सीतामऊ में कांग्रेस जनों ने अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का किसानों को मुआवजा व बीमा देने को लेकर दिया ज्ञापन

सीतामऊ।पिछले दो-तीन दिन से हो रही अति वर्षा के कारण सीतामऊ तहसील के कई गांव में अन्नदाता किसानों की सोयाबीन व अन्य फैसले 70 से 80% खराब हो चुकी है उसको लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सीतामऊ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार महोदय मनोहर वर्मा सीतामऊ को देकर यह मांग की की अति वर्षा के कारण जिन किसान अन्नदाताओं की सोयाबीन व अन्य फैसले खराब हुई है उनका अति शीघ्र सर्वे करवाकर किसान अन्नदाताओं को मुआवजा व बीमा दे। वैसे भी वर्तमान भाव से सोयाबीन में लागत भी किसानों की नहीं मिल पा रही है और दूसरी तरफ प्रकृति ने भी उनके ऊपर कुठाराघात किया है कई किसानों की सोयाबीन की फसल खेतों में कटी हुई पड़ी है कई किसानों की फसल खड़ी है खेत तालाब में तब्दील हो चुके हैं सोयाबीन पानी में डूब गई है और सोयाबीन के अंदर अंकुरण होने लगा है सड़ने लगी है किसान पूरी तरह से दुःखी एवं हताश है ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए की तुरंत घोषणा कर किसानों को मुआवजा व बीमा दिया जाए ताकि आने वाली रबि फसल की तैयार कर सके उन्हें आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़े अपने परिवार को चलाने में आसानी हो सकें। 2019 में भी इसी तरह की प्राकृतिक आपदा किसानों के ऊपर आई थी वर्तमान कृषि मंत्री उस समय बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे की खेतों में जाओ सर्वे करो किसानों को तुरंत मुआवजा दो नहीं तो हम आंदोलन करेंगे। उस समय कांग्रेस की वर्तमान सरकार ने अन्नदाता किसानों को बिना सर्वे मुआवजा भी दिया और बीमा भी बीमा कंपनी से दिलवाया। लेकिन आज फिर अन्नदाता संकट में है उसनकी फसलें खराब हो चुकी है लेकिन मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल रहा है यदि सरकार ने अन्नदाता किसानों की नहीं सुनी तो आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी किसानों के हित में एक बड़ा आंदोलन करेगी। आज इस जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष ओम सिंह भाटी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामेश्वर जामलिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश चंद्र रावटी, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला संयोजक महेश पाटीदार, कार्यकारी अध्यक्ष राम नारायण जी सूर्यवंशी, कार्यकारी अध्यक्ष तेजपाल सिंह महुआ, पिछड़ा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल जाट, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष भागीरथ भंभोरिया, रमेश मालवीया पृथ्वी पाल सिंह लावरी, जितेंद्र सिंह सुरखेड़ा, विनोद मंडलोई, लाला बापू, लक्ष्मण सिंह डाबड़ी, रघुनंदन सिंह चौहान महुवा, सुंदरलाल सुनार्थी, पृथ्वी पाल सिंह आक्या, प्रकाश मोरखेड़ा, भागीरथ मुंडलाफौजी, मंगल डपकरा, नारायण सिंह चौहान महुवा परमानंद धनगर, रमेश चंद्र मामटखेड़ा, दीपक सोलंकी, परमानंद धनगर, राहुल भंभोरिया, प्रतिक गिरोटियां, कमलेश चौहान, चतुर्भुज पाटीदार, कमल सिंह, रमेश दास, गणपत धनगर, पंकज मुंडला फौजी, दशरथ ढ़ण्डेड़ा, राधेश्याम मुण्डलाफौजी, राजमल चौहान, कैलाश धनगर, मांगीलाल दलावदा, जगदीश लावरी, जगन्नाथ साकतली, अनोखी लाल, नंदलाल आदि कई लोगउपस्थित थे ज्ञापन का वाचन किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हनुमंत सिंह मेरियाखेड़ी ने किया।