समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 अप्रैल 2024 बुधवार

विहिप गौरक्षा की विभाग बैठक संपन्न
मंदसौर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा गौरक्षा की विभाग बैठक मंदसौर में संघ कार्यालय पर विभाग गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर की उपस्थिति में संपन्न हुई। विभाग बैठक का प्रारंभ प्रभु श्री राम व भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित कर “श्री राम जय राम “विजय महामंत्र का उच्चारण करके प्रारंभ हुई। इस अवसर पर विभाग गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर ने कहा कि हमारी दो ही माता हैं एक जननी माता व दूसरी गौमाता। उन्होंने गोबर, गोमूत्र से बने जैविक खाद के बारे में कहा कि एक गाय एक एकड़ भूमि को उपजाऊ बना सकती है। जिससे किसान की लागत कम और फसल उत्पादन ज्यादा हो सकता है। उन्होंने गाय के पंचगव्य से बनी औषधि को अपने जीवन में अपनाने की अपील की। सभी किसानों को एक देसी गाय पालने के लिए प्रेरित किया। जिससे दूध भी मिलेगा और हमारी खेती भी बचेगी। भगवान के बनाए जैविक खाद का इस्तेमाल करें जो उन्हें बिना पैसा खर्च किए उपलब्ध है। इसे खत्म करने के कारण ही किसानों को रासायनिक यूरिया खरीदना पड़ रहा है जो न सिर्फ खेतों को नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि उन्हें कर्ज के बोझ से भी दबा रहा है। इसलिए किसानों को जैविक खेती का उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को किसी भी एक गांव को गोद लेने का संकल्प दिलाया गया। वहां पर सभी किसानों को जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद की विभाग बैठक में विभाग गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, नीमच जिला गौरक्षा प्रमुख जगदीश नागर, मंदसौर गौरक्षा प्रमुख मनोहर सिंह चौहान, मंदसौर प्रखंड गौरक्षा प्रमुख मनोहर नागदा सहित कई विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर मंदसौर देसी गाय संरक्षण संवर्धन समिति के गो विज्ञान प्रमुख रितेश मतराना,गौ प्रशिक्षण प्रमुख सूरज ग्वाला के दायित्व की घोषणा की गई। उक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद जिला मंदसौर गौ रक्षा प्रमुख अमरदीप कुमावत ने दी है।
================
मतदान हम सभी का अधिकार हैं, इसका प्रयोग अवश्य करें : कलेक्टर श्री यादव
कलेक्टर ने भाना का डेरा मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लोगों को मतदान के लिए उत्साहित किया
कलेक्टर ने आम नागरिकों को मतदान की शपथ दिलाई
मंदसौर 2 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने
गरोठ स्थित बंजारी ग्राम पंचायत का मजरा भाना का डेरा मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां
के आम नागरिकों से मुलाकात की। उनको मतदान के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने प्रेरित करते हुए लोगों से कहा कि मतदान हम
सब का अधिकार है, इस अधिकार का हमें प्रयोग करना चाहिए। कलेक्टर ने वहां के युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे
अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वाए। भाना का डेरा में वर्तमान में 11 लोगों ने अपने नाम नवीन मतदाता सूची में जुड़वाएं।
भाना का डेरा में मतदान के प्रति महिलाओं का मतदान प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा होने पर कलेक्टर ने महिलाओं की प्रशंसा की
उनको शुभकामनाएं दी। साथ ही पुरुष मतदाताओं से कहा कि वह भी अधिक से अधिक मतदान करें तथा अपने अधिकारों का प्रयोग
करें।
कलेक्टर ने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी महिलाएं जिनकी शादी इस गांव में हुई है, उनके नाम भी मतदाता सूची में
तुरंत जोड़े। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि छोटे बच्चों का टीकाकरण समय पर हो, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों
को पौष्टिक आहार पर समय पर दिया जाए।
===============
कलेक्टर श्री यादव ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
मंदसौर 2 अप्रैल 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने पीजी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम का औचक
निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदसौर एसडीएम, तहसीलदार को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान
किए। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम के अंदर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए एवं
सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रहे इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें। स्ट्रांग रूम में पावर सप्लाई के
लिए एमपीबीई विभाग को निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम के चारों
तरफ बैरिकेडिंग के कार्य को अच्छे से करे। स्ट्रांग रूम के काम के दौरान अगर कार्य में किसी को संचय हो तो
तुरंत बताएं। जिस कार्य को और बेहतर तरीके से किया जा सकता है।
===============
रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 2 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 कें अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव गांव में
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोली
