धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलासीतामऊ
केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के तत्वाधान में भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव का हुआ आयोजन



सीतामऊ। पूज्य गुरु 1008 देवलोक संत श्री रामधनी दास जी महाराज के निश्रा में एवं भगवान चारभुजा नाथ के आशीर्वाद से केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति के तत्वाधान में सीतामऊ नगर के रतनकुंड पर भव्य गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भक्त जनों द्वारा भगवान चारभुजा नाथ हनुमान जी महाराज तथा 1008 संत श्री रामधनी दास जी महाराज कि पूजा अर्चना कर महाआरती कि तथा गुरुदेव महंत श्री जितेंद्र दास जी महाराज कि चरण पूजन कर अपने और परिवार सहित क्षेत्र के सुख मय जीवन का आशीर्वाद मांगा।

गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर एक दिन पूर्व उज्जैन जिले के तराना क्षेत्र से आए कैलाश बेड़ा, डॉ ईश्वर दास बैरागी, छगनलाल शर्मा, प्रभुलाल प्रजापत, कमल करंजिया, बाबूसिंह गेहलोत, डॉ बद्रीलाल कारपेंटर, लाखन वर्मा लक्ष्मीनारायण कारा, अशोक शुक्ला संजय सिंह भाटी प्रहलाद सिंह भेरूलाल राठौड़, भावेश सुनील गौड़,प्रदीप सिंह आदि भजन मंडली तथा भक्तों ने देर रात तक गुरु वंदना के भजनों को गायन किया और दर्शन आशीर्वाद लाभ प्राप्त किया। दूसरे दिवस गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर सुबह से गुरु पूजन के साथ लदुना से आए भक्त जनों द्वारा आनंदित भाव के साथ संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया।

इस अवसर पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जावरा अध्यक्ष श्री केके सिंह कालूखेड़ा, क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, ठा राजेंद्र सिंह राठौर बाजखेड़ी , पोरवाल समाज संरक्षक श्री दिनेश सेठिया नपं अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री लाल सिंह देवड़ा महामंत्री श्री जितेन्द्र बामनिया, संपादक श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया, राधेश्याम पाथर दिलीप कारा गोपाल जाट नपं पार्षद श्रीमती राधा संजय सोनी संस्था सचिव सुश्री हंसा सेंगर सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष बच्चे सभी ने गुरु पूजन वंदना के साथ भोजन प्रसादी का आनंद प्राप्त किया।



