नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 अगस्त 2024

===================

सभी जिला अधिकारी सीएम हेल्‍पलाईन में विभाग की रैंक सुधारे-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की बैठक में दिए निर्देश

नीमच 27 अगस्‍त 2024, जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारी सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों को स्‍वयं अटेण्‍ड करें। शिकायतों के निराकरण का सही प्रतिवेदन अपलोड करें। उचित निराकरण दर्ज करें और शिकायतों का संतुष्‍टी के साथ निराकरण कर अपने विभाग की रैंक में सुधार लाए। किसी भी विभाग की रैंक 10 से कम ना हो। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित समय सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर, जनपद सीईओ एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्‍व महाअभियान की प्रगति बढाए

बैठक में राजस्‍व महा अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्‍टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे राजस्‍व महा अभियान के तहत प्रकरणों के निराकरण की प्रगति की बढाए। नक्‍शा तरमीम का कार्य सर्वोच्‍च प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। ईकेवायसी का कार्य भी शतप्रतिशत किसानों का करवाना सुनिश्चित करें। एसडीएम अभियान की नियमित रूप से समीक्षा करें और प्रगति लाए।

=============================

नीमच में आज से दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण

नीमच 27 अगस्‍त 2024, आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल गृह विभाग म.प्र.शासन एवं जिला प्रशासन नीमच के संयुक्त तत्वाधान में एवं यूनिसेफ मध्यप्रदेश के सहयोग से 28 व 29 अगस्त 2024 के (दो दिवसीय) आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण कलेक्टर परिसर के आयुष भवन सभाकक्ष में प्रातरू 11 बजे आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिला में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाए प्रतिभागी होंगी

किसी भी आपदा के दौरान विभिन्न संस्थाएं, जेंसियाँ काम करती है, कार्यक्रम के माध्यम से जिले में कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं के बीच आपस में समन्वय स्थापित करवाने एवं जिला प्रशासन के साथ कार्य करने हेतु कौशल विकसित करने उद्देश्य है।

आयोजित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में संस्थान के पदाधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 आपदा प्रबंधन नीति-2009 आगजनी प्रबंधन, भूकंप आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा, सी.पी.आर., सर्पदंश, बिजली से बचाव, आपदा के पश्चात पढ़ने वाले मनोसामाजिक प्रभाव एवं उपाय, आपदा प्रबंधन में स्वयंसेवी संस्थाओं की भूमिका आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेगे। यह प्रशिक्षण डॉ.जॉर्ज व्‍ही.जो.सेफ, संयुक्‍त संचालक आपदा प्रबंध संस्थान भोपाल, गृह विभाग मध्यप्रदेश के नेतृत्व में आयोजित किया जायेगा।

====================

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव

मालवा पेट्रो प्रोडक्‍ट प्राय.लि.मी.के आयल प्‍लांट नीमच का वर्चुअली उदघाटन करेंगे

नीमच 27 अगस्‍त 2024, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 28 अगस्‍त 2024 को प्रा‍त: 10 बजे पूर्णतया स्‍वदेशी निर्मित म.प्र. के पहले कन्‍टीन्‍यूस, टेक्‍नोलॉजी टायर पायरोलिसिस ऑयल प्‍लांट नीमच का (मालवा, पेट्रो प्रोडेक्‍ट प्रायवेट लिमिटेड) का वर्चुअली उदघाटन करेंगे। एम.पी.आई.डी.सी.उज्‍जैन के निर्देशक ने बताया कि यह कार्यक्रम मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के वर्चुअली मुख्‍य आतिथ्‍य में होटल मंगलम नीमच में प्रात: 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

इस मौके पर सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता, विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध मारू, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिह चौहान एवं न.पा.नीमच की अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति गौरव चौपडा विशिष्‍ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें।

