समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 मार्च 2025 सोमवार

//////////////////////////////////////
=========
ऊर्जा कीर्ति सम्मान समारोह, लाइनमैन दिवस और राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया
मंदसौर। म. प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर द्वारा मंदसौर में वृत स्तर का ऊर्जा कीर्ति सम्मान समारोह, लाइनमैन दिवस और राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाया गया जिसमें वृत के लाइन कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाकार्य करने हेतु कंपनी प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। लाइन कर्मचारियों द्वारा अपनी प्रतिभा अनुसार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कॉरपोरेट कार्यालय के संयुक्त सचिव तरुण उपाध्याय द्वारा सभी कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई गई। अधीक्षण अभियंता आर सी जैन द्वारा लाइनमैन के सम्मान में एक स्वरचित गीत रिकॉर्डिंग कर प्रस्तुत किया गया। जिसको कंपनी प्रबंधन पूरी कंपनी में तो इस कार्यक्रम के टाइटल सांग के रूप में प्रस्तुत कर रहा है साथ ही केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय को भी यह गीत भेजा गया है, जो संभवत: राष्ट्रीय स्तर पर लाइनमैन दिवस का टाइटल सांग बन कर बजाया जाए। सभी लाइन कर्मचारी और उपस्थित सभी अधिकारी कर्मचारी ने सुरक्षा शपथ ग्रहण की।
तकनीकी कर्मचारी ने अपने स्वरचित गीत ,कविता, नाटक,एवं गीत , भजन के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही लूटी। रस्साकस्सी प्रतियोगिता भी खूब मजेदार रही। इतना उत्साह पूर्वक रस्साकस्सी प्रतियोगिता हुई कि हार जीत का निर्णय होने के पूर्व ही रस्से को टूटना पड़ा। अधिकारी कर्मचारी सभी ने बिना किसी भेदभाव के आपसी समन्वय से कार्यक्रम का खूब आनंद लेते हुए रंगारंग नृत्य किया। जिसमें अधीक्षण अभियंता, सभी कार्यपालन यंत्री,सहायक यंत्री, कनिष्ठ अभियंता, श्रमिक संगठन के नेता और सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आनंद लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल पाटीदार और श्रीमती नेहा सोमपुरा ने किया। आभार व्यक्त जे पी ठाकुर कार्यपालन यंत्री मल्हारगढ़ ने किया।
===========
युवा संगम मेले का आयोजन 7 मार्च को शासकीय पी. जी. कॉलेज परिसर, सुवासरा में
मंदसौर 2 मार्च 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम विभाग एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार दिनांक 07 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे से शासकीय पी. जी. कॉलेज परिसर, सुवासरा जिला मदंसौर में युवा संगम का आयोजन किया जाएगा।
===========
वृहद युवा संगम कार्यक्रम (जॉब फेयर) का आयोजन 3 मार्च को इंदौर में
मंदसौर 2 मार्च 25/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार वृहद युवा संगम कार्यक्रम (जॉब फेयर) का आयोजन 3 मार्च 2025 को ग्रामीण हॉट बाजार, गीता भवन रोड़, इन्दौर में प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक किया जा रहा है। उक्त आयोजन संभागीय वृहद स्तर पर किया जा रहा है जिसमें प्रदेश एवं अन्य राज्य से कई नियोजक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु कार्यक्रम में एकत्रित होगें।
अतः रोजगार की तलाश हेतु जिले के बैरोजगार इच्छुक आवेदक नियत तिथि एवं स्थान पर पहुंच कर सहभागिता कर सकते है, आवेदक को अपने साथ अपना रिज्यूम, समग्र आई.डी., पासपोर्ट साईज फोटो एवं 10 वीं, 12वीं, स्नातक, अन्य डिप्लोमा / डिग्री तथा सभी आवश्यक दस्तावेज की प्रति के साथ उपस्थित होना है। कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय एवं कार्यालयीन दूरभाष नं. 0731-2422071 पर संपर्क कर सकते है।
=============
समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन 31 मार्च 2025 तक करें
