
************************
सीकेएनकेएच फाउंडेशन के द्वितीय जॉ़न समिति के सह समन्वयक श्री प्रीतेश तिवारी ने द्वितीय जॉ़न समिति द्वारा 3 महीने की इंटर्नशिप की घोषणा की।
एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रीतेश ने बताया कि फाउंडेशन के द्वितीय जॉन समिति के अंतर्गत आने वाले चार राज्य समितियां असम , अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर , नागालैंड के छात्र-छात्राएं इस इंटर्नशिप में भाग ले सकते हैं । ए इंटर्नशिप 3 महीने तक चलाया जाएगा जिसमें एजुकेशन रिलेटेड कार्य रखा जाएगा जिसमें सफल इंटरनस को सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट , सर्टिफिकेट ऑफ एक्सपीरियंस , 1 साल का मुफ्त डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स और इसके साथ उन्हें अपने खुद के एजुकेशन सेंटर खोलने की अपॉर्चुनिटी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह इंटर्नशिप उनके बहुत ही फायदेमंद होने वाला है जो भविष्य में शिक्षक बनना चाहते हैं क्योंकि इसमें उन्हें शिक्षा क्षेत्र पर एक एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो कि शिक्षा विभाग के क्षेत्र में उन्हें सहायता करेगा। उन्होंने बताया कि इच्छित छात्र-छात्राएं इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जो कि बिल्कुल मुफ्त है।