=================

उपभोक्‍ता 31 अगस्‍त तक खाद्यान्‍न प्राप्‍त करें

नीमच 27 अगस्‍त 2024, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग भोपाल व्‍दारा राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत संचालित लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुचारू क्रियान्‍वयन और पात्र हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्‍न उपलब्‍ध कराने के उद्देश्‍य से वर्तमान माह में ही खाद्यान्‍न का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। हितग्राहियों को आगामी 31 अगस्‍त तक वर्तमान माह अगस्‍त का खाद्यान्‍न वितरण किया जाएगा। आगामी माह(निरंतर) में भी खाद्यान्‍न का वितरण संबंधित माह की एक से 30 तारीख की अवधि में पूर्ण किया जाएगा।

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एन.दिवाकर व्‍दारा समस्‍त पात्रता पर्चीधारी हितग्राहियों से पात्रतानुसार अगस्‍त माह का खाद्यान्‍न आगामी 31 अगस्‍त तक उचित मूल्‍य दुकान में उपस्थित होकर प्राप्‍त करने का आगृह किया गया है।

===================

औद्योगीकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा टेक्सटाइल उद्योग

पुनर्जीवित हो रहा उज्जैन का वस्त्र उद्योग

बेंगलुरु की तरह उज्जैन में भी स्थापित होगा आईटी पार्क

उज्जैन को मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में होंगे प्रयास

दक्षिण भारत की प्रमुख वस्त्र इकाई बेस्ट लाइफ स्टाइल का मुख्यमंत्री डॉ यादव ने किया भ्रमण

नीमच 27 अगस्त,2024, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि उज्जैन औद्योगीकरण की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। मालवांचल में टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जाएं। महिला सशक्तिकरण की दिशा में टेक्सटाइल उद्योग अहम भूमिका निभाएगा। उद्योगों में महिला सुरक्षा के लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन के नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफ स्टाइल इंडस्ट्रीज( वस्त्र उद्योग) का भ्रमण किया। उन्होंने यहां लगभग 1000 से अधिक महिलाओं द्वारा किए जा रहे वस्त्र निर्माण के कार्यों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यरत महिलाओं से आत्मीय चर्चा कर उनके कार्यों के गुणवत्ता की सराहना भी की। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्वयं मशीन भी चलाई। उद्योग में कार्यरत लगभग 1000 से अधिक महिलाओं ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, श्री विवेक जोशी, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ,पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ज्योति सिंह, कार्यकारी संचालक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम उज्जैन श्री राजेश राठौड़ सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बेस्ट लाइफ स्टाइल कार्यालय में अधिकारियों के साथ उज्जैन में औद्योगिक विकास की गतिविधियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा को उज्जैन को मेडिकल टूरिज्म डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में तेजी से प्रयास किए जाए। देश के प्रमुख उद्योगपति उज्जैन में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए लालायित है। ऐसे सभी प्राप्त प्रस्तावों में निवेश के लिए शीघ्र भूमि उपलब्ध कराई जाएं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि बेंगलुरु की तरह उज्जैन में भी आईटी पार्क स्थापित किया जाए जिससे मालवा के आईटी इंजीनियर को रोजगार प्राप्त हो सकेगा । उन्होंने जल्द आईटी पार्क के लिए भूमि आवंटन किए जाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि उज्जैन का समृद्ध वस्त्र उद्योग अब पुनर्जीवित हो रहा है। अमेरिका और कनाडा जैसे देशों को उज्जैन कपड़ा पहना रहा हैं। उज्जैन की महिलाओं के कौशल का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर की तरह उज्जैन में भी रेडीमेड कांप्लेक्स, प्लग एंड प्ले का विकास किया जाए।

उन्होंने विक्रम उद्योग की सफलता को और अधिक विस्तार देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने किसानों को कपास की खेती के लिए भी प्रोत्साहित करने की बात कहीं।

