केलाशपुर मे वांछित फाउंडेशन द्वारा किया पौधारोपण व बच्चों को पढ़ाई की सामग्री वितरण व शिक्षकों का सम्मान

भानपुरा-वांछित फाउंडेशन की टीम द्वारा श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्रीडॉ मोहन यादव व गरोठ भानपुरा के लोकप्रिय विधायक चंदर सिंह सिसोदिया व वांछित फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता मेहरोत्रा के आवाहन पर एक पेड़ माँ के नाम केलासपुर मे पौधरोपण किया व आज वांछित फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य सोनू भारती का जन्म दिन व वांछित फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता मेहरोत्रा के जन्म दिन के उपलक्ष मे सोनू भारती की तरफ से बच्चों को पढ़ाई की सामग्री व शिक्षकों का सम्मान कर मिठाई वितरण की जिसमे वांछित फाउंडेशन की सक्रिय टीम के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
राजू पोसवाल, राजू वधवा,लोकेश कुमार जांगडे सोनू भारती, विष्णु पाटीदार, दिलीप पंचोली, लालचंद मीणा, धना जोशी, मोंटू कुचबडिया, मदन पाटीदार, अभिषेक पारे, श्याम धाकड़,धनराज जी सेन जगदीश मिश्रा आदि सदस्य व विद्यालय स्टॉप उपस्थित रहा।