जावरा। हज़रत सैय्यद ख्वाजा अबुसईद शहीद रे,अ, का उर्स मुबारक बड़ी शानो शौकत के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल नदीम जाफ़र इक़बाल वारसी जयपुर, हाजी हिफ्ज़ुर्रह्मान पार्टी कोटा ने अपने कलाम पेश कर ज़ायरीनो को मंत्रमुग्ध कर दिया। सूफियाना कलाम सुन लोग झूम उठे।
इस अवसर पर उर्स में आए अतिथियों का मोतियों की मालाओं से पूर्व नपाध्यक्ष यूसुफ़ कड़पा, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. हमीर सिंह राठौर, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सह संयोजक सैय्यद अमजद अली, मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शाकिर गढ़वी, वक्फबोर्ड जिला रतलाम के पूर्व जिलाध्यक्ष इफ्तेखार पठान, मंच के मंदसौर जिला संयोजक शकील नूरानी, कचनारा सरपंच हारून कुरैशी, वरिष्ठ अभिभाषक अजीजुल्ला खान, पसमांदा मुस्लिम संघ के मंदसौर जिला अध्यक्ष ज़ुल्फ़िकार अली,समाजसेवी प्रकाश मेहता,रुस्तम कबाड़ी का वक़्फ़ दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अकरम कबाड़ी,सचिव शाहनवाज़ हुसैन बाबर,असलम कुरैशी ने स्वागत किया।