बैठक में बेस्ट लाइफ स्टाइल के वाइस प्रेसिडेंट श्री पुनीत जैन ने बताया कि उज्जैन की बेस्ट लाइफ की इकाई देश की बड़ी वस्त्र उद्योग इकाइयों में से एक है। यहां प्रतिदिन 1 लाख से अधिक वस्त्र उत्पाद बनाएं जा रहें हैं , जो अमेरिका, कनाडा जैसे देशों को निर्यात हो रहें हैं। उज्जैन की महिलाएं यहां विश्व स्तरीय कौशल सीख रही हैं। उज्जैन की बेस्ट लाइफ स्टाइल में 358 करोड़ का निवेश है, जिससे लगभग 1000 से अधिक महिलाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है जिसे बढ़ाकर 4000 महिलाओं तक किया जाएगा। कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी श्री राठौर ने बैठक में उज्जैन में औद्योगिक विकास का रोड मैप प्रस्तुत किया, जिसमें प्रमुख रूप से प्रस्तावित आईटी पार्क, रेडीमेड कांप्लेक्स, प्लग एंड प्ले और विक्रम उद्योगपुरी के विस्तार की योजना में गति लाने के संबंध में जानकारी दी गई।

===============

वृद्ध कलाबाई के भरण पोषण की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था सुनिश्चित की जाए-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने जनसुनवाई में 52 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 27 अगस्‍त 2024, मनासा के वार्ड नम्‍बर एक भाटखेडी नाका निवासी वृद्ध महिला कमलाबाई पति रामलाल के साथ धोखाधडी कर, जबरन मकान विक्रय करने वालों के विरूद्ध तत्‍काल कार्यवाही करें। भरण पोषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर, कलाबाई के भरण पोषण की पुख्‍ता व्‍यवस्‍था सुविश्चित की जाए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट नीमच में मनासा की कलाबाई पति रामलाल के आवेदन पर जनसुनवाई में एसडीएम मनासा को दिए गए। जनसुनवाई में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड एवं विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थ्ति थे।

जनसुनवाई में ग्राम सरलाई निम्‍बाहेडा की कलाबाई पति राजू भील ने कृषि कार्य करते समय पति की मृत्‍यु हो जाने पर आर्थिक सहायता स्‍वीकृत करने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्‍टर ने एसडीएम नीमच को निर्देश दिए कि वे संबंधित पीडित परिवार को नियमानुसार आर्थिक सहायता स्‍वीकृत करें।

जनसुनवाई में कनावटी की सुषमा गाडे ने लडाई झगडा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, इंदिरा नगर की श्रीमती मधु राठौर के जमीन का कब्‍जा दिलाने संबंधी आवेदन पर भी कलेक्‍टर ने तत्‍काल कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में कुल 52 आवेदकों ने अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत किए। जनकपुर के शौकीन मेघवाल, नीमच की सीमा गर्ग, काकरिया तलाई की रूपाबाई, चम्‍पी की तेजू बाई, चोथखेडा की कारीबाई, धर्मसिह, जावद के शंकरलाल, माहूपूरापूरण के शोभालाल धाकड, छायन के बसंतीलाल, बांगरेड का खेडा के नाथू बंजारा, बरूखेडा के लालाराम माली, ग्‍वालटोली के ताराचंद्र, इंदिरा नगर की ललीता बाई लखारा आदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन कलेक्‍टर को प्रस्‍तुत किए। जिस पर संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्‍टर व्‍दारा दिए गए है।

====================/

किसानो से सर्वोतम कृषक पुरुस्कार 2023-24 के लिए आवेदन आमंत्रित नीमच

नीमच 27 अगस्‍त 2024, मध्यप्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए सर्वोत्तम कृषक पुरुस्कार एवं सर्वोत्तम कृषक समूह पुरुस्कार दिये जाना है। इसके तहत जिले के सभी 3 विकास खण्डों के पांच पांच सर्वोत्तम किसान (विभिन्न इंटरप्राइजेज कृषि, उ‌द्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्येक को) को 10 हजार रुपये का पुरुस्कार प्रदान किया जावेगा। जिला स्तरीय पुरुस्कार के पांच सर्वोत्तम किसान (विभिन्न इंटरप्राइजेज कृषि, उ‌द्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्येक को) को 25 हजार रुपये का पुरुस्कार दिया जायेगा। जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरुस्कार के तहत जिले के पांच सर्वश्रेष्ट कृषक समूह (विभिन्न इंटरप्राइजेज कृषि, उ‌द्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्येक को) को 20 हजार रुपये की राशि प्रदान की जायेगी ।

