेवा करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में भारत स्काउट गाइड की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी दीपिका बैरागी, महाविद्यालय मंदसौर के पूर्व प्राचार्य ज्ञानचंद खिमेसरा, मंगलामुखी किन्नर गुरु अनीता दीदी ,भारत स्काउट गाइड की पूर्व प्रदेश सहायक कमिश्नर श्रीमती संध्या देवी जायसवाल, नीमच कॉलेज प्राचार्य माधुरी चौरसिया ,नगर पालिका उपाध्यक्ष नम्रता प्रितेश चावला, डॉक्टर भानु प्रताप सिसोदिया,  जनभागीदारी समिति अध्यक्ष  नरेश चंदवानी , भारत स्काउट गाइड के जिला उपाध्यक्ष दिलीप दांगी, राहुल माली, संपादक आशुतोष नवाल, विजय सुराणा , डाइट प्राचार्य दिलीप सिंह राठौड़ का आदि मंचासीन थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ विजय राठौड़ एवं डॉ आशीष खिमेसरा के साथ प्रियांशी खिमेसरा ने किया।
आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट लोकेंद्र कुमार डाबी ने माना कार्यक्रम समन्वयक महंत एनडी वैष्णव रोवर्स कमिश्नर रहे।
कार्यक्रम में इन्होंने दिया विशेष सहयोग- मोहम्मद उमर शेख ,मनोहर लाल शर्मा, मोहनलाल सिंधी, कमल राठौर, सलमा शाह,सुखदेव बोरीवाल ,प्रकाश पटेल ,किशोर दास बैरागी, शैलेंद्र सिंह पवार, गोविंद सांवरा ,मांगीलाल गौड़, राजेश पंड्या, पीटर भूरिया, गिरधारी लाल भावसार, हरीश नामदेव, रोशन बाबू नीलगर, संजय उपाध्याय, सुरेश भावसार अशोक शर्मा रवि कुमावत आदि ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}