देव विश्वकर्मा

06,03,24 को कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस मध्य प्रदेश अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत मुंदेड़ी सरपंच प्रतिनिधि तथा अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना राष्ट्रीय संयुक्त सचिव कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत ठिकाना मुंदेडी हाल मुकाम रमा हवेली एवं मुंदेड़ी हाउस पिपलिया मंडी मध्य प्रदेश ने पिपलिया मंडी मे पोरवाल(फरक्या)परिवार द्वारा आयोजित राधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्री राधा कृष्ण को पोशाक(वागा)अर्पित करने के कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया तथा भगवान को पोशाक अर्पित करने हेतु निकाले गए चल समारोह में उपस्थित होकर पोशाक को भगवान के श्री चरणों तक पहुंचने में अपनी अहम भूमिका अदा की और समस्त पोरवाल समाज को इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु बधाइयां प्रेषित की और हिंदू सनातन संस्कृति को बचाए रखने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर होते रहे इस प्रकार के विचार व्यक्त किये तथा समस्त उपस्थित पोरवाल समाज के वयोवृद्ध माता पिता तुल्य आशीर्वाद दाताओं से आशीर्वाद लिया तथा इस प्रकार के कार्यक्रम में हमेशा पोरवाल समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहने हेतु आश्वासन दिया
इस अवसर पर कैलाश फरक्या,ओम प्रकाश गुप्ता वकील , अशोक फरक्या,जगदीश मुजावदिया,मनोज मुजावदिया, सुनील फरक्या,उमेश फरक्या, अर्जुन जीशश फरक्या,राम प्रसाद फरक्या, नगेंद्र फरक्या,पंकज फरक्या आदि अनेक पोरवाल समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ ही साथ बच्चों एवं माताओं बहनों ने उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया।