अपराधजीरननीमच

प्रेम सम्बधो को लेकर पत्नी ने प्रेमी संग मिल करवाई पति की हत्या,4 आरोपी गिरफ्तार,

जीरन क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का 12 घंटे में पर्दाफाश

——

जीरन । पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच श्री नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अभिषेक रजन एवं सुश्री वैशाली सिंह उपुअ महिला अपराध के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक गिरीश जेजुलकर एवं सायबर सेल प्रभारी प्रदीप शिन्दे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.02.2024 को ग्राम बरखेडा सौंधिया रोड के पास खाई किनारे के बीच रोड किनारे सुंदरलाल गुर्जर निवासी खेरखेडा थाना मल्हारगढ़ की लाश मिलने के प्रकरण का 12 घन्हें में पर्दाफाश कर मृतक की पत्नी सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

07.02.2024 को ग्राम बरखेडा सौंधिया रोड के पास खाई किनारे के बीच रोड किनारे सुंदरलाल गुर्जर पिता रामेश्वर गुर्जर उम्र 32 साल निवासी खेरखेडा थाना मल्हागरढ़ जिला मंदसौर का शव पाया गया। घटना स्थल निरीक्षण से प्रथम दृष्टया हत्या का प्रकरण प्रतीत होने से पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अभिषेक रंजन एवं उपुआ महिला अपराध सुश्री वैशाली सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जीरन के नेतृत्व में पुलिस थाना जीरन एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन कर घटना का शीघ्र खुलासा कर अज्ञात आरोपियो की पतारसी एवं शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश

दिये गये। घटना का खुलासा प्रकरण में मृतक के संबंध में बारिकी से जानकारी प्राप्त करते स्त्रोतो से प्राप्त जानकारी से पाया गया कि मृतक की पत्नी विद्याबाई गुर्जर का ग्राम खेरखेडा के रामनारायण गुर्जर के बीच प्रेम संबंध है। तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर मृतक सुंदरलाल की हत्या में रामनारायण गुर्जर तथा उसके साथी लखन मेघवाल की संदिग्ध

भूमिका पाई जाने पर मुबखीर सूचना पर संदेही रामनारायण गुर्जर को हिसारत में लेकर बारिकी से पूछताछ करते बताया कि उसके व विधाबाई के बीच दो साल से प्रेम संबंध थे। विधाबाई व रामनारायण दोनो के प्रेम संबंध की बात मृतक सुदंरलाल को पता थी इसी बात को लेकर विद्याबाई व सुंदरलाल के बीच लडाई झगडा हाता था। एक माह पहले विद्याबाई व रामनारायण गुर्जर ने मिलकर सुंदरलाल गुर्जर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। रामनारायण ने हत्या के लिए उसके दोस्त धमेन्द्र मालेचा निवासी मल्हारगढ़ व हाली लखन मेघवाल निवासी खेरखेडा को बताई व धमेन्द्र व लखन को रूपयों का लालच देकर हत्या के लिए तैयार किया व योजनाबद्ध तरीके से तीनो द्वारा मिलकर सुंदरलाल को अपनी कार हुंडई एसेंट जी0जे0 06 एल०के० 9310 में बैठाकर विश्नीया मगरे पर लेकर गए व और तीनो ने मिलकर सुंदरलाल के साथ चाकु, पत्थर से वार कर सुंदरलाल की हत्या कर दी और विद्याबाई को खबर की और लाश को कार की डिक्की में रखकर योजना अनुसार लाश लाश व उसकी मोटर सायकिल में तोड़ फोड़ कर तालखेडा व बरखेडा सोधिया के बीच खाई में फेक दिया ताकि घटना एक्सीडेंट की लगें। फिर विद्याबाई ने लोगों को गुमराह करने के लिए सुरेश पाटीदार और कारूलाल पाटीदार को रात में फोन कर मृतक सुरंदलाल के तालखेडा जाने को बोला गया ताकि किसी को उस पर शका नहीं हो।

उक्त घटना पर से पुलिस थाना जीरन पर अपराध धारा 302, 120-बी, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण में चारों आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया है। जो माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा।

गिरफ्तार आरोपी -1- रामनारायण पिता चम्पालाल गुर्जर उम्र 28 साल नि० खेरखेडा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर 2-विद्याबाई पति सुंदरलाल गुर्जर उम्र 27 साल नि० खेरखेडा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर ,3-लखन पिता किशनलाल मेघवाल उम्र 21 साल नि० खेरखेडा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर,4- धमेन्द्र पिता दशरथ मालेचा उम्र 21 साल नि० मल्हारगढ़ जिला मंदसौर

सराहनीय कार्यवाही उक्त अधे कत्ल का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक गिरीश जेजुलकर, सउनि गोपाल तनान, सउनि कप्तानसिंह, प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दै, प्रआर सौरभसिंह, उनि आर०सी० खण्डेलवाल, सउनि हरसिंह सिसोदिया, सउनि गोविंदसिंह, प्रआर अमित भावसार, प्रआर विरेन्द्र बोराना, आर. कुलदीप सिंह (सायबर सेल) आर. लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल), आर० सुरेश माली, आर. विनोद बोराना, आर. अर्जुन मालवीय, आर अनिल चौहान, आर विरेन्द्र सिंह, आर पंकज कुमावत, आर इमारन, आर रविन्द्र पाटीदार, आर श्याम व्यास, म.आर प्रियंका भाक्तावत, म.आर. निशा कुंवर, आर. चालक प्रहलाद सिंह, सैनिक मुकेश, सैनिक शंकरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}