मंदसौरमंदसौर जिला

श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल ग्रुप की एक दिवसीय धार्मिक पर्यटन यात्रा सआंनद सम्पन्न 

 

सांवलिया सेठजी के दर्शन कर चित्तौड़गढ़ किले का किया भ्रमण 

नाहरगढ़:- श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य ग्रुप मंदसौर के सदस्यों का एक दिवसिय धार्मिक पारिवारिक टूर आयोजित किया गया,ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती नीतू संजय मेहता, सचिव श्रीमती मंजू महेंद्र मुजावदिया, कोषाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कैलाश गुप्ता ने जानकारी देते हुवे बताया की ग्रुप के लगभग 115 सदस्यों ने टूर का लाभ लिया।

पारिवारिक टूर मंदसौर से 2 बसों के माध्यम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पहले सांवलिया सेठजी की नगरी मण्डफिया के लिए प्रस्थान किया वहां बड़े ही उल्लासपूर्ण माहौल में सांवरिया सेठ के दर्शन, पूजन व आरती का लाभ लिया, सभी ने मंदिर परिसर में धार्मिक भजनो पर जमकर नृत्य किया उसके बाद पूरा ग्रुप मेवाड़ के ऐतिहासिक स्थल चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुवा चित्तौडग़ढ़ के अनंत रिसोर्ट पहुंचने पर पुरे ग्रुप का ढ़ोल ढमाको व गुलाब के फूलो की पुष्पवर्षा के द्वारा वेलकम किया गया जहाँ सभी सदस्य भरपूर जोश के साथ ढ़ोल की थाप पर झूमें उसके बाद पूरा ग्रुप चित्तोड़गढ़ किले पर पंहुचा वहा किले के सभी प्रमुख मंदिरो मीरा मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, माँ कालका मंदिर, गोमुख, विजय स्तम्भ,रानी पद्मिनी महल, जोहर स्थल, व्यू पॉइंट का बारिश के रिमझिम मौसम में जमकर मजा लिया गाइड द्वारा किले के सभी स्थलों के इतिहास की जानकारी दी गईं।

इस अवसर पर ग्रुप के सदस्यों के लिए नास्ता, हाई टी व डिनर की शानदार व्यवस्था इस टूर के लिए बनाये गए प्रोजेक्ट चेयरमेनो श्रीमती सुनीता गोविन्द मुजावदिया, श्रीमती अनीता जगदीश गुप्ता,श्रीमती दुर्गा सुनील धनोतिया, श्रीमती संगीता कृष्णकांत मोदी, श्रीमती रानू राकेश गुप्ता एवं श्रीमती हंसा राघवेंद्र डबकरा के सहयोग से की गईं उपरोक्त जानकारी ग्रुप के प्रवक्ता श्रीमती ललिता मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ व श्रीमती शालिनी मांगीलाल सेठिया ने दी !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}