मंदसौर 2 मार्च 25/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन 20 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक करा सकते है। जिले में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु जिले में 77 पात्र संस्थाओं को पंजीयन केन्द्रो निर्धारण किया गया है। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं का समर्थन मूल्य रूपये 2425/- निर्धारित किया गया है।कृषको से अनुरोध है कि समय-सीमा में अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर जाकर निःशुल्क पंजीयन फार्म प्राप्त कर अपना पंजीयन करावे। कृषको की सुविधा हेतु अधिकृत एमपी ऑनलाईन, कांमन सर्विस सेंटर पर सशुल्क तथा अपने मोबाईल पर किसान एप पर भी अपना पंजीयन करा सकते है। किसान पंजीयन के लिए कृषक पंजीयन केन्द्र पर भूमि संबंधी दस्तावेज़ एवं किसान के आधार कार्ड, बैकपासबुक एवं फोटो पहचान हेतु आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन हेतु किसान अपना पंजीयन शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा में करवायें।
==========

इस अवसर पर राजपूत समाज के ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौहान ट्रस्ट सचिव के.के. सिंह भाटी, तेजपाल सिंह धाकड़ी, अजय सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष दिग्विजयसिंह सिसोदिया उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की होली मिलन समारोह 29 मार्च को दोपहर 4 बजे आयोजित होगा जिसमें राजपूत समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को, प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कार किया जाएगा तथा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया जाएगा जिसमे ठंडाई के प्रायोजक योगेन्द्र सिंह चुंडावत (राजा बना)
कार्यक्रम के लिए कार्यविभाजन कर समितियां भी बनाई गई।
जिसमें भोजन समिति के प्रभारी निर्मलसिंह सिसोदिया करोली, राजा बना एवं उनके टीम में इंद्रपालसिंह सिसोदिया, आदित्यराज सिंह सिसोदिया, रविराज सिंह एवं हर्षवर्धन सिंह को बनाया गया। प्रतिभा सम्मान समिति में धर्मपालसिंह देवड़ा, नेपालसिंह राणावत एवं लक्ष्मण सिंह चुंडावत लिए गए।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव भूपेंद्रसिंह राठौर खेड़ी ने किया एवं आभार जिला संगठन सचिव डॉ प्रीतिपालसिंह राणा ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन श्री सज्जन सिंह चौहान, श्री धर्मपाल सिंह देवड़ा, श्री रिपुदमन सिंह चंद्रावत, श्री राजेंद्र सिंह राणा, श्री नेपाल सिंह राणावत, जितेन्द्र सिंह राणा, मानसिंह शक्तावत, रघुराज सिंह नैनोरा, भंवर सिंह परासली, पप्पू सिंह धाकड़पिपलीया, गोपाल सिंह सिसोदिया, पप्पूसिंह भूनियाखेड़ी, सत्येन्द्र सिंह सोम, लोकेंद्र सिंह देवड़ा, बनासिंह जग्गाखेड़ी, फूंदासिंह सिसोदिया, शिवप्रताप सिंह राणावत, संग्राम सिंह कुशवाह,कृष्णपाल सिंह पंवार, सामंत सिंहजी (नेताजी), श्रीमती दुर्गेश कुंवर भाटी, कुशाल सिंह शक्तावत,श्री योगेंद्र सिंह चुंडावत श्री ज्ञान सिंह राठौर श्री वीरेंद्रसिंह चौहान, श्री इंदरसिंह राणावत, श्री इंदरसिंह सिसोदिया, श्री महेंद्रसिंह भाटी, श्री श्यामसिंह टोलखेड़ी, महेन्द्र सिंह सोलंकी, भारत सिंह पंवार, विजय सिंह राठौर आदि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। यह जानकारी समाज के प्रवक्ता निर्मल सिंह करोली ने दी।
===========
मध्यप्रदेश फार्मर आईडी जनरेट करने में प्रथम स्थान पर
मंदसौर 2 मार्च 25/ भारत सरकार की एग्रीस्टैक परियोजना के तहत मध्यप्रदेश में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में फार्मर रजिस्ट्री की शुरुआत की गई है। इसमें प्रत्येक किसान के लिए एक यूनिक फार्मर आईडी बनाया जा रहा है। प्रदेश में कुल 95 लाख 18 हजार 752 प्रधानमंत्री किसान योजना के हितग्राही हैं। इसमें अब तक 56 लाख 85 हजार 337 कुल 59.73 प्रतिशत किसानों ने अपना पंजीयन करा लिया है। अब तक 56 लाख 82 हजार 234 आईडी भी जनरेट हो चुकी है।
फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों का एक डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। इससे किसानों को आसान ऋण कम्प्यूटरीकृत प्रक्रिया माध्यम से प्राप्त हो सकेगा। अन्य योजनाओं के लिये भूमि, फसल एवं कृषकों की जानकारी का सत्यापन इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया के माध्यम से किया जा सकेगा। इसमें भौतिक दस्तावेजों को प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी।
फार्मर रजिस्ट्री नवाचार में जिला कलेक्टरों द्वारा राजस्व अमले एवं कृषकों के सहयोग से कैम्प का आयोजन कर प्रदेश में 57 लाख से अधिक फार्मर आईडी बनाये जा चुके हैं। भारत सरकार की स्पेशल सेन्ट्रल असिसटेंस योजना में प्रदेश को राशि रुपये 297 करोड़ प्राप्त हो रही है। फार्मर रजिस्ट्री के तहत फार्मर आईडी जनरेट करने में मध्यप्रदेश का देश में प्रथम स्थान हैं। गुजरात दूसरे, महाराष्ट्र तीसरे, आंध्रप्रदेश चौथे और उत्तर प्रदेश पाँचवे स्थान पर है।
============
जिला स्तरीय उत्कृष्ट/मॉडल स्कूल एवं संस्कृत आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 9 मार्च को
मंदसौर 2 मार्च 25/ जिला स्तरीय उत्कृष्ट/मॉडल स्कूलों एवं संस्कृत आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षा 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र मध्यप्रदेश राज्य मुक्त शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.mpsos.nic.in) पर अपलोड कर दिए गए हैं।
सभी आवेदकों को सूचित किया गया है कि वे अपने प्रवेश पत्र समय पर डाउनलोड करें और निर्धारित तिथि एवं समय पर परीक्षा में सम्मिलित हों। अधिक जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।
============
एनपीएस में मिसिंग क्रेडिट राशि अभिदाता के खाते में जमा होगें : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
वल्लभ भवन एवं विध्याचल कोषालय में होगा चालान का सत्यापन निर्देश जारी
मंदसौर 2 मार्च 25/ उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मिसिंग क्रेडिट की राशि अभिदाताओं के खातों में जमा करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब अशंदायी पेंशन योजना (NPS) में मिसिंग क्रेडिट की राशि अभिदाता के खातों में जमा किये जायेगें। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने बताया है कि अभिदाताओं के खातों में मिसिंग क्रेडिट की राशि जमा करने के लिये 15 मार्च 2025 तक विशेष अभियान चलेगा। इस संबंध में विभागीय स्तर पर निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं।
राज्य शासन के अधीन सिविल सेवा के पदों पर एक जनवरी 2005 को या उसके बाद नियुक्त होने वाले शासकीय सेवकों पर अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) लागू है। इसमें शासकीय सेवकों के वेतन से कर्मचारी अंशदान एवं शासकीय अंशदान संबंधित के परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नम्बर (प्रान) में जमा किया जाता है। ऐसे शासकीय कर्मचारी, जो प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं और उनके अंशदान उनके प्रान में जमा नहीं हुए है, ऐसे प्रकरणों में मिसिंग क्रेडिट (गुमसुदा कटौत्री) की समस्या होती है।
गुमशुदा कटौत्री की समस्या के समाधान के लिए संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा आईएफएमआईएस में सुविधा विकसित की गयी है। ऐसे शासकीय सेवक, जो प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ है, उनके अंशदान के चालानों का विवरण कोषालय अधिकारी द्वारा आईएफएमआईएस में भरा जायेगा एवं रिफण्ड देयक तैयार कर अंशदान जमा करने की कार्यवाही की जाएगी।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी वल्लभ भवन श्री राजीव सिंह पवैया ने बताया कि वल्लभ कोषालय द्वारा जो भी प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ शासकीय सेवक जिनके द्वारा चालान भारतीय स्टेट बैंक की टी.टी.नगर, जहांगीराबाद,एम.पी.नगर, पंचानन, एवं बरखेड़ी की शाखाओं में जमा किये जायेगे उनका चालान का सत्यापन बल्लभ भवन कोषालय सतपुड़ा भवन द्वारा किया जायेगा।
इसके साथ ही प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ शासकीय सेवक जिनके द्वारा चालान स्टेट बैंक शाखा विन्ध्याचल, शिवाजी नगर, एच.ई.टी. एस.एम.ई. गोविन्दपुरा, महावीर नगर, हबीबगंज शाखा में जमा किए गये है, वह शासकीय सेवक विन्ध्याचल कोषालय, विन्ध्याचल भवन में उपस्थित होकर चालान का सत्यापन करा सकते हैं।
=============
भारतीय किसान संघ मालवा का स्थापना दिवस 4 मार्च को मनाया जाएगा
मन्दसौर। भारतीय किसान संघ द्वारा 4 मार्च को संघ का 47वां स्थापना दिवस प्रदेश के सभी जिला, तहसील मुख्यालय एवं ग्राम समितियां स्तर पर मनाया जाएगा। जिसके तहत मंदसौर जिले में भी आयोजन किये जायेंगे।
भारतीय किसान संघ मालवा के प्रांत महामंत्री रमेश दांगी ने बताया कि राष्ट्रऋषि श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ीके द्वारा राजस्थान प्रांत के कोटा शहर में 4 मार्च 1979 को नामकरण एवं संगठन की उद्घोषणा की गई संगठन भाव दृढ़ हो इसका स्मरण कराना इस उत्सव का उद्देश्य रहता है भारतीय किसान संघ की स्थापना विश्व के प्रसिद्ध महान चिंतक एवं विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी की प्रेरणा से हुई थी भारतीय किसान संघ किसानों का किसानों के लिए किसानों द्वारा चलाए जाने वाला राष्ट्रवादी गैर राजनीतिक संगठन है यह किसी भी राजनीतिक दल या राजनेता का पिछलगु किसान संगठन नहीं कोई भी सरकार जितनी मात्रा में किसानों के हित में काम करेगी उतनी ही मात्रा में भारतीय किसान संघ सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाएगा भारतीय किसान संघ किसानों का एकमात्र ऐसा संगठन है जिसका काम सारे भारतवर्ष में है वर्तमान में देश के सभी प्रांतों में सक्रिय काम कर है वर्तमान में 60 हजार गांव में 42 लाख की सदस्यता है और अधिकतर गांवों के किसान संपर्क में है। किसानों के विषय लेकर क्षेत्र या स्थान विशेष में शोर मचाने वाले स्थानीय संगठन कुछ दूर तक चलेंगे परंतु शांत हो जाएंगे लेकिन भारतीय किसान संघ तो देशभर में कार्यरत है एक सात्विक शक्ति है और सात्विक शक्ति ही समृद्धि और खुशहाली लाती है इसलिए इस समय संपूर्ण देश में भारतीय किसान संघ की आवश्यकता है ।
श्री दांगी ने बताया कि स्थापना दिवस हमारे चार उत्सव में से एक उत्सव है जिसे हम समर्पण दिवस के रूप में मनाते हे जो प्रत्येक ग्राम समिति पर मनाया जाना है इस अवसर पर ग्राम समिति अध्यक्ष मंत्री अपने गांव से समर्पण सूची इसी दिन बनाकर तहसील में भेजना है तहसीलों के माध्यम से जिलों में जाएगी।हमारे मालवा प्रांत की प्रत्येक तहसील इसकी योजना करे।
मन्दसौर (निप्र) हम हजारों लीटर पानी प्रतिदिन यूं ही व्यर्थ बहा देते हैं और उसका बड़ा ही नादानी भरा उत्तर दिया जाता है कि अरे, यह पानी तो कल भरा था इसलिए वह आज बासी हो गया है । अब यह उपयोग में लाने योग्य नहीं बचा है ।
आखिर हमारी सोच को क्या हो गया है ? जो जल नलों के माध्यम से हमारे घरों में आता है वह नदी, तालाब या कुओं के माध्यम से आता है और यही जल नदी, तालाब या कुओं में वर्ष में एक बार वर्षा ऋतु में एकत्रित होता है व उसी को हम वर्ष भर पीते हैं । नदी व तालाब में पानी का प्रतिदिन उत्पादन नहीं होता है । इसलिए यह स्पष्ट है कि पानी बासी नहीं होता है । विनम्र निवेदन है कि यदि आपके यहां मटके में पानी बचा है तो उसे उपयोग में लाएं उसे ढोले नहीं । हम सब मिलकर जल बचाएं – जीवन बचाएं के अनमोल विचार को सार्थक बनाएं ।
उक्त बात समाजसेवी रामचंद्र रैकवार ने कही । वे अनुराग संस्था द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को स्वच्छता, पर्यावरण व जल संवर्धन को लेकर निकाली जाने वाली जनजागरण पदयात्रा के अवसर पर अपनी भावना व्यक्त कर रहे थे ।
अनुराग जनजागरूकता पद यात्रा में प्रकाश गंधर्व, डॉ. देवेंद्र पुराणिक, सिद्धार्थ तंवर, राजाराम तंवर, सत्यनारायण भूरिया, हरिनारायण माथुर, श्रीचंद भावनानी, रमेश सोनी, हरिशंकर शर्मा, इंजी. एस के जैन, बंशीलाल टांक, अजीजुल्लाह खान, राजेश मेडतवाल, मोहनलाल चौधरी, आदि गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया । संचालन गोपालकृष्ण पंचारिया ने किया ।