विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक संपन्न

*********************************
मंदसौर। विहिप बजरंग दल की जिला बैठक फतेहपुरिया मांगलिग भवन हिरा की बगीची में संपन्न हुई। मंत्री हेमंत बुलचंदानी ने बताया कि बैठक में मंदसौर, सीतामऊ, मल्हारगढ़, भालोट, नाहरगढ, दलौदा आदि क्षेत्रों के कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में श्री चंदवानी ने सभी जगह के कार्यकर्ताओं से अपने-अपने क्षेत्रों में किए गए धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी ली एवं संगठन द्वारा आयोजित होने वाले नए कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी। उन्होंनें क्षेत्र व समाज में फैल रही लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने के प्रयास करने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से अपने अपने अनुभव भी पदाधिकारियों ने जाने।
इस मौके पर विभाग समरस्ता प्रमुख प्रकाश पालिवाल, जिला मंत्री हेमंत बुलचंदानी, जिला संयोजक दिग्विजयसिंह, जिला कोष अध्यक्ष नवनीत पारिख, जिला सेवा प्रमुख विनोद जाट, जिला गोसेवा प्रमुख अमरदीप कुमावत, नगर अध्यक्ष कन्हेयालाल सोनगरा, नगर उपाध्यक्ष संजय जैन, नगर मंत्री प्रतीक व्यास, नगर संयोजक महेन्द्र सुराह, राजेश करानिया, धीरेंद्र नोगिया, विनोद प्रजापत, गोरव शर्मा, मनीष भाटी, प्रदीप मोटवानी, शुभम तर्वेचा, श्यामसुन्दर विश्वकर्मा, गिरीश भावसार, ललित सिसोदिया, गोविंद नागदा, कन्हैयालाल धनगर, महेश लोहार, ओम कुमावम, रामलाल जाट, अनिल धनगर, गोपाल कुमावत, नंदकिशोर राठोर, अभिषेक वेष्णव आदि जिले के कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी नगर सह प्रचार प्रसार प्रमुख ओमप्रकाश कुमावत द्वारा दी गई।