जनपद पंचायत सीतामऊ के अंर्तगत वाटर शेड में आने वाली पंचायतों में करोड़ो का घोटाला
बीजेपी नेता नाहरसिंह सिसोदिया ने आरोप लगाते हुवे कहा जिल लेवल के अधिकारी जांच करे तो सारी सच्चाई आ सकती हे सामने
सीतामऊ- जनपद पंचायत में वाटर शेड के अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायतो में वाटर शेड के नाम करोड़ों का घोटाला.? उल्लेखनीय हे की कई पंचायतो में पुरानी डबरी एवं खाड़ीयो को भी वाटर शेड में तब्दील कर लाखो रूपए नीकाले गए जिसमे वाटर शेड निर्माण में कई अनियमितता आई थी जिसको पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रति निधि विजय पाटीदार ने भी रोक लगाई थी लेकिन सही तरीके से जांच नही हो पाई
ऐसे में किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नाहर सिंह सिसोदिया ने आरोप लगाया की कई वाटर शेड के इंजिनियर जनपद पंचायत में कार्यरत है पुरानी डबरियो एवं खाड़ीयो को वाटर शेड में तब्दील किया गया व धरातल पर घटिया निर्माण कार्य किया जाकर शासन के करोड़ों रुपए का चूना लगाया गया
ऐसे में श्री सिसोदिया ने आरोप लगाते हुवे बताया की जनपद पंचायत के अंर्तगत वाटर शेड निर्माण की जिला कलेक्टर द्वारा दल गठित कर जांच कराई जावे वही इसको लेकर मुख्य मंत्री एवं पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा साथ ही जिला कलेक्टर को भी वाटर शेड में जो भ्रष्टाचार को लेकर जांच हेतु आवेदन दिया जाएगा।