बनाकर संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला
बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस
कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे
हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
=================
एपिक कार्ड के साथ सेल्फी लेकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक कर रहे
मंदसौर 2 अप्रैल 24/ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गांव-गांव में मतदाताओं को जागरूक करने
के लिए हर तरह की गतिविधि का प्रयोग किया जा रहा है। इन गतिविधियों में मतदाताओं द्वारा
एपिक कार्ड के साथ सेल्फी ले कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
मतदाताओं में मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम
इस बार जरूर मतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदान भी
देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस तरह से मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा है
आदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभी गतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीप
गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
=============
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 2 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
=================
मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक
मंदसौर 2 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन जोरो
से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में
जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।
===============
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जा रहा सम्मान
मंदसौर 2 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां के
माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्ग
मतदाताओं का घर-घर जाकर सम्मान किया जा रहा है एवं उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा
है। उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनको बताया जा रहा है कि वह बिना लाईन
में लगे मतदान कर सकते है उन्हे लाईन में लगने की आवश्यकता नहीं है। मतदान के माध्यम से जितनी
अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो
सकेगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों अन्तर्गत जिले के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ
दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म
व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग
करेगें ”।
==============
पोषण आहार पैकेट पर नारे लिखकर मतदाता को किया जागरूक
मंदसौर 2 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन
जोरो से चल रहा हैं जिसके के तहत मतदाताओं द्वारा पोषण आहार पैकेट पर नारे लिखकर मतदाताओं
को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदाताओं में मतदान के प्रति गहरी रूचि एवं उत्साह
देखा गया। नए मतदाताओं का कहना है कि हम इस बार जरूर मतदान करेंगे तथा देश के लोकतंत्र को
मजबूत बनाने में हम अपना अहम योगदान भी देंगे। इसके साथ ही मतदाताओं को किस तरह से
मतदान करना है। मतदान करने से क्या फायदा है आदि के संबंध विस्तार से बताया। यह सभी
गतिविधियां स्वीप के माध्यम से की जा रही है। स्वीप गतिविधि के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया
जा रहा है।
==============
उत्कृष्ट विद्यालय कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिये आवेदन 5 अप्रैल तक करें
मंदसौर 2 अप्रैल 24/ शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. मंदसौर मंदसौर द्वारा बताया गया कि उत्कृष्ट
विद्यालय में सत्र 2024-25 में कक्षा 9वीं में प्रवेश चयन परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवदेन 5 अप्रैल तक कर
सकते है। प्रवेश परीक्षा संभावित 14 अप्रैल 24 को जिला एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के मो.नं. 9425105295 पर संपर्क कर
सकते है।
======================
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं अतिथि शिक्षक विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त किये जा सकेंगे
मंदसौर 2 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,
सहायिका एवं अतिथि शिक्षकों को विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के रूप में नियुक्त किया जा
सकेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मध्यप्रदेश को 28 मार्च को इस आशय
की स्वीकृति दे दी गई है। आयोग द्वारा यह स्वीकृति सिर्फ इसी लोकसभा निर्वाचन के लिये दी गई है।
==================
तीर्थंकर श्री आदिनाथजी के जन्मकल्याणक दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर
अधिकांश लोगों में हीमोग्लोबिन की कमी होना अत्यंत चिंताजनक- डॉ. पाटनी
सरावगी समाज अध्यक्ष श्री अनिल जैन बोहरा ने कहा आदि तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की जन्म जयंती पर समाज द्वारा जरूरतमंद की सेवा करने का छोटा सा प्रयास किया गया है, आगे भी समय-समय पर इस तरह के शिविर लगाए जाते रहेंगे।
ग्रुप अध्यक्ष डॉ. चंदा कोठारी ने बताया शिविर में 10 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान से पूर्व हुए परीक्षण में हीमोग्लोबिन की कमी पाई जाने के कारण कई महिला-पुरुष रक्तदान करने से वंचित रह गए।
प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. महेंद्र पाटनी ने बताया बड़ी संख्या में लोगों में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, यह अत्यंत चिंता का विषय है। साथ ही कई लोगों में शुगर, थाइरॉईड, ब्लड प्रेशर आदि बीमारियां होने से प्रतिदिन दवाइयों का सेवन करना पड़ता है इसलिए भी लोग रक्तदान नहीं कर पाए। डॉ. पाटनी ने कहा हमें शारीरिक क्षमता इम्युनिटी बढ़ाने व रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ाए जाने वाले खाद्य पदार्थों को भोजन में अधिक शामिल करना होगा साथ ही व्यवस्थित दिनचर्या की ओर ध्यान देना होगा अन्यथा शरीर को रोगों के घेरने का खतरा बढ़ता रहेगा।
इस अवसर पर रक्तदाताओं सर्वश्री अनिल जैन बोहरा, संजय कोठारी, विश्वास कोठारी, पदम पहाड़िया, अभिषेक बोहरा, सार्थक कोठारी, तन्मय कोठारी, दीपक रामचंदानी व अनुपम झांझरी का सर्वश्री भरत कोठारी, अभय अजमेरा, राजेश बड़जात्या, संगीता गोधा, पद्मा बड़जात्या, संजय गोधा, मनीषा बोहरा आदि ने पुष्पहार पहनाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया।
शिविर के दौरान समाजजन सर्वश्री जितेंद्र पंड्या, रिंकेश पाटनी, मनीष पाटनी, कमल विनायका, मनोज सेठी, सचिन पाटनी, उषा विनायका, सुलोचना कोठारी, सुषमा झांझरी, संगीता पाटनी, नीलू पाटनी, कृति कोठारी, तन्वी पाटनी आदि बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. चन्दा कोठारी ने किया व आभार अनिल बोहरा ने माना।
============
जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश फॉर्म की दिनांक में वृद्धि अब 5 अप्रैल तक भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म
‘‘न्यूनतम शुल्क पर उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा’’
उत्कृष्ट विद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं शिक्षण कार्य में चयनित स्टाफ, पृथक-पृथक प्रयोगशालाएं, स्मार्ट एवं वर्चुअल क्लासेस, एनसीईआरटी पैटर्न पर उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षण, खेल एनसीसी, स्काउट गाइड एवं संगीत की पाठ्येत्तर सुविधा, संगीतमय प्रार्थना, प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन हेतु करियर काउंसलिंग, कोचिंग की सुविधा है।
जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में बालक-बालिका के लिए पृथक-पृथक छात्रावास सुविधा, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया जाता है। बोर्ड परीक्षा में प्रदेश एवं जिला स्तरीय मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने का अवसर, शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम घोषित होगा।
परीक्षा की संभावित तिथि 14 अप्रैल 2024 है तथा परीक्षा जिला एवं विकासखंड स्तर पर आयोजित होगी। परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की विद्यालय स्तर पर वर्गवार मेरिट सूची बनाई जाएगी। जिला स्तर के उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु 240 सीट निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के मोबाइल नंबर 9425105295 पर संपर्क करें।
================
सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर दशनाम गोस्वामी की बैठक आयोजित हुई
बैठक में उपस्थित सभी महंत महानुभवों द्वारा श्री दत्तात्रेय भगवान का पूजन-अर्चन, माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सभी समाज बंधुओं ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।
बैठक में विवाह पंजीयन, प्रतिभा सम्मान पंजीयन, कार्य विभाजन सहित अन्य विषय जो विवाह से संबंधित है उन पर विस्तृत चर्चाकर निर्णय लिये गये। बैठक पश्चात सर्व सहमति से गाँव ढाबला एवं रणायरा से दान राशी एकत्रित की गई जिसमें कुल 48 हजार रू. की घोषणा की गई जिसमे से 31 हजार 700 रू.की राशि नकद प्राप्त हुई।
बैठक में महंत अर्जुनपुरी, महंत दयालगिरी, मण्डल अध्यक्ष मांगुपुरी, रिण्डा, समरथपुरी, देवपुरी, डॉ. प्रकाश पुरी, गोविन्द गिरी, भगवान गिरी, बगदीगिरी, किशोर गिरी, जगदीश गिरी, हीरागिरी, बद्रीगिरी, मुकेश गिरी कुण्डला, बंशी पुरी, गोविन्द गिरी, मांगुपुरी कचनारा, महेश पुरी रूपावली, मुकेश गिरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। बैठक का संचालन शहर अध्यक्ष शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने किया एवं आभार महेशपुरी रूपावली ने माना।
===================
मामले में शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने भारत निर्वाचन को शिकायत की,
=================
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लिया संज्ञान ,निजी स्कूलों द्वारा पालकों को कोर्स की किताबें, यूनिफार्म और अन्य शिक्षण सामग्री किसी निर्धारित दुकान से खरीदने के लिए दबाव डालने पर होंगी कार्रवाई । मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आदेश जारी करने के लिए मुख्य सचिव को दिए निर्देश ।
==================
भ्रामक विज्ञापन मामले में योग गुरु बाबा रामदेव और बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार… सुप्रीम कोर्ट ने माफी देने से किया इनकार… अवमानना को लेकर होगी कार्रवाई.. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इतने उदार नहीं कि आपको माफी दें