कोटा/गंगापुर सिटी- दौड़ती कोटा-देहरादून नंदा देवी ट्रेन (12401) एक कोचिंग छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। गंगापुर जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि छात्रा का नाम शशांक (19) पुत्र सुयश जैन है। यह उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर नगीना कस्बे का रहने वाला है। शशांक करीब 2 साल से कोटा में रहकर एलन कोचिंग संस्थान में आईआईटी की कर रहा है। करीब दो महीने से मां पारुल भी शशांक के साथ इंद्र विहार स्थित एक हॉस्टल में रह रही थी।
रविवार को मुरादाबाद में शशांक का जी एडवांस्ड का पेपर था। इसके चलते शशांक अपनी मां के साथ शुक्रवार शाम को नंदा देवी ट्रेन से दिल्ली रवाना हुआ था। दिल्ली से शशांक का शनिवार को मुरादाबाद जाने का कार्यक्रम था।
रास्ते में हुआ गायब
लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही शशांक सवाई माधोपुर के बाद चलती ट्रेन से कहीं गायब हो गया। सवाई माधोपुर में मां की आंख लग गई थी। हिंडौन में आंख खुलने पर मां ने शशांक को अपनी सीट से गायब पाया। पहले तो मां ने सोचा कि शशांक शौचालय गया होगा। काफी देर तक भी लौटकर नहीं आने पर मां ने शशांक को तलाश करना शुरू किया। मां को शशांक की सीट पर उसका पर्स, मोबाइल और डिजिटल घड़ी मिली। लेकिन शशांक का पूरी ट्रेन में कहीं पता नहीं चला। इसके बाद मां ने अपने पति और परिजनों को शशांक के लापता होने की सूचना दी। सूचना पर शशांक के पिता, मामा और अन्य परिजन दिल्ली पहुंच गए। शशांक को तलाश करते हुए मां भी दिल्ली पहुंच गई। इसके बाद सभी लोग शनिवार दोपहर को गंगापुर पहुंचे और जीआरपी थाने में शशांक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने शशांक की तलाश में सवाई माधोपुर, गंगापुर और हिंडौन आदि स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। लेकिन फिलहाल शशांक का कहीं पता नहीं चला है।
पुलिस ने बताया कि शशांक का रंग गेंहुआ, कद 5 फीट 8 इंच, शरीर मध्यम, छोटे काले बाल तथा आंखों पर चश्मा लगा है। गायब होने के समय शशांक ने स्काई ब्लू शर्ट, ब्लैक रंग का पेंट तथा नेवी कलर के पोलो कंपनी के शूज पहने हुए थे। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि शशांक कहीं नजर आने पर 9950805227 मोबाइल नंबर पर सूचना दें