सीतामऊ नगर कि सिद्धी विनायक कालोनियों में समस्याओं कि जांच करने पहुंचा दल
जांच में व्यावसायिक दुकानों के निर्माण तथा पानी ,सड़क, बगीचा सहित कई अनियमितता देखने को मिली
सीतामऊ। नगर के सिद्धिविनायक कालोनी में मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने को कालोनाइजर की शिकायत जिला कलेक्टर को की गई थीं । जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा संज्ञान में लेकर एक जांच दल गठित किया गया।जिसमें जांच कर्ता एसडीएम स्वाति तिवारी टीएससी मैडम गरिमा पाटीदार नगर परिषद के इंजिनियर दलजीत सिंह सूरज राणा कस्बा पटवारी समरथ बैरागी सहित जांच दल में उपस्थित थे। जांच दल बुधवार को सिद्धि विनायक कालोनी टू की शिकायत पर जांच की गई। जिसमे कई अनियमितता पाई गई उसमें मुख्य पानी , सड़क, बगीचा जैसी कई मूलभूत समस्या जांच के दौरान देखने में आई है। वहीं कालोनी रहवासियों ने भी जांच दल को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया मौके पर न गार्डन हे कालोनी वासियों ने ये भी आरोप लगाया की जब हमे प्लाट दिए गए थे तब कालो नाइजर ने हमे नक्शे में गार्डन लाइट पानी की भरपूर सुविधा बताई थी लेकिन जिस प्रकार हमे प्लाट देते समय वादे किए थे आज की हालत में एक भी सुविधा नहीं है गार्डन में बड़े बड़े बंबुल खड़े है जहां पर कैसे जाए साथ ही विद्युत ट्रांसफार्मर की भी समस्या बताई गई ऐसी कई प्रकार की अनियमितता पाई गई। वही मौके पर नगर परिषद की टेक्निकल टीम के द्वारा मौके पर पहुँच कर जांच की जिसमे 16 से ज्यादा बिंदुओं पर कालोनी में अनियमितता पाई गई। वही आवासीय कालोनी में व्यवसायिक दुकानें भी बनाना सामने आई जांच दल में जिसको लेकर एसडीएम ने नगर परिषद को अवगत कराया गया
अनुविभागीय अधिकारी स्वाति तिवारी ने कहा कि कलेक्टर सर द्वारा कॉलोनी की जांच को लेकर जांच दल गठित किया गया। जिसमें टीएमसी के अधिकारी डुडा के गरीमा मैडम तथा हमारे टीम के संयुक्त जांच दल द्वारा शिकायत आवेदन के आधार पर जांच में पानी सड़क आदि समस्या देखने को मिली है पब्लिक ने जो बताया है प्रारंभिक तौर पर थोड़ी अनियमितता पाई गई है।और कालोनी वासियों ने भी बताया अपनी समस्याओं को लेकर हमारे द्वारा जांच की गई जिसका जांच प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को दिया जाएगा।
वही सीएमओ श्री जीवनराय माथुर ने बताया की में अभी इंजिनियर से जानकारी लेकर बताता हुं।