एक महिना बीतने के बाद भी लुटरे पुलिस कि पकड़ दूर, फरियादी ने परिवार के साथ मतदान का बहिष्कार का लगाया पोस्टर

सुवासरा- देश भर में सभी नेता चुनावी मुड़ में नजर आ रहे हे, मगर जनता की दुख तकलीफ को समझने वाले नेताओ का ध्यान सुवासरा में हुई लूट के ऊपर नहीं गया है, इस मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही आगे बढ़ाने के बजाय ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया। एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस लूट की गुत्थी सुलझा नहीं पा रही है। या यू कहे की पुलिस की अब इस मामले को लेकर कोई मंशा नहीं बची। सुवासरा थाना भगवान भरोसे चल रहा हे। पूर्व मंत्री और विधायक हरदीप सिंह डंग के गृह नगर की हालत दयनीय बनी हुई हे। कियोस्क संचालक के साथ महीने भर पहले हुई दो लाख की लूट का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई। इससे आहत फरियादी संतोष गुप्ता ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर एक बैनर लगाया हे। जिस पर लिखा है नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही मतदान नही लोकसभा चुनाव का बहिष्कार में और मेरा परिवार इस चुनाव का बहिष्कार करते है हमारे पास कोई भी वोट मांगने नही आए। इस तरह से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
शनिवार को भाजपा की स्थानीय इकाई नगर में जनसंपर्क करते हुए धानमंडी स्थित संतोष गुप्ता के कियोस्क पर पहुंचे। भाजपा की टोली को आता देख संतोष अपने प्रतिष्ठान से बाहर आए और सांसद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया ने संतोष को समझाने की कोशिश की ,लेकिन भाजपा नेताओं को खरी खरी सुना दी। भाजपा के नेता चुपचाप वहां से चल दिए