मोदी सरकार ने अंतिम पंक्ति के परिवार की चिंता की है- मंडल प्रभारी श्री पंवार

शामगढ़। देश में देश में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने 10 वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग की चिंता की है अंतिम पंक्ति में खड़े परिवारों की चिंता कर सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास कोई यथार्थ पर चरितार्थ किया है प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से करोड़ हितग्राहियों को आवास देने का कार्य हो या अन्य लाभार्थी योजना देने का कार्य हो यह सब मोदी सरकार में ही संभव हो पाया। उक्त बात भाजपा सुवासरा मंडल के धलपट,बसई ,और गुराड़िया विजय शक्ति केंद्रो की बैठक को संबोधित करते हुवे ।भाजपा मंडल प्रभारी बलवंत सिंह पंवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे कही।
श्री पंवार ने कहा की सदियों से प्रतीक्षारत भगवान श्री राम लला के मंदिर निर्माण मैं बाधा बनने वाले लोग वोट मांगने आपके सामने आयेंगे ।जिन्होंने भगवान की प्राण प्रतिष्ठा में जाने से इनकार कर दिया ऐसे सनातनी के विरोधी लोग आपके सामने वोट मांगने आयेंगे हम सबको इस बार इतिहास रचना है भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को 6 लाख से अधिक मतों से विजय श्री दिलाना है और अपने अपने बूथों पर भाजपा को 370 से और ज्यादा लीड दिलाने का कार्य भी हम सब कार्यकर्ताओं को करना है ।मोदी सरकार का आज विश्व लोहा मानती है भारत आज विश्व का सिरमौर भारत है।आज उज्जवला योजना,लड़की बहना योजना प्रधानमंत्री सम्मान निधि,ऐसी अनेको जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनों का जीवन स्तर सुधारने का कार्य मोदी सरकार ने किया ।
इस अवसर पर आगमी संगठन के कामकाज को लेकर शक्ति केंद्र की बैठक में अपेक्षित कार्यकर्ताओं को चुनावी समर मैं जुट जाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बैठक में मंडल भाजपा अध्यक्ष नेपालसिंह ढोढर, शक्ति केंद्र प्रभारी भीमसिंह देवड़ा,सयोजक भंवरसिंह गुर्जर ढाबला महेश ,भगवान पाटीदार धलपट लक्ष्मण सिंह कुरावन,सहित बूथ अध्यक्ष गण, पंच परमेश्वर सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।