
//////////////////////
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर में नगर परिषद के द्वारा जिला कलेक्टर के आदेशों की अवेहलना लापरवाही से नगर के सड़को खास कर मुख्य मार्ग पर मवेशी पशु बस स्टैंड आदि स्थानों पर आराम फरमाते हुए या विचरण करते हुए देखने को मिल जाएंगे। इन पशुओं को गौशाला या समुचित स्थान पर नहीं छुड़वाने से आमजनता को आवागमन में परेशानी हो रही वहीं दुर्घटना का भी अंदेशा बना हुआ है ऐसे में नगर परिषद के उदासीनता लापरवाही उजागर हो रही है।
इस रोड पर आए दिन एसडीम कलेक्टर एसपी की गाड़ियां धना धन निकलती हैं फिर भी नगर परिषद के जिम्मेदार लगता है कि आंख मुंद कर बैठे हुए उनके आदेशों की अवेहलना कर रहे हैं।
नगर वासियों ने बताया कि बीच सड़क पर मवेशियों के होने से आने जाने में परेशानी होती है वहीं आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं कहीं बाहर नगर वासीयों ने आंदोलन किया चक्का जाम किया उसके बावजूद नगर परिषद ईस तरह आंखें बंद कर सोई हुई है नगर परिषद मवेशी पकड़ने का काम चालू करती है नाम मात्र का काम करती है कर्मचारी मवेशी को छोड़कर आते नहीं उससे पहले वही मवेशी नगर में आ जाते हैं ऐसा क्यों होता है नगर वासीयों में विशेष चर्चा यही रहती है। कलेक्टर से नगर वासियों ने मांग की है कि अगर नगर परिषद इस तरह ध्यान नहीं देती है तो परिषद के खिलाफ उचित कार्रवाई करें आने जाने वाले राहगीरों को आखिर कब राहत मिलेगी और नगर में आए दिन एक्सीडेंट से मोते हो रही है उन परिवारजनों को कब राहत मिलेगी।