मल्हारगढ़मंदसौर जिला

मल्हारगढ़ में 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया नगर एवं जनपद स्तरीय आयोजन सीएम राइस स्कूल प्रांगण में संपन्न

========================

लोकतंत्र सेनानी डॉक्टर कच्छावा एवं श्री जैन का हुआ सम्मान

मोहन सेन कछावा 

मल्हारगढ़। मल्हारगढ़ नगर स्त्रीय एवं जनपद स्त्रीय 74 वाह गणतंत्र दिवस सीएम राइस स्कूल के प्रांगण में जनपद अध्यक्ष महोदया श्रीमती पुष्पा कन्हैयालाल पाटीदार के मुख्य अतिथि में एवं नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सेन कच्छावा के अध्यक्षता में एवं एसडीएम श्री मुकेश शर्मा स्वतंत्रता लोकतंत्र सेनानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व विभाग संघ चालक एवं मालवा प्रांत आरोप भारतीय अध्यक्ष डॉक्टर विष्णु सेन कच्छावा एसडीओपी महोदय मनोज रत्नाकर लोकतंत्र सेनानी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मनोहर लाल न भाजपा मंदसौर जिला महामंत्री राजेश दीक्षित नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति शिक्षा समिति के सभापति खुमान सिंह सोलंकी नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय तहसीलदार श्ररी संजय मालवीय जनपद सीईओ मोहनलाल स्वर्णकार नायब तहसीलदार वैभव जैन के विशेष अतिथि में धूमधाम से मनाया गया र्वप्रथम मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर अगरबत्ती लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ कीया। जनपद अध्यक्ष ने झंडा वंदन किया एवं मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन जनपद अध्यक्ष एवं एसडीएम श्री शर्मा ने वाचन किया । उसके बाद एनसीसी अधिकारी वीरेंद्र तिवारी सर के नेतृत्व में एनसीसी के बटालियन में मार्च पास्ट कर मंचासीन अतिथियों को सलामी दी लोकतंत्र सेनानी डॉक्टर विष्णु सेन कच्छावा एवं मनोहर लाल जैन का मध्यप्रदेश शासन की ओर से एसडीएम श्री मुकेश शर्मा ने जनपद अध्यक्ष श्रीमती  पुष्पा पाटीदार ने नगर पंचायत अध्यक्ष शर्मिला कच्छावा सहित मंचासीन अतिथियों ने शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट कर एवं फूल माला पहना कर सम्मान किया गया फिर सीएम राईस स्कूल एवं शासकीय स्कूलों एवं प्राइवेट स्कूलों के बच्चों बच्चों ने पीटी प्रदर्शन किया इतिहास राष्ट्र भक्ति से भरपूर विभिन्न प्रकार के नाटक प्रस्तुत किए रानी लक्ष्मीबाई सहित कई प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें निर्णायक समिति बनाई उसमें सीएमओ आरती गरवाल पशु चिकित्सक डॉक्टर एजाज हुसैन नायब तहसीलदार वैभव जैन के द्वारा निर्णय दिया गया ग्रेट इंग्लिश स्कूल के छात्र छात्राएं प्रथम आई सनराइज स्कूल के छात्र-छात्राएं दूसरे नंबर पर आई एवं कन्या प्राथमिक स्कूल की बालिकाएं तृतीय स्थान पर आई सभी को मंचासीन अतिथियों ने प्रमाण पत्र एवं इनाम वितरित किए एवं नगर परिषद के कर्मचारी जनपद के कर्मचारी तहसील के कर्मचारी में जो अच्छे कार्य किए उनका भी सम्मान किया गया एवं जन अभियान परिषद के वॉलीटीयरो का भी सम्मान किया गया जन अभियान परिषद की मल्हारगढ़ तहसील समन्वयक श्रीमती अर्चना भट को मंदसौर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने पर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा एवं कलेक्टर गौतम सिंह ने शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया उनका भी मल्हारगढ़ इस कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने सम्मानित किया कार्यक्रम में थाना प्रभारी राजेंद्र पवार सभापति नगर परिषद सोनम मनोज अटवाल विजयलक्ष्मी हरि कृष्ण भगवान अनीता दीनदयाल माली साहिन बी एहसान मेव पार्षद गण श्रीमती रुखसाना जुबेर मेव युसूफ भाई मैंव श्रीमती राधा दिनेश प्रजापति श्री विजे मार्लेचा दिलीप तिवारी सुश्री निकहत हाफिज मेव श्रीमती संगीता हरीश साहू जनपद पंचायत के सभी जनपद प्रतिनिधि गण नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल जोशी दिनेश प्रजापति नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश सेन कच्छावा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैयालाल पाटीदार रजिस्ट्रार जी एन शर्मा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल ढाका महामंत्री धीरज शर्मा सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गहलोत विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गीय जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अजर हयात में व अखाड़ा उस्ताद रामेश्वर गवरी इशरत शेख प्रेस क्लब अध्यक्ष पूर्व पार्षद भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी मोहन सेन कच्छावा प्रेस क्लब संरक्षक राधेश्याम बैरागी अशोक दक प्रेस क्लब उपाध्यक्ष सूरजमल राठौर पंकज शर्मा सचिव गोपाल मार्लेचा सह सचिव दरबार सिंह राठौड़ कोषाध्यक्ष संदीप विजयवर्गीय संगठन मंत्री प्रकाश माली नईदुनिया पत्रकार सतीश द रिंग अनुसूचित जाति प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र अठवाल पोस्ट ऑफिस अभिकर्ता वीरेंद्र भट्ट जैन घीसापुरी गोस्वामी छगनलाल तवर नगर परिषद राजस्व अधिकारी राजू सांवरिया नगर भाजपा महामंत्री मनीष चौहान एवं नगर भाजपा के सभी पदाधिकारी युवा मोर्चा के पदाधिकारी नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष हाफिज भाई पूर्व पार्षद गोपाल सनावद सनशाइन ट्रेलर डॉ योगेश कच्छावा पूर्व पार्षद पंकज माली नगर कांग्रेस अध्यक्ष नितिन विजयवर्गीय नगर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी सहित गणमान्य नागरिक सभी स्कूलों के स्टॉप गुरुजन माताएं बहने छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित है यहां भी हुआ झंडा वंदन वंदन एसडीएम कार्यालय में एसडीएम मुकेश शर्मा तहसील कार्यालय में तहसीलदार संजय मालवीय एसडीओपी कार्यालय में मनोज रत्नाकर जनपद कार्यालय पर पुष्पा पाटीदार नगर परिषद कार्यालय पर अध्यक्ष शर्मिला कच्छावा पुलिस थाने में थाना प्रभारी राजेंद्र पवार गांधी चौक में नगर कांग्रेश के द्वारा दीनदयाल प्रतिमा पर उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति गाडगिल प्रतिमा पर निखहत मे भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर सोनम अटवाल दूध डेरी पर अध्यक्ष बबलू भाई शिशु मंदिर में कृष्णपाल सिंह शक्तावत पूर्व सरपंच मुंदड़ी ओम प्रकाश बटवाल बरखेड़ा देव ग्राम पंचायत पंचायत कार्यालय पर सरपंच कृष्ण पाल सिंह शक्तावत पहेङा ग्राम पंचायत में सरपंच श्रीमती कृष्णा मुकेश लोहार ग्राम पंचायत मुंदेङी ग्राम पंचायत कार्यालय पर प्रमुख समाज सेवी सरपंच प्रतिनिधि कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत जागृति स्कूल में व्यवस्थापक मुकेश साहू एपीजे आईटीआई कॉलेज में डायरेक्टर खलील पठान यूनुस भाई एक्सेल आईटीआई कॉलेज पर बाबूलाल ङाका सहित सभी शासकीय कार्यालयों एवं विद्यालयों में प्राइवेट स्कूलों वहां के अधिकारियों ने झंडा वंदन किया एवं मिठाई का वितरण किया गया सभी सरकारी प्राइवेट ञस्कूलों और बिल्डिंगों में विद्युत साज-सज्जा की गई सभी शासकीय कार्यालयों एवं विद्यालयों में प्राइवेट स्कूलों वहां के अधिकारियों ने झंडा वंदन किया एवं मिठाई का वितरण किया गया सभी सरकारी प्राइवेट स्कूलों और बिल्डिंगों में विद्युत साज-सज्जा की गई कार्यक्रम का संचालन अर्जुन सिंह परिहार ने किया एवं आभार जनपद सीईओ मोहनलाल स्वर्णकार ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}