
कुकड़ेश्वर- नगर में तहसील टप्पा कार्यालय पर नायब तहसीलदार नवीन सलोत्रा ने तिरंगा लहराया ईस अवसर पर मौजूद नायाब तहसीलदार श्री नवीन सलोत्रा नगर पटेल श्री राजेंद्र पटेल गिरधर श्री रामदयाल शर्मा पटवारी श्री प्रवीण कुमावत श्री मोहनलाल मालवीय एवं समस्त पटवारी गण एवं कोटवार श्री कारुलाल खींची एवं महिला कोटवार वेवा प्रियंका तावड एवं टप्पे से लगे समस्त कोटवार एवं समस्त पटवारी गण की मौजूदगी में तिरंगा फहराया गया
इस अवसर पर पत्रकार पटेल को नायब तहसीलदार नवीन सलोत्रा ने बताया 15 अगस्त के शुभ अवसर पर आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देता हूं एवं समस्त क्षेत्र वासीयो की महिलाएं पुरुष बच्चे एवं समस्त गणमान्य नागरिकों को बधाई देता हूं
नगर पटेल राजेंद्र पटेल ने भी सभी क्षेत्रवासियों को 77 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी जागरूक महिला कोटवार प्रियंका तावड़ को भी एवं सभी कोटवार साथियों को एवं समस्त पटवारी साथियों को बधाई दी गिरदावर रामदयाल शर्मा एवं पटवारी प्रवीण कुमावत ने भी सभी क्षेत्रवासियों को एवं टप्पे से लगे समस्त कर्मचारियों को बधाई दी
नगर परिषद कुकड़ेश्वर सीएमओ कमल सिंह परमार ने नगर परिषद कार्यालय पर तिरंगा फहराया नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा ने माध्यमिक विद्यालय में तिरंगा फहराया कुकड़ेश्वर थाना प्रभारी ने थाना परिसर में तिरंगा फहराया कुकड़ेश्वर शासकीय अस्पताल पर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर बसेर ने तिरंगा फहराया वृताकार समिति पर प्रबंधक हरिशंकर मालवीय ने तिरंगा फहराया एवं समस्त नगर के विद्यालयों में शासकीय विद्यालय एवं अशासकीय की विद्यालय में सभी प्राचार्य ने तिरंगा फहराया