विकास खण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय कृषक एवं कृषक समूह पुरुस्कार के लिए 15 सितम्बर 2024 तक प्रविष्टिया आमंत्रित की गई है। चयन समिति द्वारा 30 सितम्बर 2024 तक विकास खण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक का चयन किया जायेगा। चयनित किसानो को पुरुस्कार के लिये प्रमाण पत्र तैयार किये जावेंगे तथा पुरे प्रदेश में एक साथ सर्वोत्तम कृषक पुरुस्कार 26 जनवरी 2025 को प्रदान किये जावेंगे। जिला परियोजना संचालक “आत्मा” डॉ.यतिन कुमार मेहता ने जिले के किसानो तथा कृषक समूहों से इस पुरुस्कार के अधिकाधिक आवेदन प्रस्तुत करने का आगृह किया है। किसान भाई प्रत्येक विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी,ब्लाक टेकनोलाजी मैनेजर (बी.टी.एम.) कार्यालय तथा विभाग के अन्‍य कार्यालयों में उपलब्ध आवेदन पत्र प्राप्त कर,पूर्ण रूप से भरे आवेदन बंद लिफाफे में 15 सितम्बर 2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

==============

जिले में अब तक औसत 810.3 मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 27 अगस्‍त 2024 नीमच जिले म चालू वर्षाकाल में अब तक 810.3मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है। इनमें नीमच 680 मि.मी., जावद में 929मि.मी.एवं मनासा में 822 मिमी ,वर्षा रिकार्ड की गई है। गत वर्ष इस अवधि में जिले में औसत 533.1मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।गत वर्ष नीमच में 537 मि.मी. जावद में 585.4 मि.मी. एवं मनासा में 477 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई थी।

जिले में 27 अगस्‍त 2024 को प्रात: 8 बजे तक की प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पिछले 24घंटों में जिले में औसत 73 मि.मी. वर्षा हुई है। इसमें नीमच में 9 मि.मी.,जावद में 5 मि.मी. एवं मनासा में 8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गइ है।

===================

स्‍व-सहायता समूह से जुडकर आत्‍मनिर्भर बनी कालिन्‍दा

कालिन्‍दा ने बनाई बैंक सखी के रूप में अपनी अलग पहचान

नीमच 27 अगस्‍त 2024, नीमच जिले की ग्राम छाछखेडी में जय दुर्गा आजीविका स्‍व-सहायता समूह से जुडकर श्रीमती कालीन्‍दा भुवानी शंकर मालवीय ने आर्थि‍क रूप से आत्‍मनिर्भर बन गई है, वह कियोस्‍क सेन्‍टर का सफलतापूर्वक संचालन कर प्रतिदिन आठ सौ रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर रही है। स्‍व-सहायता समूह से जुडकर कालिन्‍दा न केवल कियोस्‍क सेंटर का संचालन कर रही है, बल्कि बैंक सखी बनकर प्रतिवर्ष 2.88 लाख रूपये की आय प्राप्‍त कर आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बन गई है। इस समूह से उसके परिवार की अन्‍य महिलाएं भी जुडी हुई है और वे प्रतिवर्ष 1.40 लाख रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर रही है। समूह से जुडने से पहले कालिन्‍दा गृहणी के रूप में कार्य करती थी और उसकी आर्थिक स्थिति‍ भी ठीक नहीं थी।

स्‍व-सहायता समूह से जुडकर श्रीमती कालिंदा मालवीय की पहचान अब बैंक सखी के रूप में हो गई है। अब वह बैंक सखी के रूप में गांव में लेन देन का कार्य कर रही है। इससे बैंकिंग कार्य में ग्रामीण अन्‍य महिलाओं को भी काफी सुविधा हुई है।

इस तरह स्‍व-सहायता समूह से जुडकर कालिन्‍दा मालवीय ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। समूह से जुडने के बाद उन्‍होने गांव में अपना पक्‍का मकान बना लिया है। स्‍कूटी वाहन खरीद लिया है। लैपटॉप भी खरीदा है। उसके बच्‍चे अच्‍छे स्‍कूल में पढाई कर रहे है। स्‍व-सहायता समूह की वजह से कालिन्‍दा मालवीय के जीवन एवं परिवार में काफी बदलाव आया है। वे आज महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई है।

==============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}