पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल जी के चल समारोह का विधायक सिसौदिया ने किया स्वागत

पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल जी कि जयंती मनाई गई
गरोठ- नगर में पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। पोरवाल समाज द्वारा भव्य चल समारोह निकाला गया।जो नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया।जगह-जगह चल समारोह का सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहे पर विधायक चंदर सिंह सिसौदिया के नेतृत्व में चल समारोह का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक चंद्रर सिंह सिसौदिया ने भी ढोल कि थाप पर पोरवाल बन्धुओं संग नृत्य किया।
इस मौके पर पोरवाल समाज अध्यक्ष हरिवल्लभ धनोतिया, दिनेश धनोतिया, नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सैठिया, पंकज सैठिया, अशोक पहलवान,प्रणय भट्ट, गोपालसिंह सिसोदिया, सुंदरलाल परमार, कालुराम भाटिया , बद्रीलाल गुप्ता, पत्रकार, राधेश्याम रत्नावत , पत्रकार, आदि उपस्थित रहे।