मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश  मंदसौर 17 मई 2024

समाचार मध्यप्रदेश  मंदसौर 17 मई 2024

 

86 महिलाओं ने तीर्थ वंदना कर सातिशय पुण्य का लाभ उठाया
भारतीय जैन संघटना की धार्मिक यात्रा सम्पन्न

मन्दसौर। भारतीय जैन संघटना (बीजेएस) द्वारा बही पार्श्वनाथ की एक दिवसीय धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र णमोकार महामंत्र साधना केंद्र प्राचीन तीर्थ बही पार्श्वनाथ के दर्शन वंदन कर सभी महिलाएं भाव विभोर हो गयी। यहां 86 महिलाओं ने तीर्थ वंदना कर सातिशय  पुण्य का लाभ उठाया।बीजेएस अध्यक्ष साक्षी जैन ने बताया कि श्री पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा के तेजोमय स्वरूप से भक्तगण अपना सर झुका लेते हैं यह एक ऐसा क्षेत्र है यहा आत्मीय आनंद व शांति की अनुभूति की जा सकती है। यात्रा में सम्मिलित महिलाओं ने प्रभु पार्श्वनाथ  की प्रतिमा के प्राचीनतम स्वरूप व उनके जीवन चरित्र के दर्शन किये ।
इस यात्रा में विशेष सहयोग रश्मि सिंघई और पुष्पा चंडालिया का रहा।  संघ पूजा का लाभ मुक्ता अग्रवाल, सुनीता खाबिया और माधुरी खाबिया द्वारा लिया गया इस अवसर पर अतिका जैन, महिमा पोरवाल, अंजू मेहता, शालिनी लोढ़ा, हेमा पोरवाल, प्रज्ञा दोषी, दीपा बाफना, ललिता मेहता, निकिता दोषी, विनीता सिंघवी, रंजना जैन, सरिता पटवा, राखी डांगी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। आभार सचिव सुनीता खाबिया ने व्यक्त किया।

=================

मन को शांत व जीवन में अनुशासन रखने के लिये प्रतिदिन योग करे- योग गुरू श्री जैन
प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने के लिये बच्चों ने योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया

मन्दसौर। नूतन स्टेडियम स्थित योग भवन में दशपुर योग शिक्षा संस्थान, मंदसौर द्वारा बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु आयोजित 6 दिवसीय निःशुल्क योग शिविर के तृतीय दिवस 16 मई को बच्चों को शरीर की प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने के लिए उपयुक्त सहज एवं सरल योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया।
योग गुरू सुरेन्द्र जैन ने कहा कि बच्चों से कहा कि मन को शांत रखने व जीवन में अनुशासन रखने व शरीर को स्वस्थ रखने के लिये प्रतिदिन योग करना चाहिये। योग हमारे मन को शुद्ध रखता है तथा हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में योग और प्राणायाम को अपनाना चाहिए क्योंकि इससे जीवन में अनुशासन एवं उत्साह का संचार होता है, एवं शरीर स्वस्थ रहता है। आपने कहा कि बच्चे आज  मोबाईल, कम्प्यूटर व टी.वी. की दुनिया में जी रहे है। ऋषि मुनियों की देन योग एवं पुराने खेलों को भूल चुके है। पालकों का कर्तव्य है कि वह बच्चों को मोबाईल गेम की जगह मैदानी गेम से जोड़े। संस्था अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने कहा कि प्रतिदिन योग करने से शरीर में बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे जटिल से जटिल व्याधियां भी ठीक हो जाती है।
योग क्रियाओं का प्रदर्शन योग शिक्षक सोनल जैन ने किया। बच्चों को पौस्टिक छाछ एवं बिस्किट का वितरण धरमदास संगतानी व लाजवंती संगतानी द्वारा किया गया।  शिविर में लोकेन्द्र जैन, ओम गर्ग, जिनेन्द्र उकावत, प्रेमेन्द्र चौरड़िया, महेश सेठिया, सुभाष पाटीदार, अनुराग माली, शोकीन धाकड़, कमलेश राव, शौंकी कश्यप आदि ने दी। आभार योगा ट्रेनर प्रीति जैन ने माना।

================

प्रधान जिला न्‍यायाधीन ने जिला जेल का किया निरीक्षण

मंदसौर 16 मई 24/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को जिले में स्थापित समस्त जेलों का निरीक्षण किया जाना है। इसी अनुक्रम में प्रधान जिला एवं सत्रन्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्रीमती रेणुका कंचन के द्वारा जिला जेल मंदसौर काऔचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश ने जिला जेल के विभिन्न बैरक में निरुद्धबंदीगण के रहन-सहन, खान-पान, साफ सफाई, स्वास्थ्य, विधिक सहायता आदि विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की
। उन्होंने महिला बैरक का भी निरीक्षण कर निरुद्ध महिला बंदियों को उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया।साथ ही उन्होंने जेल में स्थापित पाठशाला, रसोई घर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, डिस्पेंसरी आदि का भी निरीक्षणकिया । इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त बंदियों को विशेषज्ञ सलाह हेतु शुरूकी जा रही टेलीमेडिसिन की सुविधा की भी शुरुआत की। प्रधान जिला न्यायाधीश ने नशे के आदी बंदियों के लिए गैरसरकारी संगठनों के साथ मिलकर काउंसलिंग की सुविधा सुनिश्चित किए जाने के आदेश प्रसारित किए। निरीक्षण केदौरान जिला न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर सिद्धार्थ तिवारी, जिला विधिक सहायताअधिकारी श्री प्रवीण कुमार, जिला जेल अधीक्षक श्री पीके सिंह एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहा।

============
राष्‍ट्रीय डेंगू दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली गई

मंदसौर 16 मई 24/ राष्‍ट्रीय डेंगू दिवस पर जन जागरूकता रैली निकाली गई। इसका मुख्‍य उद्देश्‍य बारिस आने के पूर्व डेगू से आमजन को जागरूक करना है। जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. सतीश गौड़ द्वारा जन जागरूकतारैली का को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली जिला चिकित्‍सालय परिसर होते हुए बीपीएल चौराहा, नाहटाचौराहा से होते हुए जिला प्रशिक्षण केंद्र (आईपीपी 6) में रैली का समापन हुआ। रैली में उषा कार्यकर्ता,, मलेरियाविभाग एवं एंटी लार्वा स्‍कीम के कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आमजन से अपील करते हुआ कहा कि डेंगू एक वाइरल बीमारीहै। जिसे सावधानी रखकर बचा जा सकता है। गर्मी के समय पानी का स्टोरेज अधिक होने से डेंगू के लार्वा उत्पन्न होसकते है। स्टोरेज पानी को अच्छे से पैक करके रखे। हर सात दिवस में उसको साफ करते रहे। कूलरों में मच्छरों कोपनपने के लिए अनुकूलित वातावरण होता है। कूलर को हर सप्ताह में साफ करें उसके नीचे आईल की एक परतलगाकर पुनः उसे भरे। पक्षियों के लिए रखे गए पानी के सकोरों को नियमित साफ करते रहें। जानवरों को पानी पीनेकी हौद को प्रत्येक सप्ताह में साफ करे और पुनः भरे। सप्ताह में एक दिन ड्राई डे मनाए। जिसके अंतर्गत घर में भरे हुएपानी के कंटेनर को साफ कर सुखाऍ और आवश्यकता हो तभी उनको भरे। डेंगू का मच्छर साफ पानी में अपने अण्डेदेता है यह अण्डे एक या दो दिन में लार्वा के रूप में बदल जाते है। लार्वा 4-5 दिन प्यूपा बनता है। प्यूपा 01 से 02दिन में पूर्ण मच्छर में विकसित होकर काटते है। अगर हम प्रति सप्ताह पानी को साफ करेंगें तो लार्वा नहीं बनेगा ।

=============

डी.एल.एड. पाठ्यक्रम के लिये प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

मंदसौर 16 मई 24/ प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा अशासकीय महाविद्यालयों में डीएलएड पाठ्यक्रम में शिक्षण सत्र 2024-25 के लिये पंजीयन की प्रक्रिया 13 मई, 2024 से एम पी ऑनलाईन के माध्यम से शुरू कर दी गई है।
उक्त संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल की वेबसाइट https://rsk.mponline.gov.in/ पर जाकर प्रवेश संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद वे अपना ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है। प्रथम चरण के पंजीयन की अंतिम तिथि 26 मई 2024 निर्धारित की गई है।

=========

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, चार संस्थानों से लिए सेम्पल
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेशार्नुसार गर्मी के मौसम में ध्यान रखते हुए खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरूवार को कार्यवाही करते हुए मंदसौर के चार संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि गुरूवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के जीवागंज स्थित मौसम बहार आईस कैण्डी से आईस कैण्डी, नैनवानी सुपर बाजार अभिनंदन आईसक्रीम, राष्ट्रीय एजेन्सी अभिनंदन लस्सी, छाछ, और जैन श्री मटका कुल्फी घंटाघर से रबडी कुल्फी के नमुने लिये गये हैं।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।

============

भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के बचाव में स्काउट गाइड आए आगे
पेड़ों पर दाना-पानी भरकर बांधे परिंडे

मंदसौर। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मुख्य आयुक्त मंदसौर के दिए गए निर्देशों के परिपालन में हायर सेकेंडरी स्कूल नंदावता के स्काउट/गाइड, रोवर्स /रेंजर्स ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गर्मियों में पक्षियों को साफ पानी एवं दाना देने के लिए विद्यालय परिसर में सघन पेड़ों में परिंडे बांधे और प्रतिदिन इन परिडो में पक्षियों को साफ पानी और दाना दिया जा रहा है।
स्काउट/ गाइड पशु पक्षियों का मित्र एवं प्रकृति का संरक्षक होता है इसी सिद्धांत का, नियम का पालन करते हुए प्रतिवर्ष पक्षियों को और प्रकृति को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं इसी प्रयास के अंतर्गत यह परिंडे बांधे गए।
इस अवसर पर गाइड शानू,चंचल, पंपी, प्रियंका, भावना, स्काउट, बालेश्वर, देवेंद्र, राहुल, विकास, कुलदीप, प्रभारी प्राचार्य दुर्गा लाल सेन, रोवर्स लीडर शंभू लाल खरवड, गाइड कमिश्नर सलमा